app-store-logo
play-store-logo
January 30, 2026

Ayodhya Bharat Dwar: अयोध्या में राम भक्तों के स्वागत को तैयार भव्य भरत द्वार, फरवरी में हो सकता है उद्घाटन

The CSR Journal Magazine

अयोध्या–सुल्तानपुर मार्ग पर 90% काम पूरा, योगी सरकार की अहम पर्यटन परियोजना

Ayodhya Bharat Dwar: राम नगरी अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए एक और भव्य पहचान तैयार हो रही है। अयोध्या–सुल्तानपुर मार्ग (मैनुदीनपुर प्रयागराज मार्ग) पर बन रहा भरत द्वार (Bharat Dwar Ayodhya) अब अपने अंतिम चरण में है। योगी सरकार की इस महत्वाकांक्षी Tourism Project का करीब 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और फरवरी 2026 तक इसके उद्घाटन की संभावना जताई जा रही है। पर्यटन विभाग की इस योजना को UP Projects Corporation Limited द्वारा धरातल पर उतारा जा रहा है। करीब 2024.90 लाख रुपये की लागत से बन रहा यह द्वार 4.410 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार शर्मा के अनुसार, अगले माह तक सभी बचे हुए काम पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद यह द्वार अयोध्या में प्रवेश करने वाले राम भक्तों के लिए पहला स्वागत स्थल बनेगा।

Ayodhya Bharat Dwar: रामायण थीम पर आधारित भव्य प्रवेश द्वार

भरत द्वार को भगवान राम के अनुज भरत की भक्ति, त्याग और मर्यादा का प्रतीक माना जा रहा है। इसका स्थापत्य रामायण काल की थीम पर आधारित है। द्वार पर की जा रही नक्काशी, मूर्तियां और आकर्षक Lighting Design श्रद्धालुओं को त्रेता युग की अनुभूति कराएंगी। यह सिर्फ एक प्रवेश द्वार नहीं, बल्कि अयोध्या की आध्यात्मिक पहचान को मजबूत करने वाला प्रतीक होगा।

छह मार्गों पर बन रहे रामायण से जुड़े द्वार

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या को World Class Religious Tourism Destination बनाने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में अयोध्या से जुड़ने वाले छह प्रमुख मार्गों पर रामायण से प्रेरित द्वार बनाए जा रहे हैं। इनमें राम द्वार, लक्ष्मण द्वार, शत्रुघ्न द्वार, सीता द्वार, हनुमान द्वार और भरत द्वार शामिल हैं। भरत द्वार इस श्रृंखला का एक अहम हिस्सा है।

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को मिलेगा सहारा

राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। रोजाना लाखों भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं। ऐसे में शहर के प्रवेश द्वारों का सौंदर्यीकरण यातायात व्यवस्था, सुरक्षा और पर्यटन अनुभव तीनों को बेहतर बनाएगा। Ayodhya Tourism को नई पहचान देने में भरत द्वार की बड़ी भूमिका मानी जा रही है।

Ayodhya Bharat Dwar: बुनियादी सुविधाओं पर भी खास ध्यान

परियोजना के तहत दो गेट, सड़क, सीवर, ड्रेनेज, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, बाउंड्रीवाल, फायर फाइटिंग सिस्टम और ईएसएस का काम पूरा हो चुका है। वहीं STP 85%, UGT 90%, Parking 80% और Internal Electrification 70% तक पूरा हो गया है। आसपास हरित क्षेत्र, पार्किंग और शौचालय जैसी सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। भरत द्वार न सिर्फ अयोध्या की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि राम भक्तों के मन में भावनात्मक जुड़ाव भी पैदा करेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos