Home Top Stories Bhubaneswar Orissa: KIIT में नेपाली छात्रा की मौत, नेपाली छात्रों को कॅम्पस...

Bhubaneswar Orissa: KIIT में नेपाली छात्रा की मौत, नेपाली छात्रों को कॅम्पस से निकाला

410
0
SHARE
Kalinga Institute of Industrial Technology (KIIT), Bhubaneswar
 
Bhubaneswar Orissa के KIIT में एक Nepali छात्रा की खुदकुशी के बाद सभी Nepali students को कॅम्पस से बाहर निकाल दिए जाने को लेकर Nepal के PM K P Sharma ने जानकारी ली है। छात्रों को कॅम्पस से निकाले जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों से उनकी बातचीत हुई।

Orissa की राजधानी Bhubaneswar में स्थित KIIT का मामला

Orissa की राजधानी Bhubaneswar में स्थित Kalinga Institute Of Industrial Technology (KIIT) के हॉस्टल में B. Tech 3rd Year की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। Prakriti Lamsam नामक ये छात्रा कॉलेज के ही एक स्टूडेंट द्वारा उसे ब्लैक्मैल करने को लेकर बहुत परेशान थी। उसी तनाव के चलते हॉस्टल के अपने कमरे में उसने मौत को गले लगा लिया। उसकी मौत की निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर Protest करने वाले सभी Nepali छात्रों को छात्रावास से निकाल दिया गया और घर चले जाने को कहा गया। कॉलेज स्टाफ के लोगों ने जबरन छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया और आनाकानी करने वाले छात्रों के साथ मारपीट भी की। अपनी शिकायत लेकर Nepali बच्चे अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय भी गए, लेकिन उनकी सुनने वाला वहाँ कोई नहीं था।

1 घंटे के भीतर हॉस्टल खाली करवाया गया

कोई जानकारी न मिलने पर Nepali छात्र पूरी रात कार्यालय के बाहर बैठे रहे, पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्हे वहाँ से हॉस्टल भेज दिया गया और एक घंटे के भीतर हॉस्टल खाली कर अपने घर जाने की धमकी दी गई। मजबूर छात्र घंटों यहां वहां  भटककर घर वापसी का इंतजाम खोजते रहे। नेपाली छात्र Rajan Gupta ने बताया कि छात्रों के पास न पैसे हैं न खाना! ट्रेन के कोई निश्चित schedule भी नहीं पता है।

अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए बंद किया गया KIIT

Kalinga Institute Of Industrial Technology (KIIT) की तरफ से जारी किए गए नोटिस के अनुसार, इस घटना के बाद Institute को Nepal के सभी छात्रों के लिए अनिश्चित समय के लिए बंद कर दिया गया है और सभी Nepali छात्रों को तुरंत कॅम्पस खाली करने को कहा गया है। KIIT के इस कदम से नेपाली छात्रों के भविष्य और Bhubaneswar की प्रतिष्ठा, दोनों दावं पर लग गए हैं।