Apple आज अपना Awe Dropping लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाला है, जिसमें iPhone 17 सीरीज के साथ लेटेस्ट Apple Watch, अपडेटेड AirPods और अन्य एक्सेसरीज पेश की जाएंगी।
Apple का सालाना मेगा लॉन्च इवेंट आज होगा लाइव
Apple आज अपना Awe Dropping लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाला है, जिसमें iPhone 17 सीरीज के साथ लेटेस्ट Apple Watch, अपडेटेड AirPods और अन्य एक्सेसरीज पेश की जाएंगी। टेक दिग्गज इस साल बेस iPhone 17 के साथ iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और बिलकुल नया सबसे स्लिम आईफोन iPhone 17 Air लेकर आने वाला है। iPhone 17 Air को लेकर की लीक्स और रेंडर्स आदि सामने आ चुके हैं। उनमें दावा किया है कि यह अल्ट्रा थिन बॉडी थीम वाला स्मार्ट फ़ोन होगा। इसमें स्लिम बॉडी होने के साथ बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा
कब और कहां देखें iPhone 17 लॉन्च
Apple का Awe Dropping थीम वाला लॉन्च इवेंट Apple Park के स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित होगा। इस इवेंट से कंपनी आगामी आईफोन से लेकर कई डिवाइसेज को पेश करेगी और Apple के प्रोडक्ट रोडमैप की जानकारी प्रदान करेगी। लॉन्च इवेंट की लाइवस्ट्रीम भारतीय समयनुसार आज रात 10:30 बजे शुरू होगी। इच्छुक यूजर्स Apple की ऑफिशियल Website के जरिए या Apple YouTube चैनल के जरिए लाइव देख सकते हैं।
iPhone 17 Series की अनुमानित कीमत
iPhone 17 की शुरुआती कीमत 799 (लगभग 70,337 रुपये) और iPhone 17 Air की कीमत USD 899-USD 949 (करीब 79,141- 83,551 रुपये) से शुरू होगी। जबकि iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत USD 1,099 (लगभग 96,747 रुपये) होगी। वहीं iPhone 17 Pro Max की कीमत USD 1,199 (करीबन 1,05,550 रुपये) से शुरू होगी। iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने के बाद प्री-ऑर्डर के लिए 12 सितंबर से उपलब्ध होगी। Apple अपग्रेड प्रोग्राम के यूजर्स प्री-ऑर्डर विंडो से पहले के दिनों में अपने अपग्रेड को प्री-अप्रूव कर सकेंगे।
iPhone 17 Series Specifications
Apple आज iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ नया सबसे स्लिम iPhone 17 Air लॉन्च करने वाला है। iPhone 17 Air की मोटाई लगभग 5.5 मिमी होगी, जिससे यह अब तक का सबसे स्लिम आईफोन बनेगा। 17 Air में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इसमें प्रोमोशन सपोर्ट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट को लैस किया जाएगा। iPhone 17 Air में कंपनी का अपना मॉडेम Apple C1 होगा। iPhone 17 और iPhone 17 Air में कंपनी A19 प्रोसेसर दे सकती है। जबकि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में A19 प्रो चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। वहीं अन्य लीक के अनुसार, iPhone 17 में सिर्फ 3,692mAh की बैटरी आ सकती है। iPhone 17 Air के सिम स्लॉट वेरिएंट में 3,036mAh बैटरी और eSIM वेरिएंट में 3,149mAh की बैटरी मिल सकती है। जबकि iPhone 17 Pro में 3,988mAh और 4,252mAh बैटरी का ऑप्शन आ सकता है। वहीं iPhone 17 Pro Max में अलग-अलग वर्जन के आधार पर 4,823mAh की बैटरी या 5,088mAh की बैटरी आ सकती है।
Apple Watch Series 11 और Ultra 3 भी आएगा सामने
आज Apple Watch Series 11 को भी अनवील किया जाएगा, इसमें डिजाइन में बहुत बड़ा बदलाव नहीं मिलेगा, लेकिन परफोर्मेंस को और बेहतर किया जा सकता है। इसमें S सीरीज का फास्ट चिप और 5G मॉडम मिलेगा। Apple न्यू आज Apple Watch Ultra 3 को भी लॉन्च करेगा। इसमें बड़ा डिस्प्ले और स्लिम बेजेल मिलेगा। कंपनी न्यू S11 चिपसेट, स्मार्टवॉच सेटेलाइट कनेक्टिविटी SOS फीचर देगी।
आज एक एंट्री लेवल स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसका नाम Apple Watch SE 3 होगा। इसमें बड़ा डिस्प्ले और बेहतर परफोर्मेंस का ध्यान रखा जाएगा।
नए आईफोन और नई स्मार्टवॉच के अलावा थर्ड जेनरेशन AirPods Pro को भी उतारे जाने की उम्मीद है। कंपनी ने तीन साल पहले सेकेंड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था, इस बार थर्ड जेनरेशन मॉडल के फीचर्स को अपग्रेड किया जा सकता है।
Steve Jobs के बाद दिखी इनोवेशंस की कमी
बीते कुछ सालों में Apple के प्रोडक्ट्स में ज्यादा इनोवेशन नहीं दिखा है। इस बार भी कयास लगाए जा रहे हैं कि Apple छोटे-मोटे बदलावों के साथ ही इस सीरीज को पेश करने वाली है। कई लोग मानते हैं कि 2011 में कंपनी के फाउंडर Steve Jobs के निधन के बाद Apple ने कोई बड़ा इनोवेशन नहीं किया है। दूसरी तरफ, सैमसंग जैसी कंपनियां फोल्डेबल फोन्स, AI और नए हार्डवेयर के साथ तेजी से आगे बढ़ रही हैं। बीते कुछ सालों में Apple इनोवेशन में पीछे रहा है। स्टीव जॉब्स के जाने के बाद टिम कुक की लीडरशिप में एपल ने Airpods (2016) और विजन प्रो (2023) जैसे प्रोडक्ट पेश किए, लेकिन कई लोग मानते हैं कि ये प्रोडक्ट्स जॉब्स के दौर की तरह रिवोल्यूशनरी नहीं हैं।
Steve Jobs का इनोवेटिव दौर
Apple के फाउंडर Steve Jobs का कहना था, ‘ऐसी चीजें बनाओ, जो लोग नहीं जानते कि उन्हें चाहिए।’ उनकी इसी थॉट प्रोसेस के कारण एपल ने रिवोल्यूशनरी प्रोडक्ट बनाए। 2001 में iPod पेश किया जिसने म्यूजिक इंडस्ट्री को डिजिटल कर दिया। 2007 में टचस्क्रीन फोन पेश किया जिसने स्मार्टफोन की परिभाषा बदल दी। 2010 में iPad पेश किया गया जिसने टैबलेट मार्केट को जन्म दिया। ये सभी ऐसे इनोवेशन्स थे जिसने टेक की दुनिया को कई बार नया शेप दिया। इन प्रोडक्ट्स ने लोगों के जीने का तरीका भी बदला।
Jobs के बाद का Apple (2011-2025)
टिम कुक ने 2011 में CEO की कमान संभाली। उनके नेतृत्व में Apple की वैल्यूएशन 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंची और कंपनी ने भारत जैसे मार्केट्स में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाई। नए प्रोडक्ट्स जैसे Apple Watch (2014), Airpods(2016) और एपल विजन (2023) आए, लेकिन ये प्रोडक्ट्स जॉब्स के दौर की तरह रिवोल्यूशनरी नहीं बन पाए। iPhone और Mcbook अब छोटे-छोटे अपडेट्स के साथ आते हैं, जैसे बेहतर कैमरा या चिप। एपल का फोकस अब प्रोडक्ट्स को रिफाइन करने और सर्विसेज बढ़ाने पर है।
जब Apple ने किया मार्केट पर क़ब्ज़ा
Apple is expected to introduce new iPhones on Tuesday, here’s a throwback to the first iPhone introduction and one of the best product unveiling in history. #AppleEvent #SteveJobs pic.twitter.com/0APE1T9QcS
— Yusuf Habu (@yusuf_habu) September 9, 2019
2007 में जब Apple ने पहला iPhone लॉन्च किया, तो इसने मोबाइल फोन इंडस्ट्री में क्रांति ला दी। रातोंरात नोकिया और ब्लैकबेरी जैसे बड़े ब्रांड्स को पीछे छोड़ते हुए एपल ने बाजार पर कब्जा जमा लिया, लेकिन बीते कुछ साल में चीजें बदल रही है।
सैमसंग जैसे ब्रांड डिजाइन से लेकर फीचर्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एपल से आगे निकल गए हैं। IDC की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने 2025 की दूसरी तिमाही में 19.7 फीसदी ग्लोबल मार्केट शेयर के साथ नंबर 1 पोजिशन बनाए रखी। एपल 15.7 प्रतिशत के साथ पर दूसरे नंबर पर रहा।सैमसंग फोल्डेबल फोन, स्टाइल इंटीग्रेशन (S पेन) और फास्ट चार्जिंग जैसे नए फीचर सबसे पहले लाया। 2019 में सैमसंग ने फोल्डेबल स्क्रीन्स वाले गैलेक्सी Z फोल्ड और Z फ्लिप लॉन्च किए थे। इसी वजह से उसकी फोल्डेबल मार्केट में लीड बनी हुई है। एपल का अभी तक कोई फोल्डेबल डिवाइस नहीं है। फोल्डेबल फोन सेगमेंट में सैमसंग का ग्लोबल मार्केट शेयर 35.4 प्रतिशत है।
अभी बाक़ी है उम्मीद
एपल अभी भले ही रिवोल्यूशनरी इनोवेशन में पीछे दिखे, लेकिन वो कई नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है, जो भारत और ग्लोबल मार्केट में उसकी पोजिशन को मजबूत कर सकते हैं।
फोल्डेबल फोन: एपल 2026 में फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकती है। ये iPhone 18 सीरीज का हिस्सा होगा। iPhone फोल्ड में सैमसंग के गैलेक्सी Z फोल्ड सीरीज जैसा बुक स्टाइल फोल्डिंग फॉर्मेट हो सकता है, जो एक कॉम्पैक्ट टैबलेट के साइज के डिस्प्ले में खुलेगा। इसमें 4 कैमरे, फेस ID की जगह टच ID और ई-सिम मिलने की उम्मीद है।
एपल इंटेलिजेंस: आज सबसे ज्यादा डिमांड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स की है और इसमें एपल फिलहाल काफी पीछे है। आने वाले दिनों में ये सर्विस बेहतर होने की उम्मीद है।
सस्ता विजन प्रो: इसकी शुरुआती कीमत भारत में करीब 2.88 लाख रुपए है। इसलिए एपल सस्ते विजन प्रो लाने की तैयारी कर रही है।
अगर Apple लंबे समय क्रांतिकारी इनोवेशन नहीं लाता, तो उसका मार्केट शेयर और ब्रांड वैल्यू कम हो सकती है। सैमसंग जैसे ब्रांड्स फोल्डेबल फोन्स और AI में आगे हैं। नोकिया और ब्लैकबेरी जैसे स्टेब्लिश ब्रांड्स तो इनोवेशन की कमी के कारण मार्केट से ही गायब हो गए थे। Apple का हाल नोकिया या ब्लैकबेरी जैसा होने की संभावना कम है, क्योंकि उसका इकोसिस्टम और फाइनेंशियल ताकत उसे बचाती है। लेकिन वो पिछड़ जरूर सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!