Maharashtra Municipal Corporation Election: महाराष्ट्र में आने वाले महानगर पालिका चुनाव 2026 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मुंबई, पुणे, ठाणे और नवी मुंबई जैसी बड़ी महानगरपालिकाओं के लिए भाजपा ने उम्मीदवार तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खास बात यह है कि शिवसेना के साथ सीट शेयरिंग पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है, इसके बावजूद भाजपा ने अपने दम पर आगे बढ़ने के संकेत दे दिए हैं। भाजपा कोर कमेटी की हाल ही में हुई बैठक में करीब 100 से 110 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिए जाने की जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोपहर से देर रात तक लगातार बैठकों में हिस्सा लिया, जिसमें मुंबई सहित कई अहम वार्डों के उम्मीदवारों पर मुहर लगाई गई।
BJP Shivsena Seat Sharing: सीट बंटवारे से पहले बीजेपी का आक्रामक रुख
शिवसेना–भाजपा गठबंधन में नगर निगम चुनावों को लेकर सीट शेयरिंग का मुद्दा अभी भी अटका हुआ है। मुंबई महानगरपालिका के लिए शिवसेना 100 सीटों की मांग कर रही है, जबकि भाजपा 70 सीटों पर अड़ी हुई है। ऐसे में उम्मीदवारों की घोषणा को राजनीतिक दबाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाजपा यह संदेश देना चाहती है कि अगर गठबंधन नहीं हुआ, तो पार्टी अकेले चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
BJP Shiv Sena Seat Sharing:किन बातों को देखकर तय हुए उम्मीदवार
बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के चयन में मौजूदा नगरसेवकों को प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा संगठन में काम, स्थानीय जनाधार, जातीय और सामाजिक समीकरणों के साथ-साथ संभावित बगावत से बचने जैसे पहलुओं पर भी खास ध्यान दिया गया है।
Maharashtra Municipal Election BJP Shiv Sena Seat Sharing: चुनाव में गठबंधन पर शिवसेना से बातचीत जारी
वहीं दूसरी ओर, भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अभी जारी है। वरिष्ठ नेताओं के स्तर पर बैठकें हो रही हैं, लेकिन अंतिम फैसला अभी सामने नहीं आया है। हालांकि, भाजपा की तेज गतिविधियों से शिवसेना पर दबाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!