भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को पाकिस्तान और उसके समर्थन से चलने वाले आतंकवादी नेटवर्क को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत की हाल की आतंक-विरोधी कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” तो सिर्फ एक ट्रेलर थी, और देश किसी भी भविष्य की चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।
आर्मी चीफ की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, दिल्ली रेड फोर्ट ब्लास्ट के बाद बढ़ा तनाव
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारत की हालिया आतंक-विरोधी कार्रवाई “ऑपरेशन सिंडूर”सिर्फ एक “प्रिव्यू” थी, और भविष्य में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने की पूरी तैयारी है। यह बयान दिल्ली के रेड फोर्ट के पास हुए कार ब्लास्ट के कुछ दिनों बाद आया है, जिसे सुरक्षा एजेंसियां गंभीर रूप से आतंकवादी घटना मानकर जांच कर रही हैं। द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि भारत आतंकवाद समर्थकों और उनके राज्य-पक्षदाताओं को अलग नहीं मानेगा।
सेना प्रमुख की आतंकियों को चेतावनी
सोमवार को चाणक्य डिफेंस डायलॉग के उद्घाटन के मौके पर जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान और वहां से काम कर रही आतंकवादी इकाइयों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंडूर सिर्फ एक ट्रेलर था, जो 88 घंटे में समाप्त हुआ। हम भविष्य की किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं। अगर पाकिस्तान हमें मौका देगा, तो उसे पड़ोसी राष्ट्र के तौर पर जिम्मेदारी से व्यवहार करना सिखाएंगे।” यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास कार धमाका हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई और राजधानी हाई अलर्ट पर है।
क्या कहा सेना प्रमुख ने?
चाणक्य डिफेंस संवाद कार्यक्रम के दौरान जनरल द्विवेदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ शुरुआत थी, भारत हर स्थिति से निपटने की क्षमता रखता है। पाकिस्तान को समझना होगा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते।” उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत आतंकवादियों और उन्हें समर्थन देने वाले देशों में फर्क नहीं करेगा।
सेना की रणनीतिक तैयारी
जनरल द्विवेदी ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंडूर से हमें कई महत्वपूर्ण सबक मिले हैं, जैसे कि फोर्सेज़ के बीच बेहतर एकीकरण, लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन की मजबूती, और कमांड लेवल पर तेज़ निर्णय लेने की जरूरत। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में युद्ध लंबा चले तो भारत को सालों तक लड़ने की क्षमता होनी चाहिए और उसकी फौज तैयार है।
नई नॉर्मल: “निरोधक क्षमता”
द्विवेदी ने “डिटरेंस” (निरोधक क्षमता) का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह तभी कारगर होती है जब राजनीतिक इरादा, सैन्य शक्ति और संसाधन सभी हों, और फिलहाल भारत इन तीनों में सक्षम है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि आतंकवाद के प्रायोजकों के साथ भारत और बातचीत तभी करेगा जब वे शांतिपूर्ण प्रक्रिया अपनाने के लिए तैयार हों। अन्यथा, “हम आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों को समान रूप से देखेंगे।”
PM मोदी का बयान
दिल्ली के लाल क़िले के पास हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी घायलों से मिले। उसके बाद उन्होंने आतंकवादियों को खुली चुनौती देते हुए कहा, “मैं भारी मन से यह बात कह रहा हूं। निर्दोष लोगों की मौत हुई है। ऐसा अपराध मानवता के खिलाफ है। जो भी इस साजिश में शामिल है, चाहे देश के भीतर हो या बाहर, बख्शा नहीं जाएगा। पूरे देश की एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं, हर दोषी की पहचान होगी।”दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि आतंकी घटना के जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। पीएम ने साफ कहा, “साजिश जहां से भी हो, जैसे भी हो, दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। आतंकवाद के प्रति हमारी नीति बिल्कुल स्पष्ट है- शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance).”
दिल्ली रेड फोर्ट के पास धमाका
10 नवंबर की शाम, रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है और इसे आतंकी घटना माना जा रहा है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
ऑपरेशन सिंदूर क्या था?
हाल ही में भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ एक तेज़ और सफल अभियान चलाया था, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। यह अभियान 88 घंटे में पूरा हुआ। रेड फोर्ट धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियाँ पहले से ज्यादा सतर्क हैं। सेना प्रमुख का यह बयान पाकिस्तान को सीधे संदेश माना जा रहा है। यह संकेत भी है कि भारत सीमापार आतंकवाद पर अब और सख्त रुख अपनाएगा।
स्थिति गंभीर, पर भारत पूरी तरह तैयार
सेना प्रमुख का बयान और दिल्ली धमाका, दोनों घटनाएं बता रही हैं कि देश की सुरक्षा स्थिति गंभीर है पर भारत पूरी तरह तैयार है। संदेश साफ है, “अगर पाकिस्तान ने फिर गलती की, तो जवाब पहले से भी ज्यादा कड़ा होगा।”
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

