Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 2, 2025

Anant Ambani Padyatra: जयकारे की गूंज, हनुमान चालीसा का पाठ करते 140 किमी लंबी पदयात्रा पर निकले अनंत अंबानी

Anant Ambani Padyatra: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इस दिनों द्वारकाधीश के दर्शन के लिए पदयात्रा कर रहे हैं। अनंत अंबानी ने 140 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत की है। आज इस पदयात्रा का पांचवां दिन है। उन्होंने तय किया है कि वे अपना जन्मदिन 9 अप्रैल को द्वारका में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन कर मनाएंगे। (Anant Ambani Latest News)

Anant Ambani Padyatra: कड़ी सुरक्षा के बीच पदयात्रा कर रहे अनंत अंबानी

कड़ी सुरक्षा के बीच अनंत अंबानी रात के समय पदयात्रा कर रहे हैं। अनंत अंबानी और पूरे अंबानी परिवार की भगवान द्वारकाधीश (Dwarkadhish Temple) के प्रति आस्था है और वे वहां समय समय पर दर्शन करने जाते रहते हैं। सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनंत भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो में अनंत हनुमान चालीसा का जाप करते भी नजर आ रहे हैं। Anant Ambani Vantara News

पदयात्रा के बारे में अनंत अंबानी ने कही ये बात

इस पदयात्रा के बारे में अनंत अंबानी ने कहा, “पदयात्रा जामनगर में हमारे घर से द्वारका तक है… यह पिछले 5 दिनों से चल रही है और हम अगले 2-4 दिनों में पहुंच जाएंगे… मेरी पैदल यात्रा जारी है। भगवान द्वारकाधीश हमें आशीर्वाद दें… मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि भगवान द्वारकाधीश में आस्था रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करें, वह काम बिना किसी बाधा के अवश्य पूरा होगा और जब भगवान मौजूद हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है।”

Latest News

Popular Videos