RMAF का F/A-18D हॉर्नेट जेट सुल्तान हाजी अहमद शाह एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हुआ, राहत कार्य जारी हैं। दुर्घटना की वजह स्पष्ट नहीं है। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने लड़ाकू विमान F-18 Fighter Jet के दुर्घटनाग्रस्त होने की गहन जांच का आदेश दिया है। मलेशियाई एयरफोर्स के विमान में उड़ान भरते ही आग लग गई। हादसे के वक्त फाइटर में दो पायलट सवार थे।
Made In America F-18 हादसे का शिकार
रॉयल मलेशियाई वायु सेना का F-18 लड़ाकू विमान शनिवार देर रात उड़ान भरते समय हादसे का शिकार हो गया। विमान ने रात 9.05 बजे मलेशियाई वायु सेना के Kuantan Airbase से उड़ान भरी थी। हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान के उड़ान भरते ही उसमें से चिंगारियां निकलती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद एक विस्फोट हुआ और भयंकर आग लग गई। मलेशिया एयर फोर्स ने एक घंटे बाद ही घटना की पुष्टि कर दी। रॉयल मलेशियन एयर फोर्स के पब्लिक रिलेशन डिवीजन ने बयान जारी करते हुए बताया कि हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। फिलहाल दुर्घटना की वजह स्पष्ट नहीं है और वायुसेना ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह या अपुष्ट जानकारी न फैलाएं। इस हादसे ने अमेरिका निर्मित फाइटर जेट को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
[English] 21/08/2025
“Hornet Down”
Breaking News. On 2105Hrs, August 21st, 2025. A Royal Malaysian Air Force F/A-18D involving with “air incident” at Sultan Haji Ahmad Shah Airport in Kuantan. The pilot and WSO status still unconfirmed.
Tagging- @thenewarea51 , @OnDisasters pic.twitter.com/djuC31aptP
— Elizabeth Vstx (@EVostox) August 21, 2025
मलेशिया पीएम ने दिया जांच का आदेश
अमेरिका निर्मित लड़ाकू विमान में एक पायलट और एक वेपन सिस्टम अफसर सवार थे। विमान क्रैश होने से पहले दोनों बाहर निकलने में कामयाब रहे। रिपोर्ट के मुताबिक पायलटों का नियंत्रण जैसे ही इससे छूटा उन्होंने तुरंत खुद को इजेक्ट कर लिया। हादसे में शामिल दोनों पायलट को गंभीर हालत में सेना की एम्बुलेंस से तेंगकु अम्पुआन अफजान हॉस्पिटल (HTAA) कुआंटन लाया गया है। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने लड़ाकू विमान F-18 के दुर्घटनाग्रस्त होने की गहन जांच का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों अफसरों की सुरक्षा की समीक्षा भी की है।
क्या है F-18 की खासियत
F/A-18D असल में अमेरिका के मशहूर F/A-18 हॉर्नेट लड़ाकू विमान का ही वेरिएंट है। इसे मैकडोनल डगलस कंपनी ने बनाया, जिसे अब बोइंग के नाम से जाना जाता है। इसका खास फीचर है कि यह दो सीट वाला मॉडल है, जिसमें आगे वाला पायलट उड़ान संभालता है और पीछे वाला हथियार व मिशन कंट्रोल से जुड़ी चीजें देखता है। यही वजह है कि यह रात में हमला करने, लंबी दूरी के स्ट्राइक ऑपरेशन और हर मौसम में उड़ान के लिए बेहद कारगर माना जाता है। यह जेट माक-1.8 तक की रफ्तार से उड़ सकता है और 50,000 फुट तक ऊंचाई पर ऑपरेशन करने में सक्षम है। इसमें उन्नत रडार और एयर-टू-एयर तथा एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल सिस्टम लगे होते हैं।
मलेशिया में F-18 हॉर्नेट विमान से जुड़ी घटनाएं
स्थानीय मीडिया के अनुसार, 1997 में सेवा में आने के बाद से दो सीटों वाले F-18 हॉर्नेट लड़ाकू विमान से जुड़ी यह पहली बड़ी दुर्घटना है। इसके पहले 2003 में कुचिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक हॉर्नेट विमान टायर फटने के बाद रनवे से फिसल गया था। दोनों चालक चल के सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए थे। इसके अलावा साल 2017 में मलेशियाई एयर फोर्स के हॉर्नेट विमान में लैंडिंग गियर में समस्या आ गई थी, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। साल 2019 में लैंगकॉवी अंतरराष्ट्रीय समुद्री और एयरोस्पेस प्रदर्शनी में उड़ान भरते समय हॉर्नेट विमान के टरबाइन में खराबी आ गई थी। पायलट एक ही इंजन के सहारे विमान को वापस हवाई क्षेत्र में लाने में कामयाब रहा था।
अमेरिका निर्मित लड़ाकू विमानों पर उठे सवाल
मलेशिया ने अपने वायुसेना बेड़े को मजबूत करने के लिए 1997-1999 के बीच अमेरिका से 8 F/A-18D हॉर्नेट जेट खरीदे थे। ये लड़ाकू विमान आज भी उसकी वायुसेना का अहम हिस्सा हैं। लेकिन यह घटना अमेरिका निर्मित लड़ाकू विमानों के लिए एक और झटका है, जिनमें पिछले कुछ महीने में मुश्किल का सामना करना पड़ा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 10 महीनों में दुनिया भर में अमेरिका निर्मित 7 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। इसके अलावा अमेरिका के अत्याधुनिक कहे जाने वाले F-35 लड़ाकू विमानों में बार-बार तकनीकी खराबी आ रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!