Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 28, 2025

बच्चे के काटने से कोबरा की मौत, खिलौना समझकर कर दिए दो टुकड़े

The CSR Journal Magazine
बिहार के चंपारण से एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक साल के बच्चे गोविंदा ने सांप को पहले खिलौना समझकर पकड़ लिया और बाद में सांप ने बच्चे को काटने की कोशिश की। लेकिन इससे पहले ही बच्चे ने सांप को काट लिया। बच्चे के काटने से सांप की रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण सांप की तुरंत मौत हो गई। जानकारों की मानें तो या तो वो सांप जहरीला नहीं होगा, या फिर अगर वो कोबरा जैसा जहरीला भी होगा तो वो बच्चे को काट नहीं पाया होगा। इससे पहले ही बच्चे ने उसे अपनी दांत से काट दिया होगा।

बच्चे के काटने से सांप की मौत

सावन में सांप का निकलना सामान्य बात है, लेकिन बिहार के बेतिया में एक बच्चे के घर में निकले सांप को खेल-खेल में काट लेना और उसके बाद गेहूंअन यानी कोबरा की तुरंत मौत हो जाना अपने आप में हैरान करने वाली घटना है। 1 साल के गोविंदा की जान अब खतरे से बाहर है। लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं और जानकार वैज्ञानिक कारण बता रहे हैं। एक साल का मासूम बच्चा, जिसका नाम गोविंदा है, अपने घर में खेलते वक्त एक कोबरा सांप को खिलौना समझ बैठा। बच्चे ने सांप को उठाकर ऐसा काटा कि कोबरा दो टुकड़ों में बंट गया और उसकी तुरंत मौत हो गई।

बच्चे ने समझ लिया कोबरा को खिलौना

यह घटना बेतिया के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र की है। जब गोविंदा अपने घर में खेल रहा था, तभी लगभग दो फीट लंबा कोबरा घर में घुस आया। बच्चे की दादी ने बताया कि वह यह समझ ही नहीं पाए कि बच्चा क्या कर रहा है और जब तक वे कुछ समझ पातीं, गोविंदा ने सांप को मुंह में ले लिया और काट दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सांप बच्चे के बहुत करीब आ गया था, जिससे बच्चा घबरा गया और उसने स्वाभाविक प्रतिक्रिया में उसे काट लिया। यह एक ऐसा दुर्लभ मामला है जिसमें बच्चे ने कोबरा जैसे खतरनाक सांप को काटकर मार डाला।

मामूली इलाज के बाद बच्चे की हालत स्थिर

बच्चे की हालत में गड़बड़ी दिखाई देते ही उसे तुरंत मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बच्चे में अब तक विष का कोई असर नहीं दिखा है और उसकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है।

बरसाती मौसम में घरों में सांपों का आना मामूली बात

वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, हाल के दिनों में भारी बारिश और अव्यवस्थित निर्माण कार्यों की वजह से सांपों का प्राकृतिक आवास नष्ट हो रहा है, जिसके चलते वे रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं। गुरुग्राम जैसे शहरों में भी जुलाई महीने में 85 सांपों को पकड़ा गया, जो इसी समस्या की ओर इशारा करता है।

बच्चा सांप को काटे तो क्या जहर शरीर में जा सकता है

सवाल उठता है कि क्या अगर कोई इंसान, खासकर बच्चा, सांप को काटता है, तो क्या उससे जहर शरीर में जा सकता है? चाइल्ड स्पेशलिस्ट्स के मुताबिक जब सांप इंसान को काटता है, तो उसका जहर सीधा खून में पहुंचता है, जिससे जान जाने का खतरा रहता है। लेकिन जब कोई इंसान सांप को काटता है, तो जहर मुंह के जरिए पाचन तंत्र में जाता है। शरीर का पाचन तंत्र जहर का असर कम कर देता है, जिससे वह नुकसान नहीं करता। हालांकि, कुठ मामलों में अनहोनी होने का खतरा देखा गया है।

भारत कहलाता है Snake Bite Capital

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, हर साल दुनियाभर में सवा लाख लोग सांप के काटने से मर जाते हैं। इनमें से अकेले भारत में करीब 60 हजार मौतें होती हैं, जिससे भारत को Snake Bite Capital of the World कहा जाता है। बिहार सरकार के मुताबिक अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच राज्य में करीब 1000 लोगों की मौत सांप काटने से हुई। इस दौरान 15 हजार से ज्यादा मरीजों को सही वक्त पर इलाज मिल सका।

ग्रामीण इलाकों में बच्चों को सांपों के बारे में जागरूक करना ज़रूरी

विशेषज्ञों के अनुसार, बच्चों में जिज्ञासा और जोखिम लेने की प्रवृत्ति ज्यादा होती है, जो ऐसे मामलों को जन्म देती है। ऐसे में जरूरत है कि बच्चों को जागरूक किया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में त्वरित इलाज की सुविधा बढ़ाई जाए। अगर कोई बच्चा सांप को काटता है और निगलता है, तो जहर का असर आमतौर पर खतरनाक नहीं होता, लेकिन पूरी तरह सुरक्षित भी नहीं कहा जा सकता। शरीर में किसी भी इंटरनल इंजरी या ब्लीडिंग की स्थिति में यह जानलेवा भी बन सकता है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections.
Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast,
crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos