अयोध्या से लेकर दुबई तक, शानदार प्रॉपर्टी में निवेशक है अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Property) सिर्फ फिल्मों और विज्ञापनों से ही नहीं, बल्कि रियल एस्टेट में की गई निवेश (Real Estate Investment by Amitabh Bacchan) से भी खूब कमाई कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई के ओशिवारा में स्थित एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट 83 करोड़ रुपये में बेचा, जबकि उन्होंने इसे 2021 में केवल 31 करोड़ रुपये में खरीदा था। यानी कुछ ही सालों में उन्होंने इस डील से जबरदस्त मुनाफा कमाया। अब अगर उनकी संपत्तियों पर नजर डालें, तो उनके पास भारत से लेकर विदेशों तक कई बंगले और अपार्टमेंट्स हैं। चलिए जानते हैं कहां-कहां फैली है बिग बी की प्रॉपर्टी।
कहां-कहां फैली है बिग बी की प्रॉपर्टी, जानें पूरी लिस्ट
Big B: मुंबई के आलीशान बंगले
अमिताभ बच्चन की पहचान सिर्फ फिल्मों से नहीं, बल्कि उनके जुहू स्थित बंगले ‘जलसा’ से भी है। 10,125 स्क्वायर फीट में फैला यह दो मंजिला बंगला उनकी पहचान बन चुका है। इसकी कीमत करीब 100 से 120 करोड़ रुपये मानी जाती है। दिलचस्प बात यह है कि यह बंगला उन्हें फिल्म सत्ते पे सत्ता के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने गिफ्ट किया था।
‘जलसा’ के ठीक पास ही उनका दूसरा बंगला ‘जनक’ है, जिसे उन्होंने 2004 में करीब 50 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह बंगला उनका ऑफिस और वर्कप्लेस है।
इसके अलावा बच्चन परिवार का एक और बंगला ‘प्रतीक्षा’ भी है, जो उनके दिल के बेहद करीब रहा है। इसी घर में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी। 1976 में खरीदा गया यह बंगला अब उनकी बेटी श्वेता नंदा के नाम पर है।
एक और बंगला ‘वत्स’ भी उनकी लिस्ट में शामिल है, जिसे उन्होंने सिटीबैंक इंडिया को लीज पर दे रखा है।
बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan का रियल एस्टेट सफर
बंगलों के अलावा अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में कई फ्लैट्स भी हैं। उनका एक अपार्टमेंट मुलुंड में है, जिसे उन्होंने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर 24.95 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा जुहू में भी उनके पास करीब 40 करोड़ रुपये की कीमत वाले दो अपार्टमेंट्स हैं।
अयोध्या की शाही खरीद
बिग बी का लगाव राम नगरी अयोध्या से भी जुड़ा है। पिछले साल उन्होंने यहां 10,000 स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा, जिसकी कीमत करीब 14.5 करोड़ रुपये बताई जाती है।
देशभर में फैली Amitabh Bachchan Property
मुंबई और अयोध्या के अलावा बच्चन साहब की संपत्ति दिल्ली, गुरुग्राम, भोपाल और प्रयागराज में भी है। यह सभी जगह उनकी जड़ों और रिश्तों से जुड़ी हुई हैं।
विदेशों में भी Amitabh Bachchan की Property
बिग बी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी आलीशान प्रॉपर्टी के मालिक हैं। दुबई में उनका एक शानदार बंगला है और पेरिस में उनका अपार्टमेंट भी मौजूद है। अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी के सफर में फिल्मों से जितनी पहचान बनाई है, उतनी ही समझदारी उन्होंने रियल एस्टेट निवेश में भी दिखाई है। मुंबई से लेकर अयोध्या, दिल्ली से लेकर दुबई और पेरिस तक फैली उनकी प्रॉपर्टी लिस्ट यह बताती है कि वह सिर्फ बॉलीवुड के शहंशाह ही नहीं, बल्कि रियल एस्टेट के भी बादशाह हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Coastal India is bracing for impact as Severe Cyclonic Storm Montha intensified over the Bay of Bengal, rapidly approaching the coasts of Andhra Pradesh...