app-store-logo
play-store-logo
September 21, 2025

iPhone हैक कीजिए और जीतिए 16 करोड़ रुपए का इनाम

The CSR Journal Magazine
Apple ने अपना Security Bounty प्रोग्राम अपडेट कर दिया है। अब iPhone हैक करने वाले को मिलेंगे 2 मिलियन डॉलर (लगभग 16 रुपये करोड़) तक के इनाम, साथ में कई और कैटेगरी और रिवार्ड्स भी हैं।

iPhone Hack कीजिए और जीतिए 16 करोड़ तक का इनाम

क्या आप iPhone से प्यार करते हैं? क्या आपको कोडिंग और अपने iPhone को जेलब्रेक करके यूजर एक्सपीरियंस पर कंट्रोल करना पसंद है? Apple आपके लिए कुछ खास लेकर आया है। ये कोई और प्रतिबंधात्मक अपडेट नहीं है। Apple इस बार आपके हैकिंग स्किल्स से प्रभावित होने पर आपको Rs 16 करोड़ तक की राशि इनाम में दे रहा है। यदि आप कोडिंग और तकनीकी चुनौतियों में महारत रखते हैं और एक ऐसा मौका चाहते हैं जहां आप अपनी स्किल्स का इस्तेमाल कर सच में बड़ा इनाम जीत सकें तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। Apple हमेशा से अपने डिवाइस की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर रहा है। कंपनी ने ऐसा सुरक्षा तंत्र बनाया है जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन माना जाता है। इसी को और मजबूत करने और सुरक्षा में योगदान देने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए Apple ने 2022 में Apple Security Bounty Program शुरू किया।

Apple दे रहा मौक़ा iPhone में ख़ामी ढूंढने का

Apple Security Bounty प्रोग्राम के तहत, अगर कोई iPhone या Apple की अन्य सर्विसेज में गंभीर सुरक्षा खामी ढूंढता है तो उसे 5,000 डॉलर (करीब ₹4.38 लाख) से लेकर 2 मिलियन (करीब ₹17.5 करोड़) तक का इनाम मिल सकता है। Apple ने अपनी Security Bounty प्रोग्राम के तहत अब iPhone हैक करने पर 16 रुपये करोड़ ($2 million) तक का इनाम किया है। यह इनाम लॉकडाउन मोड की सुरक्षा को क्रैक करने वाले या Apple के हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर सिस्टम में गंभीर कमजोरियों की पहचान करने वालों को दिया जाएगा।

चैलेंज के ज़रिए iPhone की सुरक्षा जानने की कोशिश

यह सबसे हाई-स्टेक सुरक्षा चैलेंज है जिसमें Ethical हैकिंग और सुरक्षा रिसर्चरों को आमंत्रित किया गया है। इसके जरिए Apple यह सुनिश्चित करना चाहता है कि उसके iPhones अब भी दुनिया के सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन बने रहें। आइए अब डिटेल में समझते हैं इस प्रोग्राम में कौन-से प्रकार के हैक्स शामिल हैं, कितने इनाम तक दिए जा रहे हैं, और इस चुनौती में कैसे भाग लिया जा सकता है!

Apple Security Bounty की खास बातें

Apple ने अलग-अलग हैक प्रकारों के लिए अलग-अलग पुरस्कार तय किए हैं।
यदि कोई व्यक्ति डिवाइस में फिजिकल तौर पर सेंध लगाकर उसे हैक करता है, तो ₹2 करोड़ ($250K) तक मिल सकते हैं। यूजर-इंस्टॉल्ड ऐप के माध्यम से हमला (User-installed InApp Exploit) ₹1.2 करोड़ ($150K) तक का इनाम।
स्मार्ट नेटवर्क अटैक (Network Attack With User Interaction): ₹2 करोड़ ($250K) तक का इनाम।ज़ीरो-क्लिक नेटवर्क अटैक (Zero-Click Network Exploit Without User Interaction) ₹8 करोड़ ($1M) तक का इनाम।
प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट (PCC) में रिमोट अटैक ₹8 करोड़ ($1M) तक का इनाम।
प्रिविलेज नेटवर्क पोज़िशन से रिक्वेस्ट डेटा पर हमला करने पर $150,000 (₹1.31 करोड़) तक का इनाम है। लॉकडाउन मोड बायपास: इस सबसे बड़ी चुनौती के लिए निश्चित इनाम ₹16 करोड़ ($2M) है।

Apple के हैक चैलेंज में इन बातों का रखें ध्यान

Apple Security Bounty प्रोग्राम में Apple के कई उत्पाद (iPhone, Mac, Watch और अन्य) और सार्वजनिक सेवाएं शामिल हैं, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण चीजें बाहर रखी गई हैं। Apple Pay, Apple के गैर-सार्वजनिक आंतरिक सिस्टम, या फ़िशिंग और सोशल इंजीनियरिंग जैसी तकनीकों पर शोध करने वाले बाउंटी के लिए योग्‍य नहीं हैं। इसके अलावा, प्रोग्राम का दायरा केवल Apple के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर तक सीमित है, जिसका मतलब है कि तीसरे पक्ष की सेवाओं में पाए गए कमजोरियों को कवर नहीं किया जाता है। प्रतिभागियों को किसी भी कमजोर कोड या एक्सप्लॉयट का खुलासा केवल Apple को ही करना होगा, बग को सार्वजनिक करना निषेध है।
Apple का ये बाउंटी प्रोग्राम न सिर्फ दुनिया के सबसे बड़े इनामों में से एक है बल्कि यह साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के लिए अपनी स्किल दिखाने का सुनहरा मौका भी है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos