Black Buck ने Bengaluru से अपना ऑफिस शिफ्ट का फैसला किया है। इसकी घोषणा करते हुए कंपनी के CEO ने फैसले के पीछे हैरान करने वाली वजह बताई हैं। Black Buck कंपनी की वैल्यू 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की है।
ट्रैफिक और गड्ढों से परेशान Black Buck छोड़कर जा रही बेंगलुरु
बेंगलुरु स्थित डिजिटल ट्रकिंग प्लेटफॉर्म Black Buck ने शहर से अपना ऑफिस हटाने का निर्णय लिया है। कंपनी से सीईओ और को-फाउंडर राजेश कुमार याबाजी ने X पर इसकी घोषणा करते हुए एक पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड (ORR) के बेलंदूर स्थित ऑफिस में काम जारी रखना मुश्किल हो गया है। ORR, बेंगलुरु शहर के आईटी कॉरिडोर में से एक है और यहां पर अक्सर यातायात की समस्या बनी रहती है और भारी भीड़भाड़ का सामना करता है। इस तरह के तमाम मुद्दों को उठाते हुए सीईओ राजेश याबाजी ने अपनी X पोस्ट में लिखा, ‘बेंगलुरु का बेलंदूर पिछले 9 सालों से हमारा कार्यालय और घर रहा है, लेकिन अब यहां काम करना बहुत मुश्किल सा हो गया है, जिसके चलते हमने यहां से जाने का फैसला किया है।’
बेंगलुरु के ट्रैफिक और सड़कों का बदलना अभी मुमकिन नहीं दिखता
अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में याबाजी ने आगे लिखा कि मेरी कंपनी में काम करने वाले सहकर्मियों का औसत आवागमन 1.5 घंटे से ज्यादा (एकतरफा) हो गया है। यहां की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं और धूल से भरी रहती हैं। लेकिन सालों से ये हालात होने के बाद भी इन्हें ठीक करवाने की कोई खास इच्छा नजर नहीं आती है। उन्होंने इन परेशानियों और सड़कों के बुरे हाल का हवाला देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अगले 5 सालों में भी इसमें कोई बदलाव नहीं दिखेगा। कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया है कि हम बेंगलुरु में एक वैकल्पिक विकल्प की तलाश में हैं।
ORR (Bellandur) has been our “office + home” for the last 9 years. But it’s now very-very hard to continue here. 💔
We have decided to move out.
Background:
– Average commute for my colleagues shot up to 1.5+ hrs (one way)
– Roads full of potholes & dust, coupled with lowest…— Rajesh Yabaji (@YABAJI) September 16, 2025
10 हजार करोड़ से ज्यादा की वैल्यू है Black Buck की
ORR, जहां Black Buck का ऑफिस है, वह बेंगलुरु शहर के आईटी कॉरिडोर में से एक है और यहां पर अक्सर ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। सितंबर 2025 में Black Buck की वैल्यू ₹10,900 करोड़ ($1.3 बिलियन) से ज़्यादा की है। 2015 में कंपनी बनी थी और इसका आधिकारिक नाम ज़िंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस (Zinka logistics Solution) है।
Black Buck देश में ट्रक ऑपरेशन का सबसे बड़ा प्लेटफार्म
Black Buck ट्रक ऑपरेटरों के लिए भारत के सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म में से एक है। ये ट्रक ड्राइवरों को ऐप के जरिए ऑनलाइन सर्विसेस मुहैया कराता है। यह प्लेटफॉर्म ट्रक ड्राइवरों को भुगतान, वाहन ट्रैकिंग, माल ढुलाई के लिए बाज़ार और उनके काम को आसान और बेहतर बनाने के लिए फाइनेंस विकल्प जैसी सेवाएं देता है। ट्रक ऑपरेटर Black Buck के जरिए टोल और फ्यूल लेनदेन को मैनेज कर सकते हैं, जिससे खर्च नियंत्रित होता है और चोरी का डर भी कम होता है। ऑपरेटर टेलीमैटिक्स का उपयोग करके अपने बेड़े और ड्राइवरों की निगरानी कर सकते हैं। इससे ट्रक की ट्रैकिंग कर सकते हैं और ईंधन उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑपरेटरों को खाली ट्रक को भरने और लोड प्राइसिंग को तय करने में मदद करता है।
कंपनियों के लिए बढ़ती समस्या
एक बड़ी कंपनी का बेंगलुरु से जाना यह बताता है कि शहर का बुनियादी ढांचा यहां की सबसे सफल कंपनियों को भी बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। बेंगलुरु से बाहर जाने वाली यह एकमात्र कंपनी नहीं है। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट में Greater Bengaluru IT Companies And Industries के महासचिव कृष्ण कुमार गौड़ा के हवाले से बताया गया है कि एसोसिएशन ORR में बुनियादी ढांचे की उपेक्षा पर चिंतित है। यहां भारी ट्रैफिक, सड़कों पर गड्ढे से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!