app-store-logo
play-store-logo
November 20, 2025

CSR से Bandhan Bank ने देशभर में दान की 10 एम्बुलेंस, इमरजेंसी मेडिकल सर्विस होगी और मजबूत 

The CSR Journal Magazine
Bandhan Bank ने अपनी CSR Initiative के तहत एक बड़ा सामाजिक कदम उठाते हुए देशभर के अलग-अलग शहरों में 10 Fully Equipped Ambulances दान की हैं। इनमें से एक एम्बुलेंस दिल्ली के Shree Aggarsain International Hospital को सौंपी गई है।  दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान एम्बुलेंस को अस्पताल के चेयरमैन लाजपत बंसल को सौंपा गया। इस मौके पर Bandhan Bank के MD & CEO पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता और कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे। बैंक का कहना है कि इस प्रयास का मकसद है Emergency Medical Response को तेज करना और ऐसी सुविधाएं उन समुदायों तक पहुंचाना, जहां अभी भी संसाधनों की कमी है।

देशभर की कई संस्थाओं को मिली एम्बुलेंस

Bandhan Bank ने जिन शहरों में इन एम्बुलेंस को दान किया है, उनमें Bengaluru, Ahmednagar, Ahmedabad, Vadodara, Delhi, Jaipur, Akbarpur, Jalandhar, Kolkata और Secunderabad शामिल हैं। बैंक का कहना है कि इन एम्बुलेंस की मदद से कई अस्पतालों में मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा और Healthcare Infrastructure मजबूत होगा।

Quality Healthcare सबका अधिकार है – MD & CEO

बैंक के MD & CEO पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने कहा कि Bandhan Bank मानता है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं हर नागरिक का अधिकार हैं। हमारी कोशिश है कि समय पर मेडिकल सहायता हर व्यक्ति तक पहुंचे। हम सिर्फ बैंकिंग नहीं कर रहे, बल्कि देश के लिए एक मजबूत और स्वस्थ समुदाय बनाने की दिशा में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन एम्बुलेंस की मदद से अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाएं और तेज़ होंगी और मुश्किल समय में लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी।

Bandhan Bank के CSR कार्यक्रमों से 25 लाख से ज्यादा परिवारों तक पहुंच

Bandhan Bank पहले से ही शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और Climate Resilience जैसे क्षेत्रों में सक्रिय है। बैंक की CSR Programs का लाभ अब तक 14 राज्यों के 82 जिलों में करीब 25 लाख परिवारों को मिल चुका है। बैंक का खास फोकस ग्रामीण इलाकों और महिलाओं पर रहता है, ताकि समाज के कमजोर वर्गों को मजबूत किया जा सके। Bandhan Bank की यह पहल इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। देश के विभिन्न शहरों में भेजी गई इन आधुनिक एम्बुलेंसों से कई अस्पतालों को राहत मिलेगी और जरूरतमंद लोग समय पर इलाज पा सकेंगे। बैंक की यह CSR गतिविधि न सिर्फ सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण है, बल्कि यह दिखाती है कि बड़े संस्थान समाज में कितना सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos