Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 21, 2025

Bengaluru Stampede: विराट की 13 साल की फैन दिव्यांशी ने गंवाई जान

The CSR Journal Magazine
Bengaluru Stampede: बेंगलुरु के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के IPL कप जीतने का जश्‍न मातम में बदल गया। स्‍टेडियम के अंदर कर्नाटक सरकार RCB की जीत का जश्‍न मना रही थी और बाहर प्‍लेयर्स को देखने के लिए जुटी फैंस की भीड़ में अचानक भगदड़ मचने से मौत का मातम छा गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे में कई मांओं की गोद सूनी हो गई, कई युवा अस्‍पताल के बेड पर घायल अवस्‍था में कराह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हादसे का शिकार लोग अपने दोस्तों के साथ RCB की IPL 2025 में जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे। कई लोग बेंगलुरु के पास के जिलों से भी चिन्नास्वामी स्टेडियम आए थे। इस मामले में अभी तक मिली जानकारी के अनुसार खराब योजना, अंतिम समय तक लिए जा रहे फैसले और RCB के फैंस की लाखों में जुटी भीड़ हादसे का कारण रही।

विराट कोहली की 13 वर्षीय फ़ैन प्रियांशी ने गंवाई जान

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार शाम मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB की IPL टीम के फैंस की उम्र 40 साल से भी कम है। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के मृतकों में 13 साल की दिव्यांशी भी है। दिव्यांशी, जो कन्नूरु की रहने वाली और पूरना प्रज्ञा स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा थी, अपने परिवार के साथ RCB की जीत का जश्न मनाने स्टेडियम आई थी, लेकिन भीड़ के दबाव में 13 वर्षीय दिव्यांशी की दर्दनाक मौत हो गई। दिव्यांशी स्विमिंग चैंपियन थी और उसका सपना डॉक्टर या पायलट बनने का था। दिव्यांशी की माँ ने बताया कि वे लोग तो स्टेडियम के अंदर भी जाना नहीं चाहते थे। बस फ़ुटपाथ पर बैठे थे और अपने फेवरेट खिलाड़ी की की एक झलक देखकर वहाँ से चले जाने वाले थे। दिव्यांशी की मां के अनुसार भगदड़ शुरू होने पर उन्होंने किसी को बचाने की कोशिश की। वापिस आकर देखा तो दिव्यांशी वहां नहीं थी। उसके बाद उसका मृत शरीर ही सामने आया। दिव्यांशी की अंतिम यात्रा येलहंका से आंध्र प्रदेश के लिए रवाना कर दी गई।

RCB के युवा फैन्स हुए भगदड़ का शिकार

RCB की विक्‍ट्री परेड से पहले स्‍टेडियम के बाहर जुटी भीड़ में मची अफरा-तफरी और भगदड़ में जिन लोगों की मौत की खबर सामने आई है उनमें से अधिकांश युवा थे। मृतकों में अधिकांश की उम्र 20 से 22 वर्ष की हैं। कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पुष्टि की और  बताया कि स्‍टेडियम भगदड़ में मारे जाने वालों में अधिकांश युवा थे।
20 साल के प्रज्ज्वल, 32 साल की डोरेशा, 19 साल की चिन्मयी, 17 साल के शिवलिंगा, 20 साल के भूमिक, 29 साल की देवी, 20 साल के श्रवण, 25 साल की सहाना, 33 साल के मनोज और 27 साल की अक्षता ने भी बेंगलुरु में हुई भगदड़ में अपनी जान गंवा दी।

खराब व्यवस्था और RCB फैन्स की अत्यधिक भीड़ हादसे की वजह

जानकारी के मुताबिक चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हादसे के शिकार लोग अपने दोस्तों के साथ RCB की IPL 2025 में जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे। कई लोग बेंगलुरु के पास के जिलों से भी चिन्नास्वामी स्टेडियम आए थे। इस मामले में अभी तक मिली जानकारी के अनुसार खराब योजना, अंतिम समय तक लिए जा रहे फैसले और RCB के फैंस की लाखों में जुटी भीड़ हादसे का कारण रही। सिद्धारामैया सरकार ने पहले RCB की टीम का विधानसभा परिसर में स्वागत किया। वहां तमाम VVIP मौजूद थे। नतीजे में उनकी सुरक्षा के लिए अच्छी-खासी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। इससे चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब 2 से 3 लाख की भीड़ उमड़ी, तो वहां उसे कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कम पड़ गई।
बेंगलुरु पुलिस ने पहले सुरक्षा कारणों से RCB टीम की विक्ट्री परेड को मंजूरी नहीं दी थी। इसके बावजूद कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन और कार्यक्रम कराने वालों ने विक्ट्री परेड निकालने का फैसला किया। RCB ने दोपहर 3.14 बजे सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि ‘विक्ट्री परेड होगी।’ इसके अलावा चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रवेश के लिए सीमित संख्या में फ्री पास की जानकारी (या अफ़वाह) भी दी गई, इसकी वजह से मौके पर बड़ी तादाद में लोग जुट गए। चिन्नास्वामी स्टेडियम के भीतर घुसने के लिए RCB फैंस ने बैरिकेड तोड़े, गेट फांदे और अचानक बड़ी संख्या में लोग सामने आ गए, जिससे तमाम लोग धक्का खाकर नीचे गिरे और भगदड़ मचने से जान गंवा बैठे।

मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा

बेंगलुरू के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में हई भगदड़ के शिकार हुए लोगों के परिजनों को कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि घायलों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। सीएम ने कहा स्टेडियम में केवल 35,000 लोगों की क्षमता है, लेकिन लगभग 2 से 3 लाख लोग जमा हो गए थे। बेंगलुरु शहर में उपलब्ध पूरी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। इतनी बड़ी भीड़ को कंट्रोल कर पाना नामुमकिन हो गया था।

Latest News

Popular Videos