ATM in Train: देश में पहली बार चलती ट्रेन में एटीएम (ATM in Train) लगाया गया है। इसका ट्रायल सफल रहा। यह एटीएम नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के एक AC कोच में लगाया गया है। इस ट्रेन को ‘फास्ट कैश एक्सप्रेस’ कहा जा रहा है। भुसावल DRM इति पांडे ने बताया कि इसके रिजल्ट अच्छे थे। अब लोग चलती ट्रेन में भी पैसे निकाल सकेंगे। मशीन के प्रदर्शन पर लगातार नजर रखी जाएगी। यह एटीएम बैंक ऑफ महाराष्ट्र का है। पंचवटी एक्सप्रेस के सभी 22 कोच वेस्टिब्यूल से जुड़े हैं। इसलिए ATM तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। वेस्टिब्यूल का मतलब है, ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने वाला रास्ता।
ATM Service in running train by Bank of Maharashtra pic.twitter.com/adWxn74fFu
— Nandini Idnani 🚩🇮🇳 (@nandiniidnani69) April 15, 2025