बिहार के पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने गोपाल खेमका को उनके घर के सामने सरेआम गोली मार दी। 7 साल पहले एक शूटआउट में खेमक के बेटे गुंजन की भी हत्या कर दी गई थी।
बिहार के प्रसिद्ध व्यापारी गोपाल खेमका की खुलेआम हत्या
Bihar News-बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक सनसनीखेज़ वारदात में बीजेपी नेता और मशहूर व्यवसायी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार देर रात पटना के पॉश गांधी मैदान इलाके में उनके आवास के पास हुई। हमला उस समय हुआ जब मगध अस्पताल के मालिक और बांकीपुर क्लब के निदेशक गोपाल खेमका Panache Hotel से सटे ट्विन टावर सोसाइटी के पास अपनी कार से बाहर निकले। अधिकारियों ने कहा कि खेमका की मौके पर ही मौत हो गई।राजधानी पटना में शुक्रवार 4 जुलाई की रात घात लगाए बैठे बदमाशों ने गोपाल की कनपट्टी पर बंदूक सटाकर गोली मार दी। घर के सामने वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। गोपाल खेमका के मर्डर से पटना में सनसनी पैदा हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना इसलिए और बड़ी हो गई है क्योंकि 2018 में गोपाल के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या हुई थी। हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी कॉटन फैक्ट्री के सामने गुंजन को अपराधियों ने गोली मारी थी।
बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठे
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “आखिर यह परिवार कब तक बलि देता रहेगा?” हत्या के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन ने घटनास्थल का दौरा किया और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा। ‘X’ पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “बिहार अपराधियों की शरणस्थली बन गया है! नीतीश जी, कृपया बिहार को बख्श दीजिए।”
इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल
पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन
खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा
दिलाने गया था। अगर उस वक्त सरकार
अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके
ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करती तो आज
गोपाल खेमका जी की हत्या न होती!जैसे ही सूचना मिली मैं वहां… pic.twitter.com/3i4zEoqc5f
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 4, 2025