app-store-logo
play-store-logo
August 5, 2025

Amit Shah Longest Serving Home Minister: गृह मंत्री के रूप में अमित शाह का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, आडवाणी को पछाड़ा

The CSR Journal Magazine

2,258 दिनों तक गृह मंत्रालय संभालने वाले पहले केंद्रीय मंत्री बने अमित शाह

Amit Shah Longest Serving Home Minister: देश की राजनीति में एक नया इतिहास रचते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री पद पर बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 30 मई, 2019 को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में गृह मंत्री बने अमित शाह ने 4 अगस्त, 2025 को अपने 2,258 दिन पूरे किए। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का 2,256 दिनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

370 हटाने से शुरू हुई ऐतिहासिक यात्रा

अमित शाह का गृह मंत्री के रूप में पहला ऐतिहासिक कदम 5 अगस्त, 2019 को देखने को मिला, जब उन्होंने संसद में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया। यह कदम न केवल उनके राजनीतिक कौशल का परिचायक था, बल्कि यह भारत के संघीय ढांचे में एक बड़े बदलाव का प्रतीक भी बना। इसके बाद अमित शाह ने NIA, UAPA, नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) जैसे कई अहम और विवादास्पद मुद्दों पर कड़े कदम उठाए।

संसद में सटीक जवाब और विपक्ष पर तीखा प्रहार

अमित शाह की पहचान एक ऐसे मंत्री के रूप में बनी है जो संसद में न सिर्फ तथ्यों के साथ बोलते हैं, बल्कि विपक्ष के सवालों का सीधे और तीखे अंदाज में जवाब भी देते हैं। चाहे देश की आंतरिक सुरक्षा हो, नक्सलवाद का मसला हो या साइबर क्राइम और ड्रग्स के नेटवर्क पर कार्रवाई गृह मंत्रालय के तहत अमित शाह की नीतियों ने कई मोर्चों पर केंद्र को मजबूत किया है।

Amit Shah Longest Serving Home Minister: दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन?

गृह मंत्री के रूप में सबसे लंबे कार्यकाल की सूची में अब अमित शाह पहले नंबर पर हैं। उनसे पहले भाजपा के ही नेता लाल कृष्ण आडवाणी इस स्थान पर थे, जिन्होंने 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक, कुल 2,256 दिन तक गृह मंत्रालय संभाला था। तीसरे स्थान पर देश के पहले गृह मंत्रियों में से एक गोविंद बल्लभ पंत हैं, जिन्होंने 10 जनवरी 1955 से 7 मार्च 1961 तक 6 वर्ष और 56 दिन तक यह जिम्मेदारी निभाई।

NDAs बैठक में पीएम मोदी ने की सराहना

अमित शाह की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एनडीए की संसदीय बैठक में उनकी प्रशंसा की। संसद पुस्तकालय भवन में हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि गृह मंत्री के तौर पर अमित शाह ने कठिन से कठिन निर्णय लिए और उन्हें पूरी ताकत से लागू भी किया।

भविष्य की राजनीति में क्या भूमिका निभाएंगे शाह?

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि गृह मंत्री के रूप में अमित शाह की यह लंबी पारी उन्हें भविष्य में और भी बड़ी जिम्मेदारियों की ओर ले जा सकती है। पार्टी संगठन से लेकर शासन तक, अमित शाह ने जिस तरह से खुद को साबित किया है, वह भाजपा के भीतर उनकी स्थिति को और मजबूत करता है। अमित शाह अब केवल एक गृह मंत्री नहीं, बल्कि एक रिकॉर्डधारी मंत्री बन चुके हैं, जिनके फैसलों ने देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और संघीय ढांचे पर स्थायी छाप छोड़ी है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह और क्या नए इतिहास रचते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos