app-store-logo
play-store-logo
October 2, 2025

31 साल की उम्र में अरबपति बने अरविंद श्रीनिवास, Perplexity AI के CEO

The CSR Journal Magazine
टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारत के युवा तेज़ी से पहचान बना रहे हैं, और इसी कड़ी में अरविंद श्रीनिवास का नाम सबसे ऊपर आ गया है। अमेरिका स्थित AI स्टार्टअप Perplexity AI के सीईओ और सह-संस्थापक श्रीनिवास को हाल ही में M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में भारत के सबसे युवा अरबपति के रूप में नामित किया गया है। मात्र 31 वर्ष की उम्र में उन्होंने ₹21,190 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है, जिससे वे देश और दुनिया के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं।

Perplexity AI: आधुनिक AI सर्च इंजन

Perplexity AI की स्थापना अगस्त 2022 में अरविंद श्रीनिवास ने अपने सहयोगियों डेनिस यारात्स, एंडी कोन्विन्स्की और जॉनी हो के साथ की थी। यह एक AI-संचालित चैट-आधारित सर्च इंजन है, जो उपयोगकर्ताओं को तेज़, सटीक और विश्वसनीय जानकारी देता है। यह GPT-3 जैसे भाषा मॉडल्स का उपयोग करता है और इसे पारंपरिक सर्च इंजनों का आधुनिक और संवादात्मक विकल्प माना जाता है। लॉन्च के दो साल के भीतर ही इस प्लेटफॉर्म ने दुनियाभर में 2.2 करोड़ सक्रिय यूज़र्स का आंकड़ा पार कर लिया है।

शिक्षा: IIT से बर्कले तक का सफर

7 जून 1994 को चेन्नई, तमिलनाडु में जन्मे अरविंद ने विज्ञान में बचपन से ही गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने IIT मद्रास से बी.टेक और एम.टेक की डिग्री प्राप्त की और वहाँ पर रीइन्फोर्समेंट लर्निंग जैसे तकनीकी विषयों को पढ़ाया भी। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के प्रतिष्ठित University of California, Berkeley से कंप्यूटर साइंस में PhD की डिग्री पूरी की।

शोध कार्य और तकनीकी अनुभव

श्रीनिवास का करियर शोध और तकनीकी प्रयोगों से भरा रहा है। अपने शैक्षणिक समय में ही उन्होंने OpenAI, DeepMind (लंदन) और Google जैसी शीर्ष कंपनियों में काम किया। Google में उन्होंने HaloNet और ResNet-RS जैसे विज़न मॉडल्स पर काम किया, जबकि OpenAI में वे DALL·E 2 जैसे जनरेटिव AI प्रोजेक्ट्स में शामिल रहे। उनके शोध क्षेत्रों में कंप्यूटर विज़न, वीडियो जनरेशन, ट्रांसफॉर्मर मॉडल्स और कॉन्ट्रास्टिव लर्निंग जैसे उन्नत विषय शामिल हैं।

भारत में Perplexity का विस्तार

आज Perplexity के सबसे अधिक उपयोगकर्ता भारत में हैं। इस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए श्रीनिवास अब भारत को अपने रणनीतिक विस्तार का केंद्र बना रहे हैं। वे जल्द ही बेंगलुरु या हैदराबाद में एक इंजीनियरिंग सेंटर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही वे एक “Perplexity फंड” भी शुरू करना चाहते हैं, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रैवल और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में निवेश किया जाएगा।

AI स्टार्टअप्स में निवेशक की भूमिका

अरविंद सिर्फ एक उद्यमी नहीं, बल्कि एक सक्रिय एंजेल इन्वेस्टर भी हैं। 2023 से वे ElevenLabs (टेक्स्ट-टू-स्पीच) और Suno (टेक्स्ट-टू-म्यूजिक) जैसे उभरते AI स्टार्टअप्स में निवेश कर चुके हैं। इससे उनका योगदान सिर्फ अपने स्टार्टअप तक सीमित नहीं, बल्कि पूरी AI इंडस्ट्री को गति देने में हो रहा है।

अन्य युवा अरबपतियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर

अरविंद श्रीनिवास अब भारत के उन गिने-चुने युवाओं में शामिल हो गए हैं जिन्होंने कम उम्र में अरबपति बनने का मुकाम हासिल किया है। उनके साथ Zepto के कैवल्य वोहरा (22) और आदित पलिचा (23) भी इस सूची का हिस्सा हैं। हुरुन रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अब 358 अरबपति हैं, और हर सप्ताह एक नया अरबपति बन रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos