बिहार में अब Driving Licence बनवाने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा तेज और आसान होने जा रही है। राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश दिया है कि डीएल टेस्ट पास करने वाले योग्य आवेदकों को मात्र 24 घंटे के भीतर चिप-रहित लैमिनेटेड ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा। इससे अब लोगों को लाइसेंस के लिए हफ्तों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
जनता की सुविधा सर्वोपरि: परिवहन मंत्री
परिवहन एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि पहले डीएल जारी करने में एक सप्ताह से लेकर 10 दिन तक का समय लग रहा था, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। अब यह व्यवस्था पूरी तरह बदली जाएगी। मंत्री ने कहा कि DL Process in Bihar को पारदर्शी और समयबद्ध बनाना सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Bihar Driving License: एजेंसी को सख्त चेतावनी
मंत्री श्रवण कुमार ने चयनित एजेंसी को निर्देश दिया कि सभी जिलों में चिप-रहित लैमिनेटेड डीएल और वाहन रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (RC) की प्रिंटिंग में तेजी लाई जाए। इसके साथ ही हर जिले में कम से कम 90 दिनों की कार्ड प्रिंटिंग सामग्री हमेशा उपलब्ध रखी जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि एजेंसी ने काम में लापरवाही बरती, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हर महीने 55 हजार से ज्यादा आवेदन
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बिहार में हर महीने 55 हजार से अधिक Driving Licence Applications जिला परिवहन कार्यालयों में प्राप्त हो रहे हैं। सिर्फ 16 दिसंबर को ही 1,840 ऑनलाइन आवेदन आए। इनमें सबसे ज्यादा 234 आवेदन मुजफ्फरपुर जिले से दर्ज किए गए। इसके बाद पटना से 163, गोपालगंज से 88 और समस्तीपुर व भागलपुर से 87-87 आवेदन प्राप्त हुए। मंत्री ने सभी जिलों के डीटीओ को निर्देश दिए हैं कि डीएल जारी करने की प्रक्रिया में किसी तरह की ढिलाई न हो।
पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी
बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। आवेदक Sarathi Portal (sarathi.parivahan.gov.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन, टेस्ट और अब 24 घंटे में लाइसेंस मिलने से आम लोगों का समय बचेगा और विभागीय पारदर्शिता भी बढ़ेगी। कुल मिलाकर, सरकार का यह फैसला आम जनता के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है, जिससे बिहार में DL Delivery Time सबसे तेज होने की उम्मीद है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
India's farmers have long battled the twin troubles of low incomes and seasonal air pollution from burning crop stubble. But a game-changing initiative announced...
The Narendra Modi government at the Centre is trying to ignore the contributions of Bengalis to the freedom movement. Bengal's glorious history is not...