लीक वीडियो में सामने आया iPhone 18 Pro का नया लुक, अंडर-डिस्प्ले Face ID, एडवांस कैमरा और ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस के संकेत ! Foldable iPhone की चर्चा ने भी पकड़ा ज़ोर!
iPhone 18 Pro के लीक वीडियो ने Apple फैंस में बढ़ाया उत्साह!
एप्पल के फैंस के बीच iPhone 18 Pro को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। मशहूर टेक टिप्स्टर जॉन प्रॉसर (Front Page Tech) द्वारा शेयर किए गए एक नए लीक वीडियो में iPhone 18 Pro के डिजाइन और फीचर्स से जुड़े कई बड़े खुलासे किए गए हैं। अगर यह लीक सही साबित होती है, तो iPhone 18 Pro एप्पल के इतिहास में सबसे बड़े डिजाइन बदलावों में से एक हो सकता है। लीक के मुताबिक, Apple अब तक इस्तेमाल हो रहे पिल-शेप कटआउट को छोटा कर सकता है। दावा किया जा रहा है कि Face ID के कुछ सेंसर डिस्प्ले के नीचे शिफ्ट किए जा सकते हैं। इसके बाद सामने सिर्फ एक पंच-होल कैमरा बच सकता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सेल्फी कैमरा अब सेंटर की बजाय स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में हो सकता है। हालांकि, Dynamic Island पूरी तरह खत्म नहीं होगा। लीक के अनुसार, यह फीचर बना रहेगा, लेकिन कैमरे के साथ टॉप-लेफ्ट साइड में शिफ्ट हो सकता है। इसका मकसद स्क्रीन पर कम जगह घेरना और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना बताया जा रहा है।
new iPhone 18 leaks are out and it’s so funny how they going back to 2018
they added a punch hole in the left top corner of the screen after rejecting it for so many years
allegedly, some Face ID components could be moved under the display
and knowing Apple, under-display… pic.twitter.com/ZxiJqfEQkk
— linie (@linie_oo) January 18, 2026

