Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 16, 2025

ATM in Train: ट्रेन में लगा बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का एटीएम, अब रनिंग ट्रेन में मिलेगा कैश

ATM in Train: देश में पहली बार चलती ट्रेन में एटीएम (ATM in Train) लगाया गया है। इसका ट्रायल सफल रहा। यह एटीएम नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के एक AC कोच में लगाया गया है। इस ट्रेन को ‘फास्ट कैश एक्सप्रेस’ कहा जा रहा है। भुसावल DRM इति पांडे ने बताया कि इसके रिजल्ट अच्छे थे। अब लोग चलती ट्रेन में भी पैसे निकाल सकेंगे। मशीन के प्रदर्शन पर लगातार नजर रखी जाएगी। यह एटीएम बैंक ऑफ महाराष्ट्र का है। पंचवटी एक्सप्रेस के सभी 22 कोच वेस्टिब्यूल से जुड़े हैं। इसलिए ATM तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। वेस्टिब्यूल का मतलब है, ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने वाला रास्ता।

ATM in Train: सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान

सुरक्षा के बारे में अधिकारियों ने बताया कि एटीएम कियोस्क की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। साथ ही CCTV कैमरे से इस पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। यह एटीएम न केवल पैसे निकालने के लिए उपयोगी है, बल्कि यह चेक बुक ऑर्डर करने और स्टेटमेंट प्राप्त करने में भी मदद करेगा। यह एक तरह से चलती-फिरती बैंक शाखा जैसा है। पंचवटी एक्सप्रेस का रेक 12071 मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ शेयर किया जाता है। इसलिए यह ATM मनमाड-नासिक रूट से आगे, हिंगोली जाने वाले लंबी दूरी के यात्रियों के लिए भी उपलब्ध होगा। दोनों ट्रेनें तीन रेक शेयर करती हैं।

अन्य ट्रेनों में भी बढ़ाई जाएगी एटीएम सेवा

अधिकारियों ने कहा कि अगर ऑन-बोर्ड एटीएम सेवा लोकप्रिय होती है, तो इसे अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी बढ़ाया जा सकता है। इसका मतलब है कि अगर लोग इस एटीएम को पसंद करते हैं तो इसे और भी ट्रेनों में लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। अब उन्हें पैसे निकालने के लिए स्टेशन पर उतरने की जरूरत नहीं होगी। वे आराम से ट्रेन में ही पैसे निकाल सकेंगे।

Latest News

Popular Videos