Home Top Stories महाकुंभ के लिए ट्रेन नहीं पकड़ पाए यात्रियों ने बिहार में किया...

महाकुंभ के लिए ट्रेन नहीं पकड़ पाए यात्रियों ने बिहार में किया उपद्रव,स्वतंत्रता सेनानी के तोड़े शीशे

महाकुंभ के लिए ट्रेन नहीं पकड़ पाए यात्रियों ने बिहार में किया उपद्रव,स्वतंत्रता सेनानी के तोड़े शीशे ,bihar train vendalised by angry passengers

166
0
SHARE
 
बिहार में महाकुंभ के लिए ट्रेन नहीं पकड़ पाए लोगों ने भारी उपद्रव मचाया और स्वतंत्रता सेनानी एक्स्प्रेस के शीशे तोड़ दिए। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण बिहार के मधुबनी रेल्वे स्टेशन पर लोग ट्रेन में चढ़ने में सफल नहीं हो पाए और आक्रोशित भीड़ ने स्वतंत्रता सेनानी एक्स्प्रेस के AC कोच के डिब्बों के शीशे तोड़ दिए। बिहार पुलिस के अनुसार 10 फरवरी की शाम मधुबनी रेल्वे स्टेशन पर कुछ यात्रियों द्वारा ट्रेन के डिब्बों में तोडफोड करने की सूचना मिली। सूचना प्राप्त होते ही रेल्वे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तुरंत कार्यवाही की। बाद में ट्रेन मधुबनी स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

महाकुंभ जाने वाली भीड़ संग धक्का-मुक्की में टूटा शीशा

रेल्वे स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि” जयनगर से प्रयागराज जाने के क्रम में स्वतंत्रता सेनानी एक्स्प्रेस मधुबनी स्टेशन पर रुकी। ट्रेन में यात्रियों की भीड़ के कारण AC कोच में बैठे यात्री दरवाजा नहीं खोल रहे थे जबकि प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ यात्रियों का रेज़र्वैशन उसी डिब्बे में था। धक्का-मुक्की के कारण कुछ डिब्बों के शीशे टूट गए। पुलिस कार्यवाही कर रही है।” जबकि सोशल मीडिया पर इस घटना का जो विडिओ सार्वजनिक हुआ है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि आक्रोशित भीड़ ने जानबूझकर तोडफोड की।

रेज़र्वैशन के बावजूद ट्रेन नहीं पकड़ पाए पैसेंजर

जो लोग रेज़र्वैशन के बावजूद ट्रेन नहीं पकड़ पाए , उनका कहना है कि ट्रेन मे भारी भीड़ के कारण स्टेशन पहुँचने पर भी अंदर बैठे लोगों ने दरवाजा नहीं खोला। बोगी का दरवाजा लगातार पीटने पर भी ट्रेन के अंदर मौजूद टीटीई और रेल्वे सुरक्षा बल कर्मियों ने भी डिब्बे के गेट नहीं खोले। एक अन्य यात्री के अनुसार ट्रेन न पकड़ पाने के बाद जब यात्री अपने पैसे वापस मांगने गए तब रेल्वे पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया, जिसमे एक बच्चे का सर फट गया। महाकुंभ के दौरान पूरे देश में कई जगह इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जहां महाकुंभ जाने का लोगों का जुनून अपनी हदें पार कर गया।