Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 22, 2025

15 लाख में सौदा कर थानेदारनी बनी थी मोनिका जाट, SP को लिखी अर्जी से  खुली पोल

Rajasthan SI Recruitment Exams-2021 मामले में SOG ने Probationary महिला सब इंस्पेक्टर Monika Jat को पुलिस लाइन झुंझुनूं से गिरफ्तार कर लिया है। Probationar Lady SI Monika Jat नें भर्ती परीक्षा के हिन्दी विषय में 200 में से 184 अंक प्राप्त किए थे। Monika Jat उर्फ़ मोनिका खेदड़ को राजस्‍थान पुलिस की खाकी वर्दी मिल गई। कंधे पर दो स्‍टार व माथे पर अशोक स्तंभ सज गया। झुंझुनूं जिले में अभी ट्रेनिंग चल रही थी और कुछ समय बाद फील्‍ड पोस्टिंग मिलने वाली थी। इस बीच राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने Monika को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो कई चौंकाने वाले राज सामने आए ।

SI ट्रेनी नाम तक नहीं लिख पाई

Rajsthan SI Paper Leak: राजस्थान में साल 2021 में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती में गड़बड़ से हुई नियुक्तियों पर अब तक गिरफ्तार चल रही है। 2021 में भर्ती हुए सभी सब इंस्पेक्टर SOG के रडार पर हैं। ट्रेनिंग के बाद कोर्ट के आदेश के बाद सभी ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को पुलिस लाइन में रखा गया है। वहीं पुलिस लाइन झुंझुनूं में महिला सब इंस्पेक्टर Monika Jat तब गिरफ्तार की गई जब उसने अपना पदनाम ग़लत लिख दिया। जब इसकी जांच हुई तो SOG ने महिला सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया और मामले में होश उड़ा देने वाले ख़ुलासे किए।
Sub-Inspector Recruitment Exam-2021 में Probationary Lady AI Monika Jat ने हिन्दी विषय में 200 में से 184 अंक प्राप्त किए थे और 34वीं रैंक हासिल की थी। इसके बावजूद जब पुलिस लाइन झुंझुनूं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र लिख कर दिया तो उसमें अपना पदनाम तक सही नहीं लिख पाई। SOG ने Monika Jat से इस बारे में जब सवाल-जवाब करना शुरू किया तब जाकर खुलासा हुआ कि Monika Jat ने ब्लूटूथ डिवाइस से नकल की थी और इसके लिए नकल गिरोह के मुखिया पौरव कालेर को 15 लाख रुपए दिए थे। Monika का एसआई भर्ती परीक्षा का सेंटर अजमेर आया था और उसने 15 सितंबर 2021 को परीक्षा दी थी। पौरव कालेर ने ब्लूटूथ से उप निरीक्षक पुलिस की लिखित परीक्षा की दोनों पारियों में पेपर के जवाब पढ़वाए थे, इसके चलते Monika ने हिन्दी विषय में 200 में से 184 अंक और सामान्य ज्ञान विषय में 200 में से 161 अंक प्राप्त किए थे। जब Monika इंटरव्यू में बैठी तो मात्र 15 अंक प्राप्त हुए, लेकिन लिखित परीक्षा में अच्छे अंक आने से 34वीं रैंक लगी और चयनित हो गई।

पौरव कालेर की गिरफ्तारी के बाद गायब थी Monika

SOG की मानें तो मोनिका ने भी स्वीकार किया है कि उसने पौरव कालेर को Recruitment Exam में नकल करवाने के लिए 15 लाख दिए थे। एसओजी द्वारा पौरव कालेर को गिरफ्तार करने पर मोनिका पकड़े जाने के डर से पुलिस अकादमी जयपुर से ट्रेनिंग के दौरान फरार हो गई थी। वह 5 जून 2024 से 2 जुलाई 2024 तक मेडिकल पर रही। इसके बाद कोई मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं दे पाई। मोनिका ने पुलिस लाइन झुंझुनूं में वापस आकर अपनी आमद करवाने के लिए 11 नवंबर 2024 को हिंदी में प्रार्थना पत्र लिखा था। इसमें मोनिका ने कुल 20 लाइनें लिखी हैं, जिसमें मोनिका ने निरीक्षक, प्रोबेशनर, डॉक्यूमेंट, झुंझुनूं सहित कुल 13 शब्द अशुद्ध लिखे। Monika ने प्रार्थना-पत्र में लिखा कि,”मैं मेडिकल लीव पर थी। खबरें छपने से मैं डर गई थी, इसलिए अकादमी नहीं गई।”
 पेपर लीक मामले में उलझी Sub Inspector Recruitment Exam-2021 को लेकर प्रदेश के लाखों युवाओं में फैसले का इंतजार है। चूंकि इस परीक्षा में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ था, पेपर लीक और डमी अभ्यर्थियों के जरिए सैंकड़ों युवाओं ने नौकरी हासिल कर ली थी। इस मामले की जांच करने वाली SOG ने भी व्यापक स्तर पर पेपर लीक होने की बात को कुबूल किया और इस परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश पुलिस मुख्यालय को भेजी थी। पुलिस मुख्यालय और मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने भी परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश की, लेकिन सरकार ने इस भर्ती परीक्षा को अभी तक रद्द नहीं किया है। हालांकि राज्य सरकार ने SI भर्ती 2021 में चयनित सभी ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों के आगामी प्रशिक्षण पर रोक लगा दी है।

Latest News

Popular Videos