हर वोटर के लिए नई व्यवस्था, मोबाइल, वेबकास्टिंग और रंगीन फोटो तक का प्लान तैयार
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) को लेकर भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव से जुड़ी अहम तैयारियों की जानकारी दी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (ECI Gyanesh Kumar) ने कहा कि इस बार का बिहार चुनाव पूरी तरह हाई-टेक, पारदर्शी और मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर कराया जाएगा।
Bihar Election: अब बूथ के बाहर रख सकेंगे मोबाइल
चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को बेहतर और व्यवस्थित बनाने के लिए एक नई व्यवस्था लागू की है। अब मतदाताओं को पोलिंग बूथ (Polling Booth) के बाहर मोबाइल फोन रखने की सुविधा (Mobile Facility) मिलेगी। पहले बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने की मनाही थी, लेकिन अब मतदाता अपने मोबाइल सुरक्षित जगह पर रख सकेंगे। इससे सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता दोनों बनी रहेगी।
ECI on Bihar Election: एक बूथ पर सिर्फ 1200 मतदाता
भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए अब हर पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता (Voters Per Booth) ही रखे जाएंगे। इससे लाइनें छोटी होंगी, मतदान प्रक्रिया तेज़ होगी और मतदाताओं को कम परेशानी होगी। आयोग का कहना है कि इससे सुरक्षा बलों पर भी दबाव कम पड़ेगा और वोटिंग अनुभव बेहतर बनेगा।
Bihar Election: पूरे बिहार में होगी 100% वेबकास्टिंग
चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि इस बार पूरे बिहार में सभी मतदान केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग (Webcasting of Polling) की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हर पोलिंग बूथ की लाइव निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या अवैध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके। वेबकास्टिंग से चुनाव की पारदर्शिता बढ़ेगी और मतदाताओं को भरोसा मिलेगा कि उनका वोट सुरक्षित है।
अब ईवीएम पर होंगे रंगीन फोटो और बड़े नाम
चुनाव आयोग ने इस बार EVM (Electronic Voting Machine) में भी अहम बदलाव किए हैं। अब उम्मीदवारों के फोटो ब्लैक एंड व्हाइट नहीं बल्कि रंगीन (Colored Photos) होंगे। साथ ही उम्मीदवारों का नाम पहले की तुलना में बड़े अक्षरों (Bigger Font) में दिखाई देगा ताकि मतदाताओं को पहचानने में आसानी हो। इस कदम का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए वोटिंग को और आसान बनाना है।
15 दिन में बने वोटिंग कार्ड
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार रिकॉर्ड समय में 15 दिन के भीतर वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Cards) तैयार कर वितरित कर दिए हैं। इससे नए मतदाता समय पर वोट डाल सकेंगे। आयोग ने यह भी कहा कि सभी जिलों में वोटर लिस्ट (Voter List) अपडेट कर दी गई है और हर वोटर को मतदान की जानकारी समय से मिलेगी।
बिहार देश को राह दिखाएगा – ज्ञानेश कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार हमेशा देश को लोकतंत्र की राह दिखाता आया है, इस बार भी राज्य एक आदर्श चुनाव का उदाहरण बनेगा। हमारी पूरी कोशिश है कि कोई भी मतदाता छूटे नहीं, और सभी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर वोट करें (Vote for Bihar) और लोकतंत्र को मज़बूत बनाएं।
ECI on Bihar Election: टेक्नोलॉजी और पारदर्शिता पर जोर
इस बार चुनाव आयोग का फोकस Technology-Driven Election Process पर है। मतगणना केंद्रों पर भी हाई-स्पीड सर्वर लगाए जाएंगे ताकि नतीजों की घोषणा बिना किसी देरी के हो सके। इसके साथ ही, हर जिले में Control Room और Monitoring Team बनाई गई है जो वोटिंग के दौरान किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगी। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आयोग की तैयारियों से साफ है कि इस बार का चुनाव पहले से कहीं ज्यादा आधुनिक, सुरक्षित और पारदर्शी होगा। मोबाइल रखने की सुविधा, रंगीन फोटो वाली ईवीएम, 100% वेबकास्टिंग और सीमित मतदाताओं वाले बूथ ये सभी कदम लोकतंत्र को और मज़बूत करने की दिशा में बड़ा बदलाव हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
In West Tripura, a 55-year-old man has been apprehended for allegedly sexually assaulting a minor girl, followed by administering poison to her, police reported...