बिहार में मखाना उद्योग को नई ऊंचाई देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। कृषि विभाग की ओर से पटना स्थित कृषि भवन में राष्ट्रीय मखाना समृद्धि मंथन का आयोजन किया गया। इस अहम बैठक की अध्यक्षता कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने की। मंथन का मुख्य उद्देश्य बिहार में मखाना की पूरी Value Chain को सशक्त, संगठित और आत्मनिर्भर बनाना रहा।
Bihar Makhana Labour Card: मखाना श्रमिकों को मिलेगा लेबर कार्ड
इस बैठक की सबसे अहम उपलब्धि मखाना क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए लेबर कार्ड जारी करने का फैसला है। खेतों और प्रसंस्करण इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों को अब सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इससे उन्हें सरकारी सहायता, बीमा और अन्य सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा। यह फैसला मखाना श्रमिकों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाला माना जा रहा है।
उत्पादन से लेकर निर्यात तक बनेगा मजबूत सिस्टम
प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा कि बिहार देश में मखाना उत्पादन का सबसे बड़ा केंद्र है, लेकिन अब केवल उत्पादन तक सीमित रहना काफी नहीं है। Processing, Packaging, Branding, Marketing और Export पर एक साथ काम करने की जरूरत है। इसके लिए अगले 5 वर्षों का सुनियोजित रोडमैप तैयार करने पर सहमति बनी।
Bihar Makhana Labour Card: बीज, मशीन और क्लस्टर मॉडल पर जोर
बैठक में मखाना बीज की गुणवत्ता और उपलब्धता पर खास चर्चा हुई। उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की Traceability सुनिश्चित करने और बीज उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही मखाना उत्पादन को Cluster Based Approach से विकसित करने का सुझाव दिया गया, ताकि तकनीकी सहायता, इनपुट सप्लाई और मार्केटिंग अधिक प्रभावी हो सके। मखाना पॉपिंग के लिए छोटे और सस्ते आधुनिक यंत्र किसानों और प्रोसेसिंग यूनिट्स को उपलब्ध कराने पर भी सहमति बनी।
योजनाओं का होगा आपसी समन्वय
मंथन में PMKSY, NHB, NNM, मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना, मखाना विकास योजना, जीविका, AIF जैसी योजनाओं के साथ बेहतर तालमेल पर विचार किया गया। FPOs, सहकारी संस्थाओं, स्टार्टअप्स और निर्यातकों के सुझावों को अमल में लाने का निर्णय लिया गया।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती...
The Adani Group has announced an investment commitment of Rs 1.5 lakh crore in Kutch, marking one of the largest single-region investment pledges in...
Prime Minister Narendra Modi is expected to relocate his office from the historic South Block to the newly constructed Seva Teerth complex near Raisina...