app-store-logo
play-store-logo
November 14, 2025

Nitish Kumar Political Rise: नितीश कुमार का कद और बढ़ा, JDU बनी नंबर-2 पार्टी

The CSR Journal Magazine

बिहार की राजनीति में ‘नितीश फैक्टर’ सबसे बड़ा मुद्दा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आते ही यह साफ हो गया है कि इस बार सबसे बड़ा विजेता सिर्फ NDA नहीं, बल्कि नितीश कुमार हैं। दोपहर तक के ताज़ा रुझानों (Latest Trends of Bihar Election) के अनुसार NDA 193 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 47 सीटों पर सिमटता दिख रहा है। इससे यह तय माना जा रहा है कि आने वाले कुछ घंटों में बिहार एक बार फिर BJP-JDU सरकार चुनेगा, और इस गठबंधन का सबसे मजबूत चेहरा बनकर उभर रहे हैं—नितीश कुमार। राजनीतिक विशेषज्ञ भी मान रहे हैं कि इस बार के चुनाव परिणाम नितीश कुमार के लिए “सर्वाइवल” नहीं, बल्कि “री-एस्टैब्लिशमेंट” का चुनाव साबित हुए हैं। विपक्ष जितनी मेहनत से “एंटी-नितीश माहौल” बनाने की कोशिश कर रहा था, नतीजों ने उस धारणा को पूरी तरह ढहा दिया है।

ताज़ा रुझान—NDA की तूफानी बढ़त

नए आंकड़ों के अनुसार:
NDA – 193 सीटों पर बढ़त
महागठबंधन – 47 सीटों पर आगे
अन्य – 3 सीटें
NDA की बढ़त लगातार स्थिर और मजबूत है। भाजपा को जहां शानदार परफॉर्मेंस मिल रही है, वहीं JDU इस चुनाव की ‘साइलेंट परफॉर्मर’ बनकर उभरी है।

Nitish Kumar Political Rise: नितीश कुमार का कद क्यों बढ़ा?

इस चुनाव का सबसे बड़ा संदेश साफ है बिहार की जनता ने नितीश को न सिर्फ स्वीकार किया, बल्कि उन्हें और मजबूत किया। जहां विपक्ष नितीश कुमार की उम्र, स्वास्थ्य और राजनीतिक उतार-चढ़ाव पर निशाना साधता रहा, वहीं मतदाताओं ने वोट देकर बता दिया कि उनके लिए नितीश आज भी भरोसे का नाम हैं।

नितीश का कद बढ़ाने वाले प्रमुख कारण

महिलाओं पर सीधा प्रभाव
₹10,000 महिला सहायता योजना
अन्य लुभावनी योजनाओं का विस्तार

पंचायत स्तर पर महिलाओं की निर्णायक मौजूदगी

बिहार की राजनीति में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, लेकिन जनता को यह बात साफ लगी कि स्थिरता चाहिए तो नितीश चाहिए। इस बार भाजपा और जेडीयू की संयुक्त रणनीति ने जमीनी स्तर पर असर दिखाया। ‘डबल इंजन सरकार’ का संदेश वोटरों को समझ में आया और उसे स्वीकृति भी मिली। सड़क, स्वास्थ्य, स्कूल और पंचायत स्तर की योजनाओं का फायदा बड़े पैमाने पर गांवों में दिखा। यही वजह है कि ग्रामीण वोट भारी संख्या में NDA के पक्ष में गया।

NDA में नितीश का कद इतिहास की सबसे ऊंची स्थिति में

इस बार के रुझान बताते हैं कि JDU ने जबरदस्त वापसी करते हुए NDA की दूसरी बड़ी पार्टी बनने का दर्जा हासिल किया है। इसका मतलब है कि दिल्ली में नितीश की बात और ज़ोर से सुनी जाएगी। बिहार के प्रोजेक्ट्स पर उनकी Bargaining Power बढ़ेगी, गठबंधन में नितीश की भूमिका और निर्णायक हो जाएगी, राजनीति के गलियारों में चर्चा है कि NDA का चेहरा बिहार में अब भी और आने वाले वर्षों में भी नितीश ही रहेंगे।

Nitish Kumar Political Rise: फिर एक बार नितीश कुमार

इन चुनावी रुझानों ने यह साफ कर दिया कि Bihar Election 2025 केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि नितीश कुमार के पुनः उभार (Political Rise of Nitish Kumar) का चुनाव साबित हुआ है। बिहार की जनता ने यह संदेश दिया है नेतृत्व चाहिए, अनुभव चाहिए, स्थिरता चाहिए और वह सब नितीश कुमार में है। इस बार NDA की जीत जितनी बड़ी है, उतनी ही बड़ी है नितीश कुमार की राजनीतिक वापसी। और यही वजह है कि कहा जा रहा है, बिहार ने आज फिर नितीश को सिर माथे बिठा लिया है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos