app-store-logo
play-store-logo
January 26, 2026

अब 5-स्टार अंदाज में बिहार की सैर, लग्जरी कैरावैन बस से पर्यटन को मिली नई रफ्तार

The CSR Journal Magazine
बिहार घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए अब सफर पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक और लग्जरी होने वाला है। राज्य में पर्यटन को नया आयाम देते हुए पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने पटना के दरोगा राय पथ स्थित सिख हेरिटेज भवन परिसर से दो अत्याधुनिक कैरावैन बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों के जरिए अब पर्यटक बिहार के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण बिल्कुल 5 Star Travel Experience के अंदाज में कर सकेंगे।

Bihar Tourism को मिलेगा बढ़ावा

पर्यटन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बिहार सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार नई और महत्वाकांक्षी योजनाओं पर काम कर रही है। इसी कड़ी में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने लगभग 2 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से इन दो कैरावैन बसों को खरीदा है। मंत्री ने कहा कि इससे न सिर्फ देशी बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी बिहार की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखने का बेहतर अवसर मिलेगा।

लग्जरी सुविधाओं से लैस कैरावैन बस

पर्यटन सचिव निलेश देवरे ने बताया कि इन कैरावैन बसों को भारत बेंज कंपनी की चेसिस पर तैयार किया गया है। हर बस में कुल 8 लोगों के बैठने की व्यवस्था है और 4 स्लीपर बेड उपलब्ध हैं, जो दो परिवारों के लिए आरामदायक सफर सुनिश्चित करते हैं। बस के अंदर चार 360 डिग्री घूमने वाली रिवॉल्विंग चेयर, एक सोफा, बाथरूम, किचन, टीवी और कैम्पिंग के लिए जेनसेट व कैनोपी की सुविधा दी गई है। सफर के दौरान यात्रियों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है। कैरावैन में CCTV कैमरा और SOS बटन लगाए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके। स्लीपर बेड पर रीडिंग लाइट और टीवी की सुविधा भी मौजूद है, जिससे लंबा सफर भी आरामदेह महसूस हो।

बुकिंग और किराया

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने बताया कि पर्यटक इस कैरावैन बस को 75 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से न्यूनतम 250 किलोमीटर के लिए बुक कर सकते हैं। इस पर 5 प्रतिशत GST अतिरिक्त देय होगा। पर्यटक सिख हेरिटेज भवन स्थित बीएसटीडीसी कार्यालय या कौटिल्य विहार काउंटर से ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर 8544418209 पर संपर्क कर भी बुकिंग की जा सकती है। पर्यटन विभाग का मानना है कि Luxury Caravan Bus in Bihar जैसी पहल से राज्य में पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और बिहार देश के प्रमुख Tourism Destination के रूप में और मजबूत होगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos