Bird Flu in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू (Bird Flu in UP) के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों और सफारी पार्कों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान में एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza in India) की पुष्टि होते ही राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे प्रदेश के प्राणी उद्यानों और इटावा लॉयन सफारी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सभी प्राणी उद्यानों में वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए Zoo Health Protocols सख्ती से लागू किए जा रहे हैं।
Bird Flu in Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जानवरों की सुरक्षा से किसी भी हाल में समझौता न हो। उन्होंने कहा कि Wildlife Health Safety सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी वन्य प्राणियों की स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से की जाए।
गोरखपुर चिड़ियाघर में पहुंच रही विशेषज्ञों की टीम
Central Zoo Authority News के मुताबिक, गोरखपुर के चिड़ियाघर में Bird Flu Alert India के तहत स्थिति की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की गई है। यह 5 सदस्यीय टीम अगले कुछ दिनों में गोरखपुर पहुंचकर चिड़ियाघर में मौजूद सभी पक्षियों और जानवरों की चिकित्सा जांच करेगी।
Bird Flu in Uttar Pradesh: विशेषज्ञों की टीम में कौन-कौन शामिल
इस विशेष टीम में पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के प्रतिनिधि, भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून (Wildlife Institute of India), आईसीएआर-भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान, बरेली (ICAR Bareilly), राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल, वन्यजीव स्वास्थ्य प्रबंधन विभाग के पैथोलॉजिस्ट शामिल हैं। यह टीम 15 दिनों के भीतर Avian Influenza Report तैयार करेगी, जिसके आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
राज्य के सभी ज़ू और सफारी पार्कों में निगरानी बढ़ी
Uttar Pradesh Safari Park News के अनुसार, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, और इटावा के सभी चिड़ियाघरों और सफारी पार्कों में विशेष निगरानी और सुरक्षा उपाय लागू कर दिए गए हैं। सभी DFO को आदेश दिया गया है कि वन्य जीवों की सेहत की नियमित जांच की जाए और कोई भी असामान्य गतिविधि तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट की जाए।
पीपीई किट और सैनिटाइजेशन अनिवार्य
सभी चिड़ियाघरों में कार्यरत कर्मचारियों को PPE किट पहनना अनिवार्य किया गया है। साथ ही, प्रत्येक कर्मचारी को Personal Hygiene Protocols का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। चिड़ियाघरों और सफारी पार्कों में Daily Sanitation Drive चलाई जा रही है ताकि किसी भी प्रकार के वायरस प्रसार को रोका जा सके।
पर्यटकों की एंट्री पर रोक
जब तक विशेषज्ञों की टीम की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक राज्य के सभी चिड़ियाघर और सफारी पार्क आम जनता के लिए बंद रहेंगे। यह निर्णय Zoo Shut Down Guidelines के तहत लिया गया है, जिससे वन्य जीवों के साथ-साथ इंसानों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
वन विभाग और केंद्रीय एजेंसियों में सतत संवाद
प्रदेश का वन्य जीव विभाग Central Zoo Authority और अन्य राष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है और सभी Zoo Health Safety Protocols का पालन किया जा रहा है। विभाग का लक्ष्य है कि किसी भी हाल में Bird Flu Spread in Zoos को रोका जाए और जानवरों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए। Bird Flu in UP की पुष्टि के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सावधानी के सभी जरूरी कदम उठा लिए हैं। विशेषज्ञों की टीम द्वारा गहन जांच शुरू हो चुकी है और जब तक स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आ जाती, चिड़ियाघर और सफारी पार्क बंद रहेंगे। जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और केवल सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह सतर्क है।