app-store-logo
play-store-logo
November 26, 2025

BMC Election आते ही चकाचक होगी अस्पतालों की और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता

The CSR Journal Magazine

6 से 20 नवंबर तक बीएमसी के सभी अस्पतालों में चलेगी स्वच्छता मुहिम

मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने अपने सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता और सफाई पर ज़ोर देने के लिए 6 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा (Cleanliness Fortnight) चलाने का फैसला किया है। इस दौरान बीएमसी की स्वास्थ्य संस्थाओं में सफाई, कचरा प्रबंधन और संक्रमण नियंत्रण को बेहतर बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के पूरा होने के बाद सभी अस्पतालों का मूल्यांकन किया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को सम्मान पत्र (Certificate of Appreciation) दिया जाएगा। मूल्यांकन के लिए चार मुख्य बिंदुओं पर ध्यान दिया जाएगा स्वच्छता, कचरा प्रबंधन (Waste Management), नवाचार (Innovation) और जनता की भागीदारी (Public Participation)।

Mumbai BMC Hospital में मरीजों को मिले बेहतर अनुभव

बीएमसी आयुक्त और प्रशासक भूषण गगराणी ने निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में स्वच्छता, साफ-सुथरा माहौल और Disinfection को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर अनुभव मिले। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है अस्पतालों में स्वच्छता का स्तर बढ़ाना, कचरा निपटान प्रणाली को दुरुस्त करना, संक्रमण नियंत्रण पर जोर देना और कर्मचारियों व नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना।

कई विभागों की संयुक्त भागीदारी

इस पखवाड़े में अस्पताल परिसर, कार्यालय, हॉस्टल, कैंटीन, स्टोर रूम, और अस्पताल के अंदर के रास्तों की सफाई की जाएगी। साथ ही Zero Waste (शून्य कचरा) और Zero Debris पर भी ध्यान रहेगा। इसके लिए बीएमसी के कई विभाग जैसे घनकचरा प्रबंधन, कीट नियंत्रण (Pest Control), उद्यान विभाग और अतिक्रमण नियंत्रण विभाग मिलकर काम करेंगे। अस्पतालों के अधीक्षक और मेडिकल ऑफिसर इस पूरी मुहिम की निगरानी करेंगे ताकि हर स्तर पर सफाई अभियान प्रभावी ढंग से लागू हो सके।

जनजागरण और कर्मचारी भागीदारी

इस अवधि में स्वच्छता जनजागरण (Cleanliness Awareness) कार्यक्रम, स्वच्छता शपथ (Cleanliness Pledge) और कर्मचारियों के बीच विशेष भागीदारी अभियान चलाए जाएंगे। मरीजों और उनके परिवारों के लिए भी जागरूकता सत्र होंगे। इसके अलावा कई NGO को भी इस मुहिम में शामिल किया जाएगा ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की भागीदारी हो। हर अस्पताल को हर हफ्ते की प्रगति रिपोर्ट (Progress Report) और तस्वीरों के साथ अभियान का दस्तावेज तैयार करना होगा। इसके आधार पर अंत में मूल्यांकन और श्रेणीकरण किया जाएगा।

स्वास्थ्य सेवा में बड़ा कदम

बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त (पश्चिम उपनगर) डॉ. विपिन शर्मा ने कहा कि यह पहल न केवल सफाई बढ़ाने में मदद करेगी बल्कि मरीजों की संतुष्टि (Patient Satisfaction) और कर्मचारियों के मनोबल को भी बढ़ाएगी। उपायुक्त (सार्वजनिक स्वास्थ्य) शरद उघडे ने सभी अस्पतालों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे उपलब्ध संसाधनों का पूरा उपयोग करें और इस स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाएं। मुंबई महानगरपालिका का यह अभियान सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं, बल्कि यह एक व्यापक प्रयास है जिससे शहर के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर और भरोसा दोनों बढ़ सकें। “Clean Mumbai, Healthy Mumbai” के इस संदेश के साथ बीएमसी की यह मुहिम आने वाले दिनों में शहर के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक नई मिसाल बन सकती है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos