app-store-logo
play-store-logo
September 15, 2025

बेंगलुरु BMTC बस में अचानक लगी आग, ड्राइवर-कंडक्टर की सूझबूझ से बचीं 60 जानें 

The CSR Journal Magazine
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 60 से ज्यादा यात्रियों को ले जा रही BMTC की बस में अचानक से आग लग गई। इसके बाद आग की लपटों में बस का धू-धू कर जलते हुए Video सामने आया है।

चलती बस में लगी आग

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से हादसे की बड़ी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बेंगलुरु शहर में HAL के मेन गेट के पास हुई एक घटना में एक चलती महानगर परिवहन निगम यानी BMTC बस में अचानक आग लग गई और बस जलकर खाक हो गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने की यह घटना सोमवार को सुबह 5:10 बजे हुई है। बस में आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आ गया है।

ड्राइवर कन्डक्टर ने बचाई 60 यात्रियों की जानें

बेंगलुरु में हुए इस हादसे को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक, जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई वह महानगर परिवहन निगम की बस (संख्या KA57 F 4568)) थी और मैजेस्टिक से काडुगोडी जा रही थी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये बस हादसे का शिकार हुई तब इस बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। मैजेस्टिक से काडुगोडी जाने के दौरान बस के चलते समय इंजन में धुआं दिखाई दिया। इसकी सूचना मिलते ही चालक जयचंद्र और कंडक्टर चौडप्पा ने सूझबूझ दिखाते हुए आग फैलने से पहले ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। धीरे-धीरे, भीषण आग लग गई और बस में आग की लपटें उठने लग गई। बस में आग लगने की घटना का पूरा वीडियो भी सामने आया है।

आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश

बस के चालक की समय पर की गई कार्रवाई के कारण सभी यात्री सुरक्षित बच गए। बाद में, एचएल के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बस की आग बुझाई। यह घटना एचएएल पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई। इस डराने वाली घटना को गंभीरता से लेते हुए BMTC आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos