Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 7, 2025

Defence Minister on Operation Sindoor: ‘भारत माता की जय’: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Defence Minister on Operation Sindoor: पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय सेना द्वारा किए गए सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में गर्व और जोश का माहौल है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक छोटा लेकिन असरदार संदेश लिखा — “भारत माता की जय”। Rajnath Singh Reaction on Surgical Strike

रक्षा मंत्री का देशभक्ति संदेश वायरल, लिखा Bharat Mata Ki Jay

राजनाथ सिंह का यह ट्वीट बेहद कम शब्दों में पूरी भावना को समेटे हुए है। ट्वीट के कुछ ही मिनटों में हजारों लाइक्स और रीट्वीट्स हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे “सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई”, “देश का मुंहतोड़ जवाब” और “मोदी सरकार की कड़ी नीति” के रूप में देख रहे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सरकार का रुख स्पष्ट

इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह फोकस्ड, मापी हुई (Measured) और नॉन-एस्केलेटरी (Non-Escalatory) रही। केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया, पाकिस्तानी सेना से जुड़ी किसी भी जगह को नहीं छुआ गया।

पहलगाम हमले के बाद लिया गया एक्शन

यह ऑपरेशन हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या हुई थी, के बाद किया गया। भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस नृशंस हमले का बदला लिया जाएगा — और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उसी संकल्प का प्रमाण है।

Latest News

Popular Videos