भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच अवैध प्रवासियों (Illegal Bangladeshi Immigrants) को लेकर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। India Bangladesh foreign relations विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को साफ किया कि बांग्लादेश अपने ही नागरिकों को वापस लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा, जबकि भारत की ओर से सभी आवश्यक दस्तावेज और सबूत मुहैया कराए जा चुके हैं। इसके चलते भारत में अवैध रूप से रह रहे 2,369 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस नहीं भेजा जा पा रहा है। India-Bangladesh border crossing illegally
भारत ने सौंपे सबूत, बांग्लादेश नहीं कर रहा सहयोग
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि भारत ने बार-बार बांग्लादेश सरकार से अनुरोध किया है कि वह इन लोगों की citizenship verification करे ताकि उन्हें वापस भेजा जा सके। उन्होंने कहा, “इनमें से कई लोगों ने भारत में अपनी जेल की सजा भी पूरी कर ली है, लेकिन नागरिकता सत्यापन न होने के कारण ये लोग अब भी भारत में रह रहे हैं।” रणधीर जायसवाल के मुताबिक, बांग्लादेशी पक्ष को नागरिकता सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए ताकि illegal Bangladeshi immigrants in India को उनके देश वापस भेजा जा सके। भारत ने यह भी दोहराया कि कानून के अनुसार अवैध प्रवासियों से सख्ती से निपटा जाएगा चाहे वे किसी भी देश के नागरिक हों।
2020 से लंबित हैं कई केस
भारत ने साफ किया कि नागरिकता सत्यापन की प्रक्रिया साल 2020 से पेंडिंग है और अब तक बांग्लादेश सरकार ने इसमें कोई ठोस पहल नहीं की है। जायसवाल ने बताया, “हमने 2,369 लोगों की लिस्ट बांग्लादेश को सौंपी है, लेकिन अब तक कोई सार्थक जवाब नहीं मिला है।”
सीमा पार से जारी है घुसपैठ
भारत और बांग्लादेश की सीमा बहुत लंबे समय तक खुली रही, जिससे हजारों की संख्या में बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसते रहे। आज भी कई लोग India-Bangladesh border crossing illegally कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं। इसका खामियाजा भारत को कानून-व्यवस्था और संसाधनों पर दबाव के रूप में भुगतना पड़ रहा है।
राजनीतिक गर्माहट भी बढ़ी
यह मुद्दा सिर्फ विदेश नीति तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि देश के भीतर भी इस पर सियासत गरमा गई है। कई राजनीतिक दलों ने मांग की है कि भारत सरकार को इस पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए। उधर बांग्लादेश में प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के भारत-विरोधी रुख से संबंध और भी तनावपूर्ण हो गए हैं। India Deportation of Illegal Immigrants
सरकार के पास नहीं है ठोस आंकड़ा
भारत सरकार के पास Total Number of Illegal Bangladeshi Migrants in India का कोई ठोस आंकड़ा नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जाता है कि यह संख्या लाखों में हो सकती है। सीमाओं की कमजोर निगरानी और कागजी प्रक्रिया की जटिलता की वजह से अब भी कई लोग भारत में रह रहे हैं और वापस नहीं भेजे जा सके हैं। Total number of illegal Bangladeshi migrants in India