app-store-logo
play-store-logo
October 29, 2025

Yogi in Bihar Election: बिहार चुनाव में सीएम योगी की एंट्री, किया धुंआधार प्रचार, विपक्ष पर बरसे

The CSR Journal Magazine
Yogi in Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैदान में उतर चुके हैं। शाहपुर से लेकर सिवान तक उन्होंने कई चुनावी सभाओं में विपक्ष पर जमकर हमला बोला और एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। उनके भाषणों में तेज हमला, धार्मिक आस्था और विकास की राजनीति तीनों का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला।

जो पशुओं का चारा खा गया, वो इंसान का हक भी डकार गया – योगी का कटाक्ष

शाहपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने राजद और कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा जो पशुओं का चारा खा जाए, वह मनुष्य का हक भी डकार जाता है। योगी ने कहा कि बिहार में मोदी सरकार की योजनाओं से हर गरीब, किसान, नौजवान और माता-बहन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब बिहार पलायन नहीं करता, बल्कि यहां के इंजीनियर और युवा विकास का इंजन बने हैं।

राजद-कांग्रेस के शासन को बताया कलंक का दौर

सीएम योगी ने राजद और कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि इन पार्टियों के शासनकाल में बिहार की बेटी-बहनों की सुरक्षा भगवान भरोसे थी, किसान आत्महत्या कर रहे थे और व्यापारी पलायन को मजबूर थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 के बाद बिहार ने माफियाराज और अराजकता से बाहर निकलकर नई दिशा में कदम बढ़ाया है।

Yogi in Bihar Election: राम मंदिर और विरासत पर विपक्ष को घेरा

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में धार्मिक मुद्दे भी उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद और सपा तीनों राम मंदिर के विरोधी थे। कांग्रेस कहती थी राम हुए ही नहीं, राजद कहती थी मंदिर नहीं बनने देंगे, और सपा ने रामभक्तों पर गोली चलाई। योगी बोले हमने कहा था रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे और आज मंदिर बन गया। उन्होंने यह भी बताया कि अयोध्या में राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज और वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण डबल इंजन सरकार की पहचान है।

सिवान में उमड़ा जनसैलाब – पहचान के संकट के खिलाफ लड़ाई

सिवान की रैली में जय श्रीराम’ और मोदी-योगी जिंदाबाद के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। योगी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता का नहीं, बल्कि पहचान के संकट के खिलाफ लड़ाई है। उन्होंने आरजेडी प्रत्याशियों को खानदानी अपराधी बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई, अब वही नीति बिहार में लागू करनी होगी।

बाबर की मजार पर सजदा, राम भक्तों पर गोली

योगी ने विपक्ष को माफिया प्रेमी बताते हुए कहा, ये लोग बाबर-औरंगजेब की मजार पर सजदा करते हैं, लेकिन रामभक्तों पर गोलियां चलवाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने अपराधियों की संपत्तियां जब्त कीं और उन पर बुलडोजर चलाकर गरीबों को घर की चाबी सौंपी। यह बयान सुनकर भीड़ तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी।

Yogi in Bihar Election: बिहार को जंगलराज नहीं, विकासराज चाहिए

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार अब अराजकता नहीं, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि अब बिहार में गरीबी नहीं, प्रगति की लहर चल रही है। गरीबों को राशन, बिजली, शौचालय, और आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। यही है डबल इंजन सरकार की पहचान। योगी ने अपने भाषण में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद और माओवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। उन्होंने जनता से कहा कि अब बिहार को अपराधी नहीं, विकास का प्रतिनिधि चुनना है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos