Bihar BJP ने आगामी Bihar Assembly Election 2025 को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। पार्टी ने कहा है कि Seva Pakhwada का आयोजन 17 September से 2 October तक किया जाएगा। यह अभियान प्रधानमंत्री Narendra Modi Birthday से शुरू होकर Mahatma Gandhi Jayanti तक चलेगा।
BJP Leaders to Reach Every Household
Seva Pakhwada के दौरान BJP Leaders और Karyakartas घर-घर जाकर Voters से Direct Contact करेंगे। Party Sources के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता से जुड़ाव बढ़ाना और BJP की Election Strategy को मजबूत करना है। BJYM (Bharatiya Janata Yuva Morcha) की ओर से Blood Donation Camps और Health Check-up Camps आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, Deendayal Upadhyay Jayanti मनाई जाएगी और Khadi को बढ़ावा देने के लिए Special Programs किए जाएंगे।
Election Commission Preparations for Bihar Polls
इसी बीच, Bihar के Chief Electoral Officer (CEO) Vinod Singh Gunjiyal ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। Election Department Office में हुई Review Meeting में सभी State Level Nodal Officers मौजूद रहे। Meeting में निर्णय लिया गया कि चुनावी तैयारियों को गति देने के लिए 16 different Cells का गठन किया गया है। इनमें Electoral Roll Cell, Election Operation Cell, Media Cell, Sweep Cell सहित कई अन्य शामिल हैं।
Training and Strategy Emphasis
CEO Gunjiyal ने निर्देश दिया कि सभी Nodal Officers अपने Cells से जुड़ी जिम्मेदारियों को तय समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि Training Works समय पर पूरे हों ताकि Field Level Officers को अच्छी तरह प्रशिक्षित किया जा सके। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि Technical Tasks को Priority Basis पर पूरा किया जाए और सभी Election Preparations Election Commission Guidelines के अनुसार हों।
Coordination at District Level
Election Commission ने यह भी स्पष्ट किया कि State Level Cells की तरह ही District Level पर भी Equivalent Cells बनाए गए हैं ताकि Ground Level पर Election Preparations Smooth रह सकें। Gunjiyal ने कहा कि पूरी Election Strategy को Planned और Coordinated तरीके से लागू किया जाए।
Senior Officers Present
इस बैठक में Additional Chief Electoral Officer Amit Pandey, Prashant C H, Madhav Kumar Singh और अन्य Senior Officials मौजूद थे। सभी ने अपने-अपने विभागों से जुड़ी जानकारी साझा की और यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया कि Bihar Assembly Elections की तैयारियां समय पर पूरी होंगी।
Political Message
Political Experts का कहना है कि BJP का Seva Pakhwada और Election Commission की Aggressive Preparations, दोनों ही संकेत हैं कि Bihar अब Full Election Mode में प्रवेश कर चुका है। BJP जहां Voter Connect पर जोर दे रही है, वहीं EC पूरी Election Machinery को Activate कर चुका है।