राम मंदिर की सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत करने की दिशा में योगी सरकार ने एक अहम और दूरगामी कदम उठाया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ठीक बाहर पुलिस विभाग की 12 हजार वर्ग फीट भूमि पर बना आधुनिक प्रशासनिक भवन और हाईटेक कंट्रोल रूम अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। करीब 1128.75 लाख रुपये (11.28 करोड़) की लागत से बने इस भवन को राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ माना जा रहा है।
Ayodhya Ram Mandir Security Control Room का दिसंबर 2023 में शुरू हुआ था निर्माण
इस महत्वपूर्ण परियोजना का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 में निर्माण संस्था सीएनडीएस (CNDS) के माध्यम से शुरू कराया गया था। यह भवन जी प्लस वन संरचना का है, जिसके बेसमेंट में मुख्य कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि राम जन्मभूमि परिसर और उसके आसपास की हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर रीयल टाइम नजर रखी जा सके।
हाईटेक कंट्रोल रूम से होगी Real-Time Monitoring
इस आधुनिक कंट्रोल रूम में CCTV Surveillance System, Crowd Management, Traffic Control, और Emergency Response System जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। यहां से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां भीड़ की स्थिति, यातायात व्यवस्था और किसी भी आपात हालात पर तुरंत फैसला ले सकेंगी। राम मंदिर दर्शन के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा में यह कंट्रोल रूम बेहद अहम भूमिका निभाएगा।
Ayodhya Ram Mandir Security Control Room में ये आधुनिक सुविधाएं भी हैं शामिल
भवन के आंतरिक और बाहरी विकास कार्यों में कई आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इनमें सीमेंट कंक्रीट रोड, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ड्रेनेज सिस्टम, एयर कंडीशन्ड तंत्र, सबमर्सिबल पम्प के साथ बोरिंग, हाई-स्पीड लिफ्ट, पूर्ण विद्युतीकरण, मजबूत बाउंड्रीवाल, एमएस गेट और 160 केवीए डीजल जनरेटर सेट शामिल हैं। ये सभी सुविधाएं भवन को Environment Friendly और Energy Efficient बनाती हैं।
Ayodhya Ram Mandir Security Control Room: जल्द होगा लोकार्पण
सीएनडीएस के परियोजना प्रबंधक देवव्रत पवार ने बताया कि भवन का करीब 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है और बाउंड्रीवाल का कार्य अंतिम चरण में है। लोकार्पण के बाद यह भवन पूरी तरह से पुलिस विभाग को सौंप दिया जाएगा। योगी सरकार के इस फैसले के बाद साफ है कि Ram Mandir Security, Ayodhya Safety Plan और High-Tech Control Room के जरिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यह भवन आने वाले समय में अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था का सबसे मजबूत केंद्र साबित होगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Thursday launched a sharp attack on the Enforcement Directorate (ED) over its search operations at the office...