app-store-logo
play-store-logo
January 17, 2026

Banke Bihari Corridor First Registry Vrindavan: वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर की शुरुआत, पहली रजिस्ट्री से खुले विकास के नए रास्ते

The CSR Journal Magazine
Banke Bihari Corridor First Registry Vrindavan: ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के लाखों भक्तों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। बहुप्रतीक्षित श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण की दिशा में पहला ठोस कदम उठाते हुए पहली भूमि रजिस्ट्री पूरी कर ली गई। यह रजिस्ट्री होते ही साफ हो गया कि अब Banke Bihari Corridor Project सिर्फ योजना नहीं, बल्कि धरातल पर उतरने वाली हकीकत बनने जा रही है। इस कॉरिडोर का मकसद श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन (Easy Darshan) उपलब्ध कराना है, ताकि वृंदावन की संकरी गलियों में लगने वाली भारी भीड़ और अव्यवस्था से राहत मिल सके।

गोस्वामी परिवार ने आगे बढ़कर दिया सहयोग

शुक्रवार को बिहारीपुरा क्षेत्र स्थित संपत्ति संख्या-25 के एक हिस्से (69.26 वर्ग मीटर) की रजिस्ट्री तहसीलदार सदर के पक्ष में की गई। यति गोस्वामी, अभिलाष गोस्वामी और अनिकेत गोस्वामी ने स्वेच्छा से अपनी भूमि का विक्रय-विलेख किया। जिला प्रशासन के मुताबिक यह पहली रजिस्ट्री कॉरिडोर निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह और अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा के प्रयासों से यह प्रक्रिया सफल हो सकी। प्रशासन का कहना है कि आगे भी जो लोग पहले अपनी जमीन देंगे, उन्हें सुविधाओं में प्राथमिकता दी जाएगी।

Banke Bihari Corridor First Registry Vrindavan: परंपरा के साथ आधुनिक सुविधा का संगम

यह पूरा प्रोजेक्ट Supreme Court Order के तहत गठित High Powered Management Committee की निगरानी में चल रहा है। समिति में प्रशासन, न्यायपालिका, पुरातत्व विभाग और गोस्वामी समाज के प्रतिनिधि शामिल हैं। सभी पक्षों से बातचीत कर यह सुनिश्चित किया गया है कि कॉरिडोर निर्माण से वृंदावन की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को कोई नुकसान न पहुंचे। प्रस्तावित कॉरिडोर में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित मार्ग, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, सुचारु प्रवेश-निकासी द्वार और भीड़ प्रबंधन की आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

Religious Tourism in Vrindavan को इस परियोजना से नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है। कॉरिडोर बनने के बाद देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी। इससे होटल, रेस्टोरेंट, दुकानें और अन्य सेवाओं का विस्तार होगा, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

Banke Bihari Corridor First Registry Vrindavan: भक्तों के लिए राहत की खबर

अब तक ठाकुर जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को घंटों संकरी गलियों में जूझना पड़ता था। कॉरिडोर बनने के बाद दर्शन ज्यादा सुरक्षित, आसान और व्यवस्थित हो जाएंगे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस पवित्र कार्य में सहयोग करें, ताकि ब्रज की महिमा वैश्विक स्तर पर और अधिक चमक सके।

Latest News

Popular Videos