Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 17, 2025

Bihar: नकल कराने से इनकार करने पर छात्र ने की सहपाठी की हत्या

The CSR Journal Magazine
Bihar के Sasaram जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 10 वीं क्लास के एक छात्र ने दूसरे छात्र को इसलिए गोली मार दी क्यूंकि उसने नकल करने देने से मना कर दिया था। बिहार पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है । एक युवक की गिरफ़्तारी की भी खबर है। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने Bihar National Highway बंद कर दिया और हंगामा खड़ा कर दिया है।

क्लास के झगड़े ने बाहर लिया विकृत रूप

Bihar Sasaram जिले के Dehri क्षेत्र में Saint Anna School में 10 वीं क्लास की Board Exam में 20 फरवरी को हिन्दी-उर्दू की परीक्षा के दौरान एक छात्र ने आगे बैठे छात्रों से अपनी कॉपी से नकल कराने को कहा लेकिन दोनों छात्रों ने मना कर दिया। परीक्षा खत्म होने के बाद शाम को Rohtaas में इस विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया। विवाद से शुरू हुई बात पहले मारामारी, और फिर फायरिंग तक पहुँच गई। अचानक हुई इस गोलीबारी में 16 साल के छात्र Amit Kumar की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोली चलाने वाला छात्र Sumeet Kumar है,जिसने परीक्षा हाल में नकल कराने से इनकार को लेकर गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया है।

आरोपी छात्र से पूछताछ में हुआ नया खुलासा

छात्र की हत्या के विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शुक्रवार के दिन Bihar National Highway जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। इधर Bihar के Rohtaas थाने में गिरफ्तार आरोपी छात्र ने पूछताछ में एक नया खुलासा किया। उसने बताया की मृतक Amit Kumar उसका निशाना नहीं था। आरोपी के अनुसार क्लास 9 th से ही कुछ सहपाठी उसे तंग किया करते थे। पिछले दिनों प्रयागराज महाकुंभ के दौरान स्टेशन पर उसकी मुलाकात एक असामाजिक तत्व से हुई। बातचीत के दौरान आरोपी ने स्कूल में अपने साथ हो रही ज्यादती के बारे में उसे बताया। इसी दौरान उसे 6 हजार रुपए में एक पिस्टल मिली जिसे उसने डराने के लिए इस्तेमाल करना चाहा, लेकिन गलती से Amit Kumar की जान चली गई। बहरहाल, Bihar पुलिस मामले की सच्चाई जानने के लिए जांच में जुटी है।

Latest News

Popular Videos