app-store-logo
play-store-logo
October 15, 2025

ASI संदीप के सुसाइड नोट ने बदली IPS पूरन कुमार सुसाइड केस की कहानी

The CSR Journal Magazine
हरियाणा पुलिस के दो हाई-प्रोफाइल सुसाइड ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। 7 अक्टूबर को जहां IPS वाई पूरन कुमार ने सुसाइड नोट लिखकर वरिष्ठ अधिकारियों पर जातिगत उत्पीड़न का आरोप लगाया था, वहीं अब रोहतक में ASI संदीप कुमार ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड वीडियो जारी कर पूरन कुमार की आत्महत्या पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरन कुमार के सुसाइड नोट में जहां उन्होंने “जातिगत उत्पीड़न” को अपनी मौत का कारण बताया, वहीं संदीप के वीडियो और नोट में पूरन पर “भ्रष्टाचार और जातिवाद फैलाने” का आरोप लगाया गया है। दोनों ही मौतें एक हफ्ते के अंदर हुईं और दोनों ही अपने पीछे सुसाइड नोट छोड़ गए। इन दोनों के “ सुसाइड नोट्स” ने सिस्टम के भीतर की सच्चाई को दो अलग दिशाओं में मोड़ दिया है।

हरियाणा IPS सुसाइड केस की जांच कर रहे ASI ने की खुदकुशी

हरियाणा के चंडीगढ़ में IPS अफसर वाई पूरन कुमार की खुदकुशी मामले में अब नया ट्विस्ट आ गया है। इस मामले की जांच कर रहे एक ASI ने ही अब ख़ुद अपनी जान दे दी है। उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल पर से एक सुसाइड नोट और वीडियो मैसेज मिला है, जिसमें ASI ने दिवंगत IPS अधिकारी पूरन कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। IPS पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अपने आवास पर खुदकुशी कर ली थी और अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के डीजीपी और रोहतक के पूर्व एसपी पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।

ASI संदीप ने IPS पूरन कुमार को बताया भ्रष्ट अधिकारी

इधर, ASI संदीप कुमार ने अपने तीन पेज का सुसाइड नोट में IPS वाई पूरन कुमार पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरन एक भ्रष्टाचारी अफसर थे। उसने लिखा है कि पूरन जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक कर रहे थे। संदीप ने लिखा है कि दिवंगत IPS अफसर वाई पूरन कुमार के खिलाफ उसके पास बहुत से सबूत हैं। संदीप ने अपने नोट में यह भी लिखा है कि डीजीपी साहब बहुत ईमानदार अफसर हैं।

शहादत देकर की जांच की मांग

ASI संदीप कुमार का शव रोहतक-पानीपत रोड पर एक ट्यूबवेल के पास मिला। संदीप ने अपनी सुसाइड नोट में लिखा है, “मैं अपनी शहादत देकर कर जांच की मांग करता हूं। इस भ्रष्टाचारी परिवार को छोड़ा नहीं जाए।” ASI ने यह भी लिखा है कि उन्हें चल रही जांच के सिलसिले में गिरफ्तारी का डर था। लेकिन मरने से पहले वह “भ्रष्ट व्यवस्था” का पर्दाफाश करना चाहते थे। ASI संदीप कुमार रोहतक में साइबर सेल में तैनात थे और IPS के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ लगे वसूली के आरोपों की जांच कर रहे थे। अब रोहतक पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

ASI संदीप का सामने आया वीडियो

संदीप कुमार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मैं संदीप कुमार, आपको एक सच्चाई से अवगत कराना चाहता हूं। सच्चाई की कीमत बहुत बड़ी होती है। भगत सिंह ने भी अपना त्याग किया था। उन्हें अपना जीवन खत्म करना पड़ा, तभी ये देश जागा था। एक भ्रष्ट पुलिस अफसर है, जिसने सदर थाने के एक मर्डर में पैसे लिए। इसने राव इंद्रजीत को बचाने के लिए 50 करोड़ की डील की। इनके सामने ईमानदार अफसर नरेंद्र बिजारणिया अड़े रहे। इन्होंने अपनी पोस्टिंग के दौरान हमेशा ईमानदारी से काम किया, अपनी सैलरी में गुजारा करते थे। इन्होंने पुलिस कर्मचारियों का भला किया।

ASI ने पुरन कुमार पर घूसखोरी का लगाया आरोप

ASI ने कहा, “पूरन कुमार जिस दिन पोस्टेड हुए, उन्होंने देखा कि ऑफिस में किस कर्मचारी की क्या जाति है और उन्हें हटाना शुरू कर दिया और उनकी जगह अपने करप्ट आदमी लगाने शुरू कर दिए। उन आदमियों को पता था कि किन फाइलों में गलती है, तो उन्होंने लोगों को बुलाकर पैसे मांगने शुरू कर दिए। मेरी बातों में सच्चाई है। इन्होंने वहां पर ऐसा माहौल बना दिया कि वहां कोई भी जाता तो सुशील पैसे मांगने लग जाता था। तुम लोग न्याय की कुर्सी पर बैठे हो, कैसे पैसे मांग रहे हो? एक व्यापारी पहले ही परेशान है, पहले ही उसे गुंडे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। तुम लोग उसे बुलाकर परेशान कर रहे हो। क्या ये कुर्सी इसलिए मिली है? इसकी पत्नी IAS है, साला विधायक है। मैं आज सच्चाई बता रहा हूं। जो इनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दी गई थी, उसी से डरकर उसने सुसाइड किया है। इनमें अहंकार इतना था। जब देखा कि पाप का घड़ा भर गया, जब पता लगा कि बदनाम होगा और परिवार की राजनीति पर भी नुकसान होगा, तो इसने अपने परिवार को बचाने के लिए सुसाइड किया।”

महिला पुलिस अफसरों के शोषण के आरोप

सुसाइड नोट में संदीप ने आरोप लगाया कि “महिला पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर के नाम पर परेशान किया गया। कुछ मामलों में यौन शोषण तक हुआ। नागरिकों और व्यापारियों से भी मोटी रिश्वत ली गई।IPS पूरन कुमार ने अपराध पर रोक लगाने की बजाय उसे बढ़ावा दिया।” संदीप ने नोट में लिखा, “पूरन कहते थे कि मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। घरवाली IAS है, साला MLA है और परिवार एससी आयोग में है।” संदीप ने लिखा कि इसी राजनीतिक और अफसरशाही ताकत के बल पर IPS पूरन कुमार ने खुलकर भ्रष्टाचार किया और कोई उन्हें रोक नहीं सका।

‘DGP ईमानदार आदमी, इसलिए हटाना चाहती है IAS लॉबी’

वीडियो में संदीप कहते हैं कि DGP शत्रुजीत कपूर बहुत ईमानदार आदमी हैं। संदीप ने डीजीपी की तारीफ करते हुए कहा कि “राज्य में कई IAS अफसर भ्रष्ट हैं, लेकिन बीजेपी सरकार में कुछ ईमानदार अधिकारी हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की कोशिश की। DGP साहब ईमानदार और निडर व्यक्ति हैं, इसलिए ये IAS लॉबी ये चाहती है कि ये डीजीपी चले जाएं और हम मलाई खाएं। ये देश का नाश कर रहे हैं। भगत सिंह इसलिए चले गए थे क्या? आज वो लोग जिंदा होते तो उन्हें शर्म आती कि ये जाति का जहर घोल रहे हैं। पूरन कुमार जैसे आदमियों के लिए लड़ गए? जातिगत रंग देने की कोशिश कर रहे हैं ये। एक व्यापारी आदमी को दबाया जा रहा है। उसकी सच्चाई को कोई सामने नहीं लाना चाह रहा। ये उसका संस्कार रोककर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। इसने गलत कर रखा है, फल मिलेगा इन्हें। इसी बात के साथ अलविदा दोस्तों!

IPS खुदकुशी केस की जांच प्रभावित होने के आसार

बता दें कि रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में तत्कालीन महानिरीक्षक के पद पर तैनात IPS अफसर पूरन कुमार ने कथित तौर पर तब खुद को गोली मार ली थी, जब उनकी पत्नी IAS अधिकारी अमनीत पूरन कुमार जापान की आधिकारिक यात्रा पर गई हुई थीं। कुमार ने एक सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारनिया सहित आठ वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नाम लिए थे और उन पर उत्पीड़न, जाति-आधारित भेदभाव और पेशेवर अलगाव का आरोप लगाया था। अब ASI द्वारा लगाए गए नए आरोपों से कुमार की मौत के मामले की चल रही जांच और जटिल होने के आसार बढ़ गए हैं।

IPS पूरन कुमार का आज होगा पोस्टमार्टम-अंतिम संस्कार

IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में तमाम विवाद के बाद आखिरकार पोस्टमार्टम को लेकर उनके परिवार ने सहमती दे दी है। बुधवार को शाम को करीब 4 बजे IPS पूरन कुमार का अंतिम संस्कार हो सकता है। IPS पूरन कुमार की मौत को जहां ‘उत्पीड़न का परिणाम’ बताया जा रहा था, वहीं ASI संदीप कुमार के ‘आहूति’ वाले वीडियो ने अब इस मामले को दो विरोधी दावों के बीच फंसा दिया है। एक ओर जातिगत उत्पीड़न का आरोप है, तो दूसरी ओर व्यापक भ्रष्टाचार का पर्दाफाश! पुलिस ने दोनों सुसाइड नोटस और वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos