Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 25, 2025

UP: BJP नेता ने पत्नी पर शक के चलते पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा

Uttar Pradesh के Saharanpur जिले के गंगोह कस्बे में शनिवार को एक शक ने पूरा परिवार निगल लिया। BJP युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष Yogesh Rohilla ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी नेहा और तीन मासूम बच्चों पर गोलियां बरसा दीं। Saharanpur के गंगोह कस्बे में शनिवार दोपहर एक खौफनाक हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला दिया। BJP युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष Yogesh Rohilla ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में 11 साल की श्रद्धा, 6 साल के देवांश और 4 साल के शिवांश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि Yogesh की पत्नी नेहा (31) गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। (BJP leader Shoots Family)

Yogesh को पत्नी के चरित्र पर था शक,

पुलिस जांच में सामने आया कि Yogesh अपनी पत्नी नेहा के चरित्र पर शक करता था और इसी मानसिक तनाव के कारण उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। घटना के बाद उसने खुद पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी का गांव के एक युवक से अवैध संबंध था। इसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद होता रहता था। शनिवार दोपहर को भी इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। झगड़ा बढ़ा तो उसने सभी के सिर में गोली मार दी। पड़ोस में रहने वाला चचेरा भाई बचाने पहुंचा तो उस पर भी पिस्टल तान दी। गनीमत रही कि पिस्टल में गोलियां खत्म हो गईं थीं।

पहले हुआ झगड़ा, फिर चलीं गोलियां

शनिवार दोपहर करीब 2 बजे Yogesh Rohilla के घर लड़ाई झगड़ा शुरू हुआ। घर से तेज आवाजें आने पर पड़ोस के लोग गेट के पास पहुंचे, मगर आपसी झगड़ा समझकर सभी लोग वहां से वापस चले गए। करीब 2:30 बजे घर से गोलियां चलने की आवाज़ आई तो लोग भागकर योगेश के घर के अंदर पहुंचे। घर के भीतर का नज़ारा देखकर लोग दहशत में आ गए। घर में Yogesh की पत्नी नेहा, छोटे बेटे शिवा और बड़ी बेटी श्रद्धा के शव पड़े थे। घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में बड़े बेटे शिवांश उर्फ शिवा का शव पड़ा था। लोग घायलों को अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि पुलिस पहुंच गई। इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों बच्चों की मौत हो गई। Yogesh की पत्नी नेहा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पड़ोसियों ने बताया कि योगेश का आए दिन पत्नी से विवाद होता रहता था। शनिवार को जब विवाद शुरू हुआ तो लोगों ने सोचा कि रोज की तरह ही घरेलू कलह होगा और कुछ देर में शांत हो जाएगा। जब गोलियों के चलने और बच्चों के चीखने की आवाज़ें आईं तो लोग बाहर आ गए, मगर तब तक आरोपी योगेश सभी को गोली मार चुका था।

बच्चे ले रहे थे मां का पक्ष, पिता ने मार दी गोली

आरोपी Yogesh Rohilla ने पूछताछ में बताया कि जब पत्नी से उसका झगड़ा हो रहा था तो बच्चे मां का पक्ष लेने लगे। गुस्से में वह कमरे में गया और पिस्टल निकाल कर लाया और पहली गोली बड़ी बेटी श्रद्धा को मारी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी। यह देख पत्नी नेहा, छोटे बेटे शिवांश उर्फ शिवा (4) को लेकर जान बचाने के लिए घर से बाहर की तरफ़ भागी। आरोपी ने दौड़ाकर बाहर सड़क पर मां-बेटे को गोली मार दी। इसी बीच बड़ा बेटा देवांश (6) घर की दूसरी मंजिल पर भाग गया और मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि उसके पिता सभी को गोली मार रहे हैं। इसी बीच योगेश भी पीछे से ऊपर पहुंच गया। आरोपी को देख बेटे ने कमरे में खुद को बंद कर लिया। Yogesh Rohilla कमरे की कुंडी तोड़कर अंदर घुस गया और बड़े बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद Yogesh ने सबसे पहले Sub-Inspector, फिर CO, और फिर SSP को ख़ुद ही कॉल करके इस घटना की जानकारी दी और कहा,” कप्तान साहब, मैंने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है। आकर उठा लो।” पड़ोसियों के अनुसार, दोपहर के समय घर से अचानक गोलियों की आवाज आने पर जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि श्रद्धा (11) की लाश घर के अंदर पड़ी थी। नेहा (31) घायल अवस्था में तड़प रही थी। 6 साल का देवांश और 4 साल का शिवांश लहूलुहान पड़े थे और Yogesh हाथ में पिस्टल लिए पास में खड़ा था।
Saharanpur के SSP रोहित सिंह सजवाण ने इस हत्याकांड पर कहा, “आरोपी योगेश ने अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक के कारण इस घटना को अंजाम दिया। उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को गोली मार दी। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे और पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां एक और बच्चे की मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसकी पिस्टल जब्त कर ली गई है।”

Yogesh के माता-पिता और बहनों ने की थी ख़ुदक़ुशी

नेहा, आरोपी Yogesh Rohilla की दूसरी पत्नी है। Yogesh की पहली पत्नी ने 2010 में ज़हर ख़ाकर अपनी जान दे दी थी। इससे पहले 2008 में आरोपी Yogesh Rohilla के माता-पिता और तीन बहनों की जहर खाने से मौत हो गई थी। उस मामले में एक मुकदमा योगेश ने पहले कुछ पड़ोसियों पर कराया था। बाद में पुलिस की ओर से योगेश पर ही आत्महत्या के लिए उकसाने व शवों को खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि मुकदमे में कोर्ट से योगेश को राहत मिली थी। Yogesh की दो बहनों की पहले ही शादी हो चुकी है।
इस खौफनाक वारदात के बाद पूरे सहारनपुर में गम और आक्रोश का माहौल है. लोग इस बात पर हैरान हैं कि एक शक ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया। फिलहाल, पुलिस योगेश से गहन पूछताछ कर रही है और उसके फोन कॉल डिटेल, पत्नी के साथ हुए विवाद और पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Latest News

Popular Videos