app-store-logo
play-store-logo
January 19, 2026

iPhone 18 Pro Leak: बड़े डिजाइन बदलाव, कैमरा तकनीक और A20 Pro चिप की ख़बरों ने मचाई हलचल!

The CSR Journal Magazine

 

लीक वीडियो में सामने आया iPhone 18 Pro का नया लुक, अंडर-डिस्प्ले Face ID, एडवांस कैमरा और ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस के संकेत ! Foldable iPhone की चर्चा ने भी पकड़ा ज़ोर!

iPhone 18 Pro के लीक वीडियो ने Apple फैंस में बढ़ाया उत्साह!

एप्पल के फैंस के बीच iPhone 18 Pro को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। मशहूर टेक टिप्स्टर जॉन प्रॉसर (Front Page Tech) द्वारा शेयर किए गए एक नए लीक वीडियो में iPhone 18 Pro के डिजाइन और फीचर्स से जुड़े कई बड़े खुलासे किए गए हैं। अगर यह लीक सही साबित होती है, तो iPhone 18 Pro एप्पल के इतिहास में सबसे बड़े डिजाइन बदलावों में से एक हो सकता है। लीक के मुताबिक, Apple अब तक इस्तेमाल हो रहे पिल-शेप कटआउट को छोटा कर सकता है। दावा किया जा रहा है कि Face ID के कुछ सेंसर डिस्प्ले के नीचे शिफ्ट किए जा सकते हैं। इसके बाद सामने सिर्फ एक पंच-होल कैमरा बच सकता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सेल्फी कैमरा अब सेंटर की बजाय स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में हो सकता है। हालांकि, Dynamic Island पूरी तरह खत्म नहीं होगा। लीक के अनुसार, यह फीचर बना रहेगा, लेकिन कैमरे के साथ टॉप-लेफ्ट साइड में शिफ्ट हो सकता है। इसका मकसद स्क्रीन पर कम जगह घेरना और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना बताया जा रहा है।

रियर कैमरा में नई तकनीक

iPhone 18 Pro के कैमरा सिस्टम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। लीक में कहा गया है कि एप्पल मेन कैमरा के लिए वैरिएबल अपर्चर सिस्टम की टेस्टिंग कर रहा है। इससे कैमरा खुद रोशनी को कंट्रोल कर पाएगा, जिससे पोर्ट्रेट फोटो ज्यादा नेचुरल दिखेंगी और लो-लाइट फोटोग्राफी बेहतर हो सकती है। हालांकि, शुरुआत में यह फीचर सिर्फ iPhone 18 Pro Max तक सीमित रह सकता है।

फिजिकल बटन में बदलाव, Apple का खुद का C2 मोडेम

वीडियो में यह भी संकेत मिले हैं कि एप्पल मौजूदा कैपेसिटिव कैमरा बटन को हटाकर एक नया प्रेशर-बेस्ड बटन दे सकता है। इससे फोटो और वीडियो लेते समय यूजर्स को बेहतर और भरोसेमंद फीडबैक मिल सकता है। एक और अहम बदलाव के तौर पर एप्पल अपने खुद के C2 मोडेम को शामिल कर सकता है। इससे  कंपनी की थर्ड-पार्टी सप्लायर्स पर निर्भरता कम होगी और नेटवर्क परफॉर्मेंस बेहतर हो सकती है।

A20 Pro चिप से पावरफुल परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के मामले में भी iPhone 18 Pro बड़ी छलांग लगा सकता है। लीक के मुताबिक, iPhone 18 Pro और Pro Max दोनों में नई A20 Pro चिप दी जा सकती है, जो TSMC की 2nm तकनीक पर बनी होगी। इसके साथ ही RAM को सीधे CPU, GPU और Neural Engine के साथ एक ही वेफर पर जोड़े जाने की बात कही जा रही है। इससे फोन ज्यादा तेज, ज्यादा पावर-एफिशिएंट और बेहतर हीट मैनेजमेंट वाला हो सकता है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, परफॉर्मेंस में करीब 15 फीसदी और पावर एफिशिएंसी में 30  फीसदी तक सुधार हो सकता है।

बैटरी, साइज और रंग

iPhone 18 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले बना रह सकता है, जबकि Pro Max वेरिएंट में करीब 5,100mAh की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है। रंगों के मामले में भी एप्पल कुछ नए प्रयोग कर सकता है। लीक में बर्गंडी, ब्राउन और पर्पल जैसे नए कलर ऑप्शन की चर्चा है। फिलहाल यह सारी जानकारी शुरुआती लीक पर  आधारित है। एप्पल अपने फाइनल प्रोडक्ट में बदलाव कर सकता है। लेकिन अगर ये लीक सही साबित होती हैं, तो iPhone 18 Pro डिजाइन और टेक्नोलॉजी दोनों के मामले में एक नया अध्याय लिख सकता है।

Apple Fold iPhone चर्चा में!

Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं और हाल के लीक व रिपोर्ट्स ने इन अटकलों को और तेज कर दिया है। कहा जा रहा है कि Apple अपने पहले फोल्ड होने वाले iPhone पर गंभीरता से काम कर रहा है, जिसे अनौपचारिक रूप से iPhone Fold कहा जा रहा है। यह फोन किताब की तरह खुलने वाला (बुक-स्टाइल फोल्डेबल) हो सकता है, जिसमें अंदर बड़ी डिस्प्ले और बाहर एक छोटी स्क्रीन मिलेगी। Apple खास तौर पर स्क्रीन की क्रीज़ (मोड़ का निशान) कम करने और मजबूत हिंग डिजाइन पर फोकस कर रहा है, ताकि यह फोन प्रीमियम और टिकाऊ महसूस हो।

Apple Fold iPhone से स्मार्टफोन बाज़ार में होगा बड़ा बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोल्डेबल iPhone का लॉन्च 2026 के अंत या 2027 तक हो सकता है, हालांकि Apple की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस डिवाइस में Touch ID, एडवांस कैमरा सिस्टम, शक्तिशाली प्रोसेसर और प्रीमियम मटीरियल का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। कीमत भी काफी ज्यादा, यानी अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में रहने की उम्मीद है। अगर यह फोन लॉन्च होता है, तो यह Apple के लिए स्मार्टफोन बाजार में एक नया और बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos