Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 15, 2025

Bandhan Bank Vivek Tirth: बंधन बैंक ने दिया रामकृष्ण मिशन को CSR के तहत ₹4 करोड़ की मदद

भारत की अग्रणी निजी बैंकों में से एक बंधन बैंक ने अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी Corporate Social Responsibility (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत रामकृष्ण मिशन को ₹4 करोड़ की आर्थिक मदद की है। यह सहायता मिशन द्वारा विकसित किए जा रहे विशेष एजुकेशनल एंड सोशल सेंटर ‘विवेक तीर्थ’ (Vivek Tirth) को बनाने के लिए दी गई है। यह पहल शिक्षा, नेतृत्व, आत्मविकास और सामाजिक उत्थान जैसे क्षेत्रों में सार्थक योगदान देने का लक्ष्य रखती है।

Bandhan Bank के CSR से Kolkata में बनेगा Vivek Tirth

‘विवेक तीर्थ’, जिसका निर्माण कोलकाता (Kolkata News) के पास हो रहा है, एक आधुनिक केंद्र होगा जो युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को मूल्य-आधारित शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और नेतृत्व विकास की सुविधा देगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य भारत के युवाओं को सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ समाज के विकास में भी भागीदार बन सकें।

समाज सेवा और आध्यात्मिक मूल्यों का समागम में मददगार होगा सीएसआर

इस सहयोग के तहत, बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने बेलूर मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में रामकृष्ण मठ और मिशन के महासचिव स्वामी सुविरानंद को ₹4 करोड़ का चेक सौंपा। शिक्षा और कौशल विकास (Education and Skill Development) किसी भी प्रगतिशील समाज की नींव होते हैं। रामकृष्ण मिशन लंबे समय से समाज में नैतिक और व्यावहारिक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

बंधन बैंक समावेशी वित्तीय सेवाओं में अग्रसर

बंधन बैंक की शुरुआत 2015 में हुई और आज आज ये भारत के सबसे तेजी से बढ़ते निजी बैंकों में गिना जाता है। बैंक ने अपने कार्यों में वित्तीय समावेशन, ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में सेवा, और समाज के वंचित वर्गों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने को प्राथमिकता दी है। Bandhan Bank CSR Details

Latest News

Popular Videos