app-store-logo
play-store-logo
December 27, 2025

Bihar Buniyad Kendra Scheme: लाचारों और वृद्धों का सहारा बन रहे बुनियाद केंद्र, बिहार में 101 केंद्रों से लाखों को मिला संबल

The CSR Journal Magazine

वृद्धजन, विधवा और दिव्यांगों के लिए फिजियोथेरेपी से लेकर पेंशन तक मुफ्त सुविधाएं

बिहार सरकार सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में राज्यभर में संचालित बुनियाद केंद्र (Bihar Buniyad Kendra Scheme) आज लाचार, वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों के लिए एक मजबूत सहारा बनकर उभरे हैं। राज्य में कुल 101 बुनियाद केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से अब तक 16 लाख 56 हजार से अधिक लोगों को विभिन्न सेवाओं का लाभ मिल चुका है।

Bihar Buniyad Kendra पर हुए इतने लोग लाभांवित

समाज कल्याण विभाग के अनुसार, इन 101 केंद्रों में से 38 केंद्र जिला स्तर पर और 63 केंद्र अनुमंडल स्तर पर संचालित हैं। वर्ष 2017 से अब तक इन केंद्रों से 10.94 लाख वृद्धजन, 4.59 लाख दिव्यांगजन और 1.02 लाख विधवाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी सेवाओं को सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचाना है, ताकि उन्हें भटकना न पड़े।

एक ही छत के नीचे कई जरूरी सेवाएं

बिहार बुनियाद केंद्र की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां एक ही जगह पर कई जरूरी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जाती हैं। प्रत्येक केंद्र में फिजियोथेरेपी, नेत्र जांच, साइकोलॉजिस्ट काउंसलिंग, पेंशन से जुड़ी सहायता और दिव्यांग प्रमाणपत्र से संबंधित मार्गदर्शन दिया जाता है। इसके अलावा शोषण या अत्याचार के शिकार लोगों के लिए लीगल एडवाइजर भी मौजूद रहते हैं, जो उन्हें कानूनी सलाह देते हैं।

Bihar Buniyad Kendra Scheme: फिजियोथेरेपी से मिल रही राहत

वृद्धजन और दिव्यांगों में घुटनों का दर्द, कमर दर्द, चलने-फिरने में दिक्कत जैसी समस्याएं आम हैं। बुनियाद केंद्रों में आधुनिक मशीनों के जरिए Physiotherapy Treatment दी जाती है, जिससे इन समस्याओं में काफी राहत मिल रही है।

Bihar Buniyad Kendra Scheme: आंखों की जांच और मुफ्त चश्मा

केंद्रों में नेत्र विशेषज्ञ द्वारा आंखों की जांच की जाती है। 50 वर्ष से अधिक उम्र के जरूरतमंद लाभुकों को आवश्यकता अनुसार मुफ्त चश्मा भी उपलब्ध कराया जाता है, जिससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी आसान हो सके।

मानसिक स्वास्थ्य और काउंसलिंग

बुनियाद केंद्रों में मौजूद Psychologist तनाव, अकेलेपन और मानसिक परेशानी से जूझ रहे लोगों की काउंसलिंग करते हैं। बातचीत और मार्गदर्शन के जरिए मानसिक समस्याओं का समाधान निकाला जाता है।

पेंशन और प्रमाणपत्र में मदद

वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन से जुड़ी दिक्कतों का समाधान भी बुनियाद केंद्रों पर किया जाता है। यहां का स्टाफ लाभुकों को सही प्रक्रिया और जानकारी देता है, जिससे वे आसानी से अपने हक की सुविधा पा सकें। कुल मिलाकर, बुनियाद केंद्र आज बिहार में Social Security System को जमीनी स्तर पर मजबूत कर रहे हैं और जरूरतमंदों के जीवन में सम्मान और भरोसा लौटा रहे हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos