app-store-logo
play-store-logo
November 23, 2025

Bihar Awas Yojana: बिहार में 10 सालों में सिर्फ 39 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को मिला पक्का घर

The CSR Journal Magazine
बिहार में पिछले 10 सालों में गरीबों को पक्का घर देने का काम किया जा रहा है लेकिन अभी तक सिर्फ 39 लाख ही घर सरकार दे पायी है। अब बिहार सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक राज्य के हर बेघर परिवार को अपना घर उपलब्ध करा दिया जाए। ग्रामीण विकास विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2016 से 2022 के बीच बिहार में सबसे तेज आवास निर्माण हुआ। इस अवधि में कुल 36 लाख 67 हजार 561 गरीब परिवारों को नया आशियाना मिला। इन सात वर्षों में जो लक्ष्य तय किया गया था, उसके लगभग बराबर घरों की स्वीकृति दी गई और किस्त भुगतान भी लगभग पूरा हो गया। काफी बड़ी संख्या में लाभुकों को पहली, दूसरी और तीसरी किस्त भी मिल गई, जिससे आवास निर्माण में किसी तरह की रुकावट नहीं आई। सरकारी जांच में यह भी सामने आया कि बड़ी संख्या में लोगों के घर समय पर बनकर तैयार हो गए हैं।

दूसरे चरण में भी तेजी—दो साल में 12 लाख से ज्यादा घरों को मंजूरी

वित्तीय वर्ष 2024–25 और 2025–26 के लिए सरकार ने दूसरे चरण का लक्ष्य तय किया था। इस चरण में 12 लाख 74 हजार से ज्यादा परिवारों को घर बनाने की मंजूरी दी गई। इनमें से बड़ी संख्या में लाभुकों को पहली, दूसरी और तीसरी किस्त जारी कर दी गई, जबकि करीब ढाई लाख परिवार अपने घर पूरे भी कर चुके हैं। इस पूरी प्रक्रिया में 53 हजार 949 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च हो चुकी है, जो इस योजना को भारत की सबसे बड़ी Rural Housing Scheme बनाती है।

Bihar Awas Yojana से लाभार्थियों को कितनी राशि मिलती है?

योजना के तहत हर लाभुक को कुल 1 लाख 54 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसमें 1 लाख 20 हजार रुपये घर बनाने के लिए, 22 हजार 50 रुपये मनरेगा मजदूरी के तहत, 12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए शामिल हैं। शर्त यह है कि लाभुक के पास कम से कम 25 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए ताकि घर बनाया जा सके।

किसे मिलती है वरीयता?

सरकार उन परिवारों को पहले शामिल करती है जो सबसे ज्यादा जरूरतमंद हैं जैसे वे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष के बीच कोई वयस्क सदस्य न हो, जहां 25 वर्ष से ऊपर कोई पढ़ा-लिखा सदस्य न हो, या जहां परिवार का कोई सदस्य दिव्यांग हो और बाकी सदस्य कमाने में सक्षम न हों।

10 साल में बदली लाखों गरीबों की जिंदगी

लगातार मिल रही स्वीकृतियों और पारदर्शी भुगतान प्रक्रिया की वजह से बिहार के लाखों परिवारों के लिए पक्का घर अब सपना नहीं, बल्कि हकीकत बन चुका है। PM Awas Yojana Rural Bihar, Affordable Housing India यह साफ दिखता है कि सरकार की कोशिशें ग्रामीण परिवारों की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला रही हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos