app-store-logo
play-store-logo
September 29, 2025

युवक को थप्पड़ मारने के बाद आंखों में झोंका मिर्ची पाउडर, बिलासपुर में सक्रिय हुआ मिर्ची गैंग 

The CSR Journal Magazine
 बिलासपुर शहर में मिर्ची गैंग की सक्रियता का एक मामला सामने आया है, जहां दो युवतियों ने आपसी विवाद के चलते एक युवक पर मिर्ची पाउडर फेंककर हमला किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पहले हुआ विवाद, फिर आंखों में झोंक दी मिर्ची

बिलासपुर शहर के मुख्य मार्ग पर 2 युवतियों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक किसी बात को लेकर युवतियों से उलझ रहे थे। इसी दौरान एक युवती ने युवक पर तमाचे लगाए। साथ ही अचानक उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। अधिकारी वीडियो की जांच कराने की बात कह रहे हैं। रविवार की शाम से इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक दो युवतियों से उलझ रहा था। युवक चीख-चीखकर युवतियों पर फंसाने का आरोप लगा रहा था। इसी दौरान एक युवती ने उसे तमाचा मार दिया। तभी दूसरी युवती पीछे से आकर युवक की आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल देती है। युवक चीखते हुए पीछे हट गया। तभी युवती बाइक पर बैठे दूसरे युवक के पास पहुंच गई। युवतियों में से एक ने युवक को तमाचे मारे, दूसरी ने बाइक पर बैठे युवक की आंखो में मिर्ची का पावडर डाल दिया। करीब 16 सेकेंट के इस वीडियो में युवकों की बाइक का नंबर स्पष्ट देखा जा सकता है। वहीं, युवतियों की स्कूटी का नंबर कपड़े से ढंका हुआ है।

युवतियों के देह व्यापार से जुड़े होने का संदेह

मिर्ची पाउडर फेंकने वाली युवतियों के देह व्यापार से जुड़े होने की भी संभावना जताई जा रही है। आशंका यह भी है कि युवक और युवतियों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर यह झगड़ा हुआ हो। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां शहर में संदिग्ध रूप से घूमती रहती हैं। दोपहर में छत्तीसगढ़ भवन और रात में सिरगिट्‌टी क्षेत्र में लड़कों के साथ नजर आती हैं। शनिवार की रात बाइक सवार दो युवक बस स्टैंड रायपुर रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों युवतियां स्कूटी पर सवार होकर आई। उन्होंने लड़कों को रोक लिया और पैसे मांगने लगे। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

मिर्ची गैंग पर लगाम लगाने की बढ़ी मांग

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मारपीट और मिर्ची पाउडर डालने की शिकायत मिलने पर FIR दर्ज कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद अब यह चर्चा का विषय बन गया है कि आखिरकार शहर में मिर्ची गैंग की बढ़ती सक्रियता पर लगाम कैसे लगेगी। आम लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस को स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद माना जा रहा है कि संबंधित थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos