Home Leaders Speak तो बदल जाएगी भिवंडी वासियों की जिंदगी – रईस शेख, विधायक, सपा

तो बदल जाएगी भिवंडी वासियों की जिंदगी – रईस शेख, विधायक, सपा

1477
0
SHARE
तो बदल जाएगी भिवंडी वासियों की जिंदगी - रईस शेख, विधायक
 
भिवंडी ईस्ट के विधायक और समाजवादी पार्टी के नेता रईस शेख ने दी सीएसआर जर्नल के ख़ास कार्यक्रम “जागो महाराष्ट्र जागो” में शिरकत की। इस दौरान Rais Shaikh ने भिवंडी के विकास पर चर्चा की। भिवंडी के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बिजली बिल और घटते कपड़ा उद्योग पर The CSR Journal से खास बातचीत करते हुए अपने 5 सालों के कामों को ना सिर्फ गिनवाया बल्कि राज्य की एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) को भी आड़े हाथों लिया। MLA Rais Shaikh ने बताया कि जब से वो Bhiwandi East के विधायक बनें है तब से भिवंडी विकास के रस्ते पर चल पड़ा है। रईस शेख का कहना है कि उनको विकास कार्यों के लिए बहुत कम समय मिला लेकिन आने वाले 5 सालों में भिवंडी वासियों की जिंदगी बदल जाएगी। रईस शेख के विकास के दावों और उनके वादों को जानने के लिए देखिये महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Election) पर आधारित The CSR Journal का ख़ास कार्यक्रम Jago Maharashtra Jago.