Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 22, 2025

संभल: यातायात पुलिस बूथ और चेक पोस्ट पर चला बुलडोजर

Sambhal News: संभल के चंदौसी चौराहा चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन का बुलडोजर यातायात पुलिस बूथ और चेक पोस्ट पर चला। बुलडोजर ने इन दोनों को ध्वस्त कर दिया। वहीं दर्जनों दुकानदारों ने भी लाल निशान के आधार पर अपनी दुकानों को तोड़ना शुरू किया। चंदौसी चौराहा चौड़ीकरण के लिए चल रही कार्रवाई को लेकर शहरभर में चर्चा का माहौल बना रहा।

Sambhal में चला बुलडोज़र

Sambhal News: प्रशासन ने चंदौसी चौराहा चौड़ीकरण के लिए दो दिन पहले अतिक्रमण को चिह्नित किया था। इसके लिए प्रशासनिक टीम ने दुकानों, बाइक एजेंसी शोरूम, भवन एवं परिसर पर लाल स्याही से निशान लगाए थे। इतना ही नहीं, हरेक पर टूटने वाले हिस्से को अंकों में अंकित भी किया। सोमवार और मंगलवार को बुलडोजर ने अतिक्रमण को तोड़ा,  तो देर रात फिर से चौराहे पर बुलडोजर पहुंचा। चौराहे के एक हिस्से में नशा मुक्ति केंद्र के बाहर चबूतरे को ध्वस्त किया गया।
चूंकि दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, ऐसे में बुधवार को सुबह से ही इसका असर भी दिखाई दिया। बाइक एजेंसी शोरूम की गली के बराबर में दुकानों के अगले हिस्से को तोड़ना शुरू कराया गया। वहीं अन्य दुकानदार भी अतिक्रमण को हटाने में जुटे रहे। दोपहर में प्रशासनिक अमला चौराहा पर पहुंचा। सीओ यातायात डॉ.प्रदीप कुमार, जेई विनियमित क्षेत्र और बिजली विभाग की टीम ने दौरा किया।

पुलिस पोस्ट व यातायात बूथ किया जमींदोज

Sambhal News: बुधवार दोपहर को यातायात पुलिस बूथ खाली कराया गया और फिर उस पर लगे मीटर को हटाया गया। कुछ ही देर में बूथ को ध्वस्त कर दिया गया। बूथ के बीच खड़े खंभे को रोकने के लिए हाइड्रा मशीन मंगवाई गई। इसके बाद इस बूथ को भी बुलडोजर ने धराशायी कर दिया। जो स्थान यातायात पुलिस के थे, उन्हें ही नहीं छोड़ा जा रहा तो फिर आम लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण कैसे बर्दाश्त हो सकता है। बहरहाल, चंदौसी चौराहा के चौड़ीकरण को लेकर अधिकारी भी चिलचिलाती धूप में पसीना बहा रहे हैं और कार्रवाई की पूरे शहर में चर्चा हो रही है। हरेक व्यक्ति यह जानने के लिए उत्सुक है कि कितना अतिक्रमण हटाया जाना है।

खुद तोड़ रहे अपनी दुकानों का अतिक्रमण

Sambhal News: बुलडोजर एक्शन के डर से दुकानदार अपनी दुकानों को खुद तोड़ रहे हैं। एक दर्जन दुकानों का सामान निकालकर दुकानों को खाली कर लिया गया है। वहीं चार दुकानों की छत का लिंटर उस जगह से कटवा दिया गया जहां तक दुकान तोड़ी जानी है। माना जा रहा है कि गुरुवार तक दुकानदारों ने खुद अपनी दुकानें नहीं तोड़ी तो फिर बुलडोजर से दुकानों को तोड़ा जायेगा।

Sambhal की सुनहरी मस्जिद ने ख़ुद हटाया अतिक्रमण

Sambhal में प्रशासन बीते करीब 5 माह से ‘अतिक्रमण हटाओ’ अभियान चला रहा है। प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर से मुनादी करवाई जा रही है कि जिन लोगों ने नाले-नालियों के ऊपर अपने दुकान-मकान बनाए हैं, वो खुद हटा लें, वरना नगर पालिका की टीम उसे हटाएगी। चंदौसी इलाके में अतिक्रमण की जद में सुनहरी मस्जिद भी आ गई थी जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए खुद ही मस्जिद का अनाधिकृत निर्माण वाला हिस्सा हटा दिया था।

संभल MP के घर के बाहर भी चला था बुलडोजर

इससे पहले Sambhal के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर भी बुलडोजर चलाया था। उनके घर की सीढ़ियां भी नाले के ऊपर बनाई गई थीं, जिन्हें तोड़ दिया गया था। इतना ही नहीं, संभल के जिस इलाके में 46 साल से बंद मंदिर मिला था, उसके पास बने मकान का छज्जा तो खुद मकान मालिक ने ही तुड़वा दिया था। उन्होंने छज्जे के द्वारा पूरी गली को ही ढंक लिया था और मंदिर के बाहर जगह ही नहीं बची थी। प्रशासन का नोटिस मिलने के बाद उन्होंने खुद ही अपना छज्जा तुड़वा दिया था।

Latest News

Popular Videos