Shane Warne Death Mystery: Thailand के जिस आलीशान विला में Shane Warne की मौत हुई थी, वहां एक विवादित ड्रग पाया गया था। लेकिन मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने इसमें हैरान करने वाला काम किया। Cricket जगत के महान खिलाड़ी Australian Player Shane Warne की मौत की जांच से जुड़े मामले पर उनकी मौत के 3 साल बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। पहले दावा किया गया था कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालांकि, अब एक Thai Police Officer ने कहा है कि उसने Senior Officers के कहने पर ‘Viagra Jelly’ की एक बोतल घटनास्थल से चुपचाप हटा दी थी।
Shane Warne: Viagra Jelly, ख़ून और उल्टी
Shane Warne Death Mystery: महान क्रिकेटरों में से एक Shane Warne की रहस्यमय मौत की जांच से जुड़े मामले पर बड़ा खुलासा हुआ है। पहले दावा किया गया था कि उनकी मौत दिल का दौरा Heart Attack पड़ने से हुई है। हालांकि, अब एक Thai Police Officer ने कहा है कि उसने मौक़ा-ए-वारदात से सीनियर्स के कहने पर ‘Viagra Jelly’ की एक बोतल चुपचाप हटा दी थी। Australian Spinner Shane Warne की मौत के तीन साल बाद नया खुलासा सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक Thailand के जिस आलीशान विला में उनकी मौत हुई थी, वहां घटनास्थल से एक शक्तिशाली सेक्स ड्रग बरामद किया गया था, लेकिन मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने उसे चुपचाप हटा दिया। 52 साल के दिग्गज Spinner की मौत 4 मार्च, 2022 को Thailand में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।
Shane Warne Death Mystery: क्या सबूतों से हुई थी छेड़छाड़
British Media की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिस कमरे में Shane Warne की मौत हुई थी, वहां से ‘Kamagra’ नाम की एक बहुत ही शक्तिशाली सेक्स दवा की बोतल मिली थी। Kamagra एक Indian Sex Drug है, जिसे हटाने का आदेश दिया गया था। पुलिस अधिकारी का मानना है कि shane Warne की मौत के लिए जिम्मेदार एक प्रमुख कारण को छुपाया गया था। ये दवा Thailand में बिना डॉक्टर के पर्चे के उपलब्ध है। Thai Police अधिकारी ने आगे बताया, ‘हमें हमारे सीनियर अधिकारियों ने बोतल को हटाने का आदेश दिया था। ये आदेश ऊपर से आ रहे थे और मुझे लगता है कि Australia के सीनियर अधिकारी भी इसमें शामिल थे, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनके National Hero का अंत इस तरह हो। आधिकारिक रिपोर्ट में यह बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन दौरे की वजह के बारे में कोई और डिटेल्स नहीं दी गई। कोई भी ‘Kamagra’ की पुष्टि करने के लिए सामने नहीं आएगा, क्योंकि यह एक संवेदनशील विषय बना हुआ है। इस सब के पीछे कई Powerful लोगों के हाथ थे।’
Thailand में बैन है Kamagra
Kamagra की बिक्री Thailand में गैरकानूनी है और इसे राष्ट्रीय दवा एजेंसी ने भी मान्यता नहीं दी है। लेकिन, यह Black Market में आसानी से मिल जाती है। Kamagra उम्रदराज़ पर्यटकों में बहुत लोकप्रिय है। यह टैबलेट, Oral Jelly और Liquid जैसे कई रूपों में मिलती है और कभी-कभी यह 7 पाउंड (लगभग 700 रुपये) में भी मिल जाती है। इस दवा के कई खतरनाक साइड इफेक्ट भी हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत खतरनाक है जिन्हें दिल की बीमारी, लीवर की समस्या और Low Blood Pressure है। Shane Warne को भी Thailand Koh Samui आने से पहले दिल की बीमारी और Asthama था। यह बात उनकी मौत की जांच कर रहे Thai पुलिस अफसर ने बताई थी। डॉक्टरों का कहना है कि दिल से जुड़ी समस्याओं और अन्य बीमारियों, जैसे कि लीवर की समस्याओं और ‘Low Blood Pressure’ से पीड़ित लोगों के लिए ये दवा खतरनाक होती है। Thailand में किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि Shane Warne की मौत ‘प्राकृतिक कारणों’ से हुई और वे जन्म से ही दिल की कमजोरी से पीड़ित थे।
52 साल की उम्र में ही Shane Warne ने दुनिया को कहा अलविदा
Australian Spinner Shane Warne किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए आज भी वह फैंस के जेहन में बने हुए हैं। मगर उनका निधन बेहद ही कम उम्र में हो गया, जो काफ़ी चौंकाने वाला था। Australian दिग्गज ने 4 मार्च साल 2022 में महज 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बात करें Shane Warne के International Cricket करियर के बारे में, तो उन्होंने Australia की तरफ से कुल 339 Matches में हिस्सा लिया। इस बीच 464 पारियों में वह 1001 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। Shane Warne के नाम Test Cricket की 273 पारियों में 25.42 की औसत से 708 और वनडे की 191 पारियों में 25.74 की औसत से 293 विकेट दर्ज हैं।