Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 3, 2025

तेजस्वी के राघोपुर को बिहार की पहली IT City बनाने की तैयारी में नीतीश

Bihar News: बिहार के राघोपुर को सिंगापुर मॉडल की तर्ज पर पहली IT City बनाने की तैयारी है। तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में अब होंगे Logistic Hubs, Townships, और रोजगार के ढेरों नए अवसर! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हाईलेवल कमेटी ने सर्वे शुरू कर दिया है।

तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र को नीतीश बनाएंगे IT City

Bihar IT City: बिहार का राघोपुर दियारा क्षेत्र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र है। इसे अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिंगापुर मॉडल पर बिहार की पहली IT City बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत राघोपुर को एक आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र, लॉजिस्टिक हब, IT Park और टाउनशिप के रूप में विकसित किया जाएगा। यह पहल न केवल दियारा क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटकीय स्थिति को बदलेगी, बल्कि बिहार के शहरी विकास को एक नई पहचान भी देगी।

IT City परियोजना का विवरण

Bihar IT City: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राघोपुर को बिहार की पहली IT City बनाने की घोषणा की है। इस परियोजना में शामिल होंगे:
IT Park: तकनीकी कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए आधुनिक सुविधाओं वाला केंद्र।
Logistic Hub: गंगा नदी की निकटता का लाभ उठाते हुए परिवहन और व्यापार को बढ़ावा।
Township: आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनोरंजन की एकीकृत सुविधाओं के साथ पर्यावरण-अनुकूल संरचना।
Commercial Hub: निवेश को आकर्षित करने के लिए औद्योगिक इकाइयां और प्रोसेसिंग जोन।
राघोपुर की भौगोलिक स्थिति पटना के निकट होने और गंगा नदी के किनारे होने के कारण इसे औद्योगिक और तकनीकी विकास के लिए आदर्श माना जा रहा है। बाढ़ से बचाव के लिए क्षेत्र को बांधों से सुरक्षित किया जाएगा, जिससे दीर्घकालिक विकास संभव होगा।

बिहार हाईलेवल कमेटी का सर्वे

Bihar IT City: मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक उच्चस्तरीय कमेटी ने राघोपुर और आसपास के क्षेत्रों का भौतिक सर्वेक्षण किया है। कमेटी में Road Construction Department के विशेष सचिव शीर्षत कपिल अशोक, जल संसाधन विभाग के यशपाल मीणा, Revenue And Land Reform Department  के अजीव वत्स राज और Urban Development And Housing Department के अपर सचिव राजीव कुमार श्रीवास्तव शामिल थे।
इस कमेटी ने गंगा के उत्तरी तट से चकसिकंदर तक का दौरा कर विकास की संभावनाओं का आकलन किया है। जल्द ही यह कमेटी नगर विकास विभाग को एक विस्तृत कार्य योजना सौंपेगी, जिसके आधार पर राघोपुर को बिहार के सबसे आधुनिक शहरी क्षेत्र और IT City में तब्दील करने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा।

बिहार में विकास और रोजगार के नए द्वार खोलेगी IT City परियोजना

Bihar IT City: इस परियोजना से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। आईटी पार्क और औद्योगिक क्षेत्र में तकनीकी और गैर-तकनीकी नौकरियां सृजित होंगी, जिससे बिहार के युवाओं को अन्य राज्यों में पलायन करने की जरूरत नहीं होगी। तेजस्वी यादव ने पहले भी बिहार में बेरोजगारी और पलायन को प्रमुख मुद्दा बनाया था और यह परियोजना उनकी मांगों के अनुरूप स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देगी। इस IT City में आवास, स्कूल, अस्पताल और मनोरंजन की सुविधाएं होंगी, जो क्षेत्र को जीवन-यापन के लिए आकर्षक बनाएंगी। निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार होने से निजी क्षेत्र की कंपनियां भी राघोपुर की ओर आकर्षित होंगी।

नीतीश ने प्रगति यात्रा में पटना को दी कई योजनाओं की सौगात

Bihar IT City: सीएम नीतीश कुमार ने अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पटना जिले के लोगों को कुल 1404.84 करोड़ रुपये की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 623 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 845.43 करोड़ रुपये की लागत से 387 योजनाओं का उद्घाटन एवं 559.41 करोड़ रुपये की लागत से 256 योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने पटना को हाईटेक बनाने के लिए कई घोषणाएं भी की।

तेजस्वी के गढ़ राघोपुर में नीतीश की पहल से मची हलचल

Bihar IT City: राघोपुर तेजस्वी यादव और उनके परिवार का गढ़ रहा है। ऐसे में नीतीश कुमार की यह पहल सियासी हलचल पैदा कर रही है। 23 जून 2025 को नीतीश ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6-लेन गंगा पुल का उद्घाटन किया था, जिसने राघोपुर को पटना से जोड़कर दूरी को केवल 5 मिनट कर दिया है। इस पुल ने क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाया और अब IT City की योजना इसे विकास का नया केंद्र बनाएगी।
हालांकि, तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने दावा किया है कि इस पुल का शिलान्यास उनके भाई के उप-मुख्यमंत्रित्व काल में हुआ था। दूसरी ओर नीतीश की यह घोषणा तेजस्वी के गढ़ में उनकी सियासी पकड़ को चुनौती देने की रणनीति के रूप में भी देखी जा रही है, खासकर 2025 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले!

Latest News

Popular Videos