भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी! सलमान के साथ मंच साझा करने पर दी चेतावनी, धमकी फोन और मैसेज के जरिए दी गई, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट! सलमान खान से दुश्मनी अब जुड़ने वालों तक पहुंची, इंडस्ट्री में हलचल!
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करने पर धमकी
मनोरंजन जगत से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को कथित तौर पर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से धमकी दिए जाने की बात सामने आई। धमकी में साफ कहा गया कि यदि पवन सिंह सलमान खान के साथ मंच साझा करते हैं, तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी फोन कॉल और टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से दी गई, जिसमें गैंग के नाम का इस्तेमाल करते हुए पवन सिंह से कथित रूप से मोटी रकम वसूली की मांग भी की गई है।
Bigg Boss 19 फ़िनाले का मामला
बताया जा रहा है कि Pawan Singh को एक अनजान नंबर से फ़ोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को Lawrence Bishnoi गिरोह का सदस्य बताया। कॉल में कहा गया कि यदि उन्होंने Salman Khan के साथ मंच साझा किया, खासकर शो Bigg Boss 19 के फिनाले में, तो उन्हें “गंभीर परिणाम” भुगतने होंगे। धमकी देने वालों ने सिर्फ मंच साझा न करने की ही चेतावनी नहीं दी, उन्होंने पवन सिंह से मोटी रकम (रिश्वत/मांग) की भी डिमांड की, और न देने पर भविष्य में इंडस्ट्री में काम न मिलने तक जैसे खतरों का ज़िक्र किया।
कौन हैं पवन सिंह और उनका सम्बन्ध सलमान ख़ान से
पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता व निर्माता गायक, जिन्हें “पावरस्टार” के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें भोजपुरी फिल्मों और गानों में उनकी लोकप्रियता और ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग के लिए जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें “भोजपुरी स्टार / पावरस्टार” कहा गया है। फिल्म लहंगा लखनऊआ, तू झूठीमैं मक्कार (भोजपुरी सं स्करण) और सुपरहिट गानों जैसे लॉलीपॉप लागेलू से वह पूरे उत्तर भारत में पहचान बना चुके हैं। उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ बिहार और यूपी तक सीमित नहीं बल्कि नेपाल, मॉरीशस और गल्फ देशों तक फैली हुई है।
सलमान-पवन के मंच साझा करने की खबर
पिछले दिनों पवन सिंह के ‘Bigg Boss 19’ ग्रैंड फिनाले में गेस्ट के तौर पर हिस्सा लेने की ख़बर थी। सलमान ख़ान इस शो के होस्ट हैं। इसी आधार पर पवन सिंह का सलमान ख़ान के साथ मंच साझा करना तय हुआ था। इसलिए, पवन सिंह का सलमान ख़ान से “किसी फिल्म या शो से ताल्लुक” कम, लेकिन उन दोनों का एक ही मंच पर दिखना, यानी सार्वजनिक और हाई-प्रोफाइल इवेंट इस विवाद की चिंगारी बना।
सलमान- लॉरेंस की दुश्मनी- पृष्ठभूमि
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पिछले कई वर्षों से सलमान से नाराज़ है। उनकी नाराज़गी की वजह कथित रूप से 1998 के ब्लैकबक शिकार मामले को माना जाता है जिसमे सलमान पर आरोप लगे थे। उनके अनुसार, इस घटना ने उनकी धार्मिक व सामुदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। इस झगड़े में लॉरेंस गिरोह पहले भी सलमान ख़ान को धमकियां दे चुका है। इससे पूर्व सलमान की सुरक्षा बढ़ाई जा चुकी है। गिरोह ने न सिर्फ धमकी दी, बल्कि पहले भी प्रत्यक्ष हमला या हमला की कोशिश कर चुका है। 2024 में सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना हुई। उस हमले में दो युवाओं ने मोटरसाइकिल से आए और पहली मंजिल की बालकनी पर गोलियां चलाईं। बाद में गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप है कि वे गिरोह से जुड़े थे। अब, जब पवन सिंह जैसे तीसरे कलाकार ने सलमान ख़ान के साथ मंच साझा करने का निर्णय लिया तो उसी पुरानी दुश्मनी का असर पवन सिंह को भी झेलना पड़ रहा है। सलमान-लॉरेंस विवाद सिर्फ बॉलीवुड का मामला नहीं है, बल्कि किसी भी वो व्यक्ति इस विवाद के प्रभाव से अछूता नहीं दिख रहा जो उनके साथ सार्वजनिक या व्यावसायिक रूप से जुड़ता है।
बॉलीवुड सितारों और हस्तियों को पहले भी बनाया निशाना
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की “हिट-लिस्ट” में सलमान ख़ान के अलावा कई नाम सामने आ चुके हैं-
मुनावर फ़ारूक़ी- हास्य कलाकार, जो बताया गया है कि गिरोह की “हिट-लिस्ट” में था क्योंकि वह सलमान के क़रीब है या सलमान-कॉन्टेक्ट्स वालों के करीब माना जाता है।
एपी ढिल्लों– पंजाबी गायक, जिसे गिरोह ने इसलिए निशाना बनाया क्योंकि उसने एक गाने में सलमान खान को शामिल किया था। 2024 में उनके घर पर गोलीबारी की घटना हुई थी। इसके अलावा, गिरोह ने उन प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, कॉमेडियन या अन्य कलाकारों को चेतावनी दी है, जो सलमान के साथ काम करने या उनसे जुड़ने की सोच रहे हों।
बिश्नोई गिरोह का मकसद- सिर्फ दहशत या सन्देश
बदला / ‘सजा’ धार्मिक– सामाजिक भावना गिरोह का मुख्य बडा मकसद लगता है 1998 के ब्लैकबक शिकार मामले के कारण! गिरोह व उसकी कम्युनिटी का मानना है कि काले हिरण उनके लिए श्रद्धेय हैं। इसलिए, सलमान और उनके साथ जुड़ने वालों के प्रति ये धमकियां सामुदायिक भावना और धर्म रक्षा का दिखावा भी हो सकती हैं।
शोहरत + डर का माहौल– इंडस्ट्री व सहयोगियों को डराना- यह धमकी सिर्फ सलमान तक सीमित नहीं, बल्कि उन्हें जान-पहचान वाले अन्य कलाकार, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर, सहयोगी, या किसी भी उस व्यक्ति को निशाना बनाती है जो उनके साथ काम कर सकता है। इसका उद्देश्य दिखता है कि गिरोह “किसी को भी सलमान से जुड़ने की हिम्मत न हो” ताकि उनका नेटवर्क, प्रभाव या सम्मान बना रहे।
धमकी + असली हिंसा- चेतावनी पर अमल सिर्फ धमकी नहीं– गिरोह ने पहले भी फायरिंग की, असली हमले की कोशिश की है। इसका मतलब है कि यह केवल चेता नी नहीं है, बल्कि अगर उनकी मांग, चाहे वह “सलमान से न जुड़ो” हो या “कोई रिश्वत देकर मान लो” पूरी नहीं हुई, तो वे कार्रवाई करने को तैयार हैं।
उत्पीड़न/वसूली/प्रभावित करना– किसी जान-पहचान वाले कलाकार, प्रोड्यूसर, या आम व्यक्ति पर दबाव बनाकर वसूली या माफ़ी/अनुबंध के बदले में दबाव बनाना! एक दबाव नीति। कभी-कभी पैसों की मांग होती है, कभी “दूर रहो” की धमकी होती है। उदाहरण के लिए, गिरोह ने स्पष्ट कहा कि “जो कोई भी सलमान के साथ काम करेगा, उसकी ज़िंदगी उसके अपने जिम्मे होगी”।
धमकी के बाद क्या हुआ?
धमकी मिलने के बाद पवन सिंह की टीम ने सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत जानकारी दी। पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकालकर फोन करने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रैक करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इसके अलावा, पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि उन्हें किसी अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े। हालांकि धमकी के बावजूद, पवन सिंह बिग बॉस 19 फिनाले में हिस्सा लेने के लिए पहले ही निकल चुके थे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

