app-store-logo
play-store-logo
September 5, 2025

Bihar Election 2025: Amit Shah का सख्त संदेश – “Avoid Bayanbazi, Focus on Ground Campaign”

The CSR Journal Magazine
Bihar Assembly Elections 2025 को देखते हुए BJP ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। बुधवार को हुई Bihar BJP Core Group Meeting में Union Home Minister Amit Shah ने पार्टी नेताओं को सख्त नसीहत दी। शाह ने साफ कहा कि नेता Unnecessary Bayanbazi से बचें और Opposition Mahagathbandhan के खिलाफ Ground Level Campaign पर फोकस करें।

Candidate Selection में Local Workers की राय होगी अहम

Amit Shah ने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि Candidate Selection में Local Karyakartas की भावनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जीत सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरी है कि उम्मीदवारों का चयन जमीनी स्तर के नेताओं की राय से हो। साथ ही, शाह ने निर्देश दिया कि BJP की Election Campaign Committee जल्द गठित हो और हर सीट पर Booth Level Activation तेज़ किया जाए।

4 घंटे तक चली Marathon Meeting

करीब 4 Hours तक चली इस Core Group Meeting में विपक्ष के Mahagathbandhan Campaigns और उनकी SIR Issue आधारित रणनीति पर Counter Strategy तैयार की गई। अमित शाह ने Leaders को कहा कि हाल ही में GST Rates में हुए बदलाव से Poor और Middle Class Families को जो राहत मिली है, उसे Navratra Season से पहले लोगों तक पहुँचाया जाए।
सूत्रों के अनुसार, शाह ने साफ निर्देश दिया कि हर Assembly Seat पर 25 सितम्बर तक Karyakarta Sammelan आयोजित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक Workers को Field पर Motivation नहीं मिलेगा, तब तक चुनावी अभियान मजबूती से नहीं चल सकता।

Bihar Election Strategy: हर छह सीटों पर एक प्रभारी

Meeting में यह भी तय हुआ कि Bihar में चुनावी कामकाज की Monitoring के लिए BJP हर 6 Assembly Constituencies पर एक In-charge नियुक्त करेगी। शाह ने कहा कि यह Model पहले अन्य राज्यों में सफल रहा है और Bihar में भी यह सिस्टम Campaign Management को Strong करेगा।

और होंगी Core Group Meetings

Amit Shah ने संकेत दिए कि Election Notification जारी होने से पहले BJP Core Group की कम से कम 6 और बैठकों का आयोजन होगा। बुधवार की बैठक में पार्टी की Election Strategy और तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई। हालांकि, Seat Sharing Formula पर बात नहीं हुई।
कौन-कौन थे मौजूद?
Meeting में Core Group के सभी 13 Members मौजूद रहे। Party Sources के मुताबिक, आने वाले हफ्तों में BJP की Campaign Strategy को Micro Level तक लागू करने पर काम होगा।

Political Message

Political Experts का मानना है कि शाह का यह संदेश साफ है – BJP अब Aggressive Election Mode में जा रही है। Leaders को बयानबाजी से रोकना और Workers को प्राथमिकता देना यह दिखाता है कि पार्टी Bihar में Grassroot Connect पर ज़्यादा भरोसा कर रही है।

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos