हरियाणा पुलिस के दो हाई-प्रोफाइल सुसाइड ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। 7 अक्टूबर को जहां IPS वाई पूरन कुमार ने सुसाइड नोट लिखकर वरिष्ठ अधिकारियों पर जातिगत उत्पीड़न का आरोप लगाया था, वहीं अब रोहतक में ASI संदीप कुमार ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड वीडियो जारी कर पूरन कुमार की आत्महत्या पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरन कुमार के सुसाइड नोट में जहां उन्होंने “जातिगत उत्पीड़न” को अपनी मौत का कारण बताया, वहीं संदीप के वीडियो और नोट में पूरन पर “भ्रष्टाचार और जातिवाद फैलाने” का आरोप लगाया गया है। दोनों ही मौतें एक हफ्ते के अंदर हुईं और दोनों ही अपने पीछे सुसाइड नोट छोड़ गए। इन दोनों के “ सुसाइड नोट्स” ने सिस्टम के भीतर की सच्चाई को दो अलग दिशाओं में मोड़ दिया है।
हरियाणा IPS सुसाइड केस की जांच कर रहे ASI ने की खुदकुशी
हरियाणा के चंडीगढ़ में IPS अफसर वाई पूरन कुमार की खुदकुशी मामले में अब नया ट्विस्ट आ गया है। इस मामले की जांच कर रहे एक ASI ने ही अब ख़ुद अपनी जान दे दी है। उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल पर से एक सुसाइड नोट और वीडियो मैसेज मिला है, जिसमें ASI ने दिवंगत IPS अधिकारी पूरन कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। IPS पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अपने आवास पर खुदकुशी कर ली थी और अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के डीजीपी और रोहतक के पूर्व एसपी पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।
ASI संदीप ने IPS पूरन कुमार को बताया भ्रष्ट अधिकारी
इधर, ASI संदीप कुमार ने अपने तीन पेज का सुसाइड नोट में IPS वाई पूरन कुमार पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरन एक भ्रष्टाचारी अफसर थे। उसने लिखा है कि पूरन जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक कर रहे थे। संदीप ने लिखा है कि दिवंगत IPS अफसर वाई पूरन कुमार के खिलाफ उसके पास बहुत से सबूत हैं। संदीप ने अपने नोट में यह भी लिखा है कि डीजीपी साहब बहुत ईमानदार अफसर हैं।
Enough is Enough!
How long will the misuse of the SC/ST Act continue like this? 😡
Police officer Sandeep Lathar, who was investigating corruption and extortion charges against IPS Puran Kumar, has allegedly committed suicide.His suicide note reveals shocking truths forced… pic.twitter.com/DDWiMqJFdF
— Abhinay Pandey (@AbhinayWithYou) October 14, 2025
शहादत देकर की जांच की मांग
ASI संदीप कुमार का शव रोहतक-पानीपत रोड पर एक ट्यूबवेल के पास मिला। संदीप ने अपनी सुसाइड नोट में लिखा है, “मैं अपनी शहादत देकर कर जांच की मांग करता हूं। इस भ्रष्टाचारी परिवार को छोड़ा नहीं जाए।” ASI ने यह भी लिखा है कि उन्हें चल रही जांच के सिलसिले में गिरफ्तारी का डर था। लेकिन मरने से पहले वह “भ्रष्ट व्यवस्था” का पर्दाफाश करना चाहते थे। ASI संदीप कुमार रोहतक में साइबर सेल में तैनात थे और IPS के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ लगे वसूली के आरोपों की जांच कर रहे थे। अब रोहतक पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
ASI संदीप का सामने आया वीडियो
संदीप कुमार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मैं संदीप कुमार, आपको एक सच्चाई से अवगत कराना चाहता हूं। सच्चाई की कीमत बहुत बड़ी होती है। भगत सिंह ने भी अपना त्याग किया था। उन्हें अपना जीवन खत्म करना पड़ा, तभी ये देश जागा था। एक भ्रष्ट पुलिस अफसर है, जिसने सदर थाने के एक मर्डर में पैसे लिए। इसने राव इंद्रजीत को बचाने के लिए 50 करोड़ की डील की। इनके सामने ईमानदार अफसर नरेंद्र बिजारणिया अड़े रहे। इन्होंने अपनी पोस्टिंग के दौरान हमेशा ईमानदारी से काम किया, अपनी सैलरी में गुजारा करते थे। इन्होंने पुलिस कर्मचारियों का भला किया।
It is heartbreaking to listen to ASI Sandeep Singh who committed suicide accusing ADGP of corruption and misuse of authority. This is first time in modern India when a man commits suicide not for himself but for society. It’s like watching movie रंग दे बसंती .Shame that a corrupt… pic.twitter.com/VJcSzcdAUV
— Lt Col Sushil Singh Sheoran, Veteran (@SushilS27538625) October 14, 2025