पटना में जेपी नड्डा, नीतीश कुमार और चिराग पासवान ने मिलकर किया ‘संकल्प पत्र’ जारी
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए (NDA) ने शुक्रवार को पटना में अपना चुनावी घोषणा पत्र (Bihar NDA Manifesto 2025) जारी कर दिया। बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), एचएएम और आरएलएम के शीर्ष नेताओं ने संयुक्त रूप से यह ‘संकल्प पत्र’ जारी करते हुए रोजगार, महिला सशक्तिकरण, किसानों की आय और औद्योगिक विकास पर जोर दिया। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे।
1 करोड़ सरकारी नौकरियों का वादा
NDA ने अपने संकल्प पत्र में बिहार के युवाओं को 1 करोड़ सरकारी नौकरियां और रोजगार देने का वादा किया है। इसके लिए राज्य में ‘स्किल जनगणना’ (Skill Census) कराई जाएगी ताकि युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार ट्रेनिंग और रोजगार मिल सके। हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाए जाएंगे जिससे बिहार को “ग्लोबल स्किल हब” के रूप में विकसित किया जा सके।
Bihar NDA Manifesto 2025: महिलाओं के लिए बड़ी योजनाएं
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 2 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि 1 करोड़ महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनें। इसके अलावा “महिला मिशन करोड़पति” कार्यक्रम के जरिए उद्यमी महिलाओं को करोड़पति बनाने की योजना है।
पिछड़े वर्ग और दलित समाज के लिए कदम
एनडीए ने कहा कि अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के विभिन्न व्यावसायिक समूहों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही एक हाई-लेवल कमेटी बनाई जाएगी जो पिछड़े समाज की आर्थिक स्थिति का अध्ययन कर सरकार को सुझाव देगी।
किसानों के लिए ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’
किसानों को अब हर साल ₹3,000 की सहायता मिलेगी। इसके अलावा कृषि क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रुपये की निवेश योजना चलाई जाएगी। धान, गेहूं, मक्का और दाल जैसे प्रमुख फसलों की MSP पर पंचायत स्तर पर खरीद सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, मत्स्य-दुग्ध मिशन के तहत हर मत्स्य पालक को ₹9,000 की सहायता दी जाएगी। ‘बिहार दूध अभियान’ के तहत हर ब्लॉक में दूध शीतकरण और प्रोसेसिंग केंद्र स्थापित होंगे।
मेट्रो, एक्सप्रेस वे और एयरपोर्ट से जुड़े बड़े वादे
एनडीए के संकल्प पत्र में 4 नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने का वादा किया गया है। 7 एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे और 3600 किलोमीटर रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण किया जाएगा। अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड रेल सेवाओं का भी विस्तार होगा। वहीं, पटना के पास नया ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित किया जाएगा और दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे बनाए जाएंगे। 10 नए शहरों से घरेलू हवाई सेवा शुरू करने का वादा भी शामिल है।
बिहार में उद्योग और निवेश
“विकसित बिहार औद्योगिक अभियान” के तहत 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश से राज्य में औद्योगिक क्रांति लाने का लक्ष्य रखा गया है। हर जिले में मॉडर्न इंडस्ट्रियल यूनिट्स और 10 नए इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाएंगे। साथ ही, “न्यू एज इकोनॉमी” के तहत 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करने की योजना भी है।
धार्मिक और सांस्कृतिक विकास
मां जानकी के जन्म स्थान सीतापुरम को “ग्लोबल स्पिरिचुअल सिटी” के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं, “न्यू पटना” और अन्य शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप और ग्रीनफील्ड सिटी की भी योजना है।
सामाजिक सुरक्षा और राहत योजनाएं
हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली
5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज
50 लाख पक्के घरों का निर्माण
जरूरतमंदों को मुफ्त राशन जारी रहेगा। एनडीए का यह घोषणा पत्र बिहार को “रोजगार, सम्मान और विकास के मॉडल राज्य” के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश है। अब देखना होगा कि जनता इन वादों को कितना स्वीकार करती है और क्या ये घोषणाएं राज्य की राजनीति का माहौल बदल पाएंगी।



 
