Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 4, 2025

Beauty at the Cost of Life: क्या खूबसूरत दिखने की चाह अब जानलेवा होती जा रही है? फेयरनेस और एंटी-एजिंग के बढ़ते जुनून पर उठे गंभीर सवाल

Dying to Look Beautiful: अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने न केवल उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया, बल्कि एक ऐसी बहस को भी दोबारा सामने ला दिया है, जिसे अक्सर ग्लैमर की चकाचौंध में नजरअंदाज कर दिया जाता है। खूबसूरत दिखने की जुनूनी चाह और इसके पीछे छिपा खतरनाक मेडिकल एक्सपेरिमेंट। शेफाली की मौत के बाद जो बातें सामने आई हैं, उनमें एक तथ्य खास तौर पर चिंता का विषय बना है, उनका लंबे समय तक चलने वाला ग्लूटाथियोन (Glutathione) और Vitamin C का सेवन, जो उन्होंने बिना डॉक्टर की निगरानी के किया।

ग्लैमर की दुनिया और ‘फेयरनेस’ का दबाव Beauty Pressure in India

भारत में सुंदरता की परिभाषा अक्सर गोरेपन, जवां त्वचा और ‘फ्लॉलेस’ लुक में सिमटी रहती है। फिल्म और फैशन इंडस्ट्री (Fairness in Film and Fashion Industry) में काम करने वाले कलाकारों पर इसका दबाव कहीं ज्यादा होता है। कई बार कलाकार खुद को बनाए रखने के लिए स्किन व्हाइटनिंग और एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स (Whitening and Anti-Aging) की ओर आकर्षित हो जाते हैं और यहीं से शुरू होती है जोखिम भरी चिकित्सा प्रक्रियाओं की एक लंबी कड़ी।

ग्लूटाथियोन क्या है और क्यों बनता है खतरा? Glutathione Side Effects

ग्लूटाथियोन एक एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) है जो शरीर में नैचुरली बनता है। परन्तु जब इसे इंजेक्शन या टैबलेट्स के रूप में लिया जाता है, खासकर त्वचा को गोरा करने के लिए, तो यह शरीर की प्रक्रिया में दखल देने लगता है। कई रिसर्च और डॉक्टरों ने चेताया है कि ग्लूटाथियोन के अधिक प्रयोग से लीवर, किडनी और इम्यून सिस्टम पर बुरा असर पड़ सकता है। डॉक्टर्स के मुताबिक, बिना Medical Consulting  के लंबे समय तक ग्लूटाथियोन और विटामिन C का सेवन करना शरीर के हार्मोन संतुलन को बिगाड़ सकता है, जिससे हृदय और अन्य महत्वपूर्ण अंगों पर असर पड़ता है।

Beauty at Cost of Life: ‘सौंदर्य के नाम पर ज़हर’ विशेषज्ञों की चेतावनी

त्वचा रोग विशेषज्ञ कहते है कि “ग्लूटाथियोन को गोरेपन की दवा बनाकर बेचना गैरवाजिब है। इसकी अधिक मात्रा और लम्बे समय तक उपयोग जानलेवा हो सकता है। लोग जल्दी और स्थायी असर चाहते हैं, लेकिन शरीर पर इनका असर धीरे-धीरे दिखाई देता है। किडनी फेलियर, इम्यून सिस्टम डिस्टर्ब और हार्ट फेलियर तक की नौबत आ सकती है।”

Beauty at Cost of Life: मौत की वजह ‘सेल्फ-मेडिकेशन’?

शेफाली की मौत की अंतिम पुष्टि भले ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही होगी, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार, उनके शरीर में कार्डियक अरेस्ट के लक्षण पाए गए हैं। माना जा रहा है कि बिना डॉक्टर की निगरानी में खुद से की गई दवा की खुराक (Self Medication) इस दुखद अंत का कारण हो सकती है। Vitamin C Injection Risks

‘ब्यूटी प्रेशर’ से बाहर निकलने की जरूरत Skin Whitening Danger

भारत जैसे देश में, जहां फेयरनेस क्रीम, बॉडी टोनिंग प्रोडक्ट्स और एंटी-एजिंग इंजेक्शंस का करोड़ों का बाजार है, वहां सेलिब्रिटी और आम जनता दोनों ही इस अंधी दौड़ का हिस्सा बनते जा रहे हैं। लेकिन इस दौड़ में दांव पर लग रही है ज़िंदगी। आज जरूरत इस बात की है कि हम खूबसूरती के सामाजिक मानकों को चुनौती दें, और समझें कि स्वास्थ्य, आत्मसम्मान और आत्म-स्वीकृति सबसे बड़ी पूंजी हैं। शेफाली जरीवाला की मौत एक व्यक्तिगत दुख से कहीं ज्यादा एक सामाजिक चेतावनी है। अगर अब भी हम नहीं चेते, तो ‘फेयर स्किन’ की चाह में न जाने और कितनी जिंदगियां कुर्बान होंगी। अब समय आ गया है खूबसूरत दिखने के लिए नहीं, स्वस्थ रहने के लिए जिएं।

Latest News

Popular Videos