Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 19, 2025

Mumbai BMC Hospitals: मुंबई के सरकारी अस्पतालों में भी दिखेगी चमक, बीएमसी की स्वच्छता मुहिम में डॉक्टर-नर्सों ने संभाली कमान

The CSR Journal Magazine
मुंबई महानगरपालिका (Mumbai BMC) द्वारा संचालित सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता को लेकर अब विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम में डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी खुद आगे आकर मरीजों और उनके परिजनों को साफ-सफाई का महत्व समझा रहे हैं। बीएमसी के इस प्रयास को अस्पतालों के स्टाफ और मरीजों से भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। सांताक्रूज़ स्थित वीएन देसाई हॉस्पिटल में डॉक्टरों और नर्सों ने सफाई अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बीएमसी प्रशासन ने बढ़ाया कदम, वीएन देसाई अस्पताल में विशेष स्वच्छता पहल

महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. कोमल चव्हाण (Dr. Komal Chavan, Gynecologist, Obstetrician) ने The CSR Journal से खास बातचीत में बताया कि “अगर अस्पतालों में सफाई बनी रहेगी, तो संक्रमण और बीमारियों के फैलाव में काफी कमी आएगी। मरीजों की रिकवरी भी तेज़ होगी।” बीएमसी स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि सिर्फ अस्पताल प्रशासन की सफाई पर्याप्त नहीं है, जब तक मरीज और उनके परिजन भी सहयोग न करें। डॉ. कोमल कहती हैं, “सरकारी अस्पतालों में संसाधन सीमित होते हैं, लेकिन अगर मरीज और उनके रिश्तेदार साफ-सफाई का ध्यान रखें तो माहौल स्वच्छ बना रह सकता है।”

Mumbai BMC Hospitals: मरीजों को किया जा रहा है जागरूक

स्वच्छता अभियान के तहत अस्पतालों में पोस्टर, पंपलेट और डॉक्टरों के संबोधन के माध्यम से मरीजों को बताया जा रहा है कि कैसे छोटे-छोटे बदलाव, जैसे कचरा डस्टबिन में डालना, शौचालयों को साफ रखना और अस्पताल परिसर में थूकने से बचना, अस्पताल को बीमारियों से बचा सकता है। Mumbai BMC Hospitals

सरकारी अस्पतालों की छवि सुधारने की कोशिश

अभियान की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ सफाई कर्मी नहीं, बल्कि डॉक्टर और नर्सें भी सफाई के प्रति खुद उदाहरण बन रही हैं। बीएमसी के अनुसार, इस पहल का मकसद सरकारी अस्पतालों की पुरानी छवि को बदलना है। अधिकतर लोगों को लगता है कि सरकारी अस्पतालों में गंदगी रहती है, लेकिन बीएमसी अब इसे बदलने के लिए कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिकों की भी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है।

Mumbai BMC Hospitals: रोगियों को मिलेगा स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण

स्वच्छता अभियान का अंतिम लक्ष्य मरीजों को एक साफ, सुरक्षित और संक्रमण-मुक्त वातावरण देना है। डॉक्टरों का कहना है कि साफ-सफाई न केवल बीमारियों को रोकती है बल्कि मरीजों की मनोस्थिति को भी बेहतर बनाती है, जिससे उपचार में भी तेजी आती है। मुंबई के बीएमसी अस्पतालों में चल रही यह स्वच्छता मुहिम न केवल साफ-सफाई को बढ़ावा दे रही है, बल्कि डॉक्टरों और आम जनता के बीच सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को भी जागृत कर रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos